Honda ने लॉन्च की अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक,9.35 लाख रुपये है कीमत

होंडा मोटरसाइकिल ने मंगलवार को बयान में कहा कि सीबीआर 650आर की बुकिंग कंपनी के बिगविंग टॉपलाइन शोरूम के जरिये की जा सकती है. 

author-image
Radha Agrawal
New Update
2022 CBR650R

2022 CBR650R( Photo Credit : Still Image)

भारतीय बाजार में नई 2022 CBR650R मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है. नई बाइक भारत में CKD (कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन) रूट से आती है. इसके लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है. इस बाइक की कीमत 9,35,427 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है.मार्केट में होंडा ने अपनी प्रीमियम बाइक होंडा सीबीआर 650आर (Honda CBR 650R) का नया एडिशन मंगलवार को लॉन्च कर दिया है. खबर के मुताबिक, होंडा मोटरसाइकिल ने मंगलवार को बयान में कहा कि सीबीआर 650आर की बुकिंग कंपनी के बिगविंग टॉपलाइन शोरूम के जरिये की जा सकती है. 

Advertisment

2022 होंडा CBR650R के साथ नई ऑरेंज हाइलाइट्स दी गई हैं जो गनपाउडर ब्लैक मेटेलिक रंग में आई है. इसके अलावा बाइक के ग्रां प्री रैड कलर को नए स्पोर्टी ग्राफिक्स दिए गए हैं. वहीं इस बाइक में इंस्ट्रृमेंट क्लस्टर के लिए एलसीडी डिस्पले, ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम दिया गया है. कंपनी के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी अत्सुशी ओगाता ने कहा कि सीबीआर 650आर का पावरफुल इंजन ‘एड्रेनालाइन रश और आरआर मशीनों’ के स्पोर्टी परफॉर्मेंस को दर्शाता है. 

यह भी पढ़ें: आ रही है सबसे सस्ती और छोटे साइज़ की Electric कार, अब Nissan करेगी धमाल

नई 2022 Honda CBR650R BS6 अनुपालित 648.72cc, इनलाइन फोर-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, DOHC, 16-वाल्व, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन पर चलती है. इस मोटर को 12,000 RPM पर अधिकतम 85.8 hp की पावर और 8,500 RPM पर 57.5 Nm का पीक टॉर्क देने के लिए तैयार किया गया है.मोटरसाइकिल में ब्रेकिंग के लिए 310 mm डुअस डिस्क है. इसमें डुअल चैनल एबीएस के साथ पीछे की तरफ 240 मिमी डिस्क यूनिट मिलती है. नई 2022 Honda CBR650R को भारत में दो कलर शेड्स में पेश किया गया है.

Source : News Nation Bureau

honda bike launch honda best sport bike Honda sport bike price Honda CBR650R launched in India CBR650R 2022 Honda CBR650R 2022 Honda CBR 650R 2022 price in India Honda India Honda CBR
      
Advertisment