New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/09/hero-motocorp-20.jpg)
हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp)( Photo Credit : फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
मौजूदा समय में देश में हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की बाजार हिस्सेदारी 46 फीसदी के आस-पास है. कंपनी ने बाइक लवर्स के लिए एक से एक बेहतरीन बाइक और स्कूटर पेश किए हैं.
हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp)( Photo Credit : फाइल फोटो)
अगर आप हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की बाइक या स्कूटर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर सिर्फ और सिर्फ आपके लिए ही है. दरअसल, कंपनी अपनी बीएस 6 मॉडल की ऑनलाइन बुकिंग कर रही है. बता दें कि मौजूदा समय में देश में हीरो मोटोकॉर्प की बाजार हिस्सेदारी 46 फीसदी के आस-पास है. कंपनी ने बाइक लवर्स के लिए एक से एक बेहतरीन बाइक और स्कूटर पेश किए हैं. बता दें कि देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही अपने कारखानों में उत्पादन (Production) शुरू कर दिया था.
यह भी पढ़ें: SBI के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, सस्ते कर दिए होम, ऑटो और पर्सनल लोन
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पिछले हफ्ते कंपनी ने हरियाणा के गुरुग्राम एवं धारूहेड़ा और उत्तराखंड के हरिद्वार संयंत्र का परिचालन शुरू कर दिया था. साथ ही कंपनी के राजस्थान के नीमराणा स्थित ग्लोबल पार्ट्स सेंटर का परिचालन भी फिर आरंभ हो गया था. आज की इस रिपोर्ट में हम हीरो मोटोकॉर्प के बीएस6 मॉडल के बारे में चर्चा करेंगे. तो आइए देखते हैं कि बीएस6 मॉडल की एक्स शोरूम कीमत क्या है.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: MCX पर सोने-चांदी में आज बेहतरीन कमाई का मौका, देखें टॉप ट्रेडिंग कॉल्स
बाइक/स्कूटर | एक्स शोरूम कीमत |
Passion Pro BS6 | 65,520 रुपये |
Splendor iSmart BS6 | 65,300 रुपये |
Glamour BS6 | 69,750 रुपये |
Splendor+ BS6 | 58,510 रुपये |
HF Deluxe BS6 | 56,075 रुपये |
Super Splendor BS6 | 66,905 रुपये |
Destini 125 BS6 | 64,990 रुपये |
Maestro Edge 125 BS6 | 69,250 रुपये |
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Rate Today: तीन दिन में डेढ़ रुपये से ज्यादा महंगा हो गया पेट्रोल-डीजल, जानें आज के ताजा भाव
हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री 83 फीसदी गिरी
दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने बताया कि मई महीने में उसकी कुल बिक्री 82.71 प्रतिशत गिरकर 1,12,682 इकाइयों पर आ गयी. कंपनी ने एक बयान में बताया कि साल भर पहले यानी मई 2019 में उसने 6,52,028 वाहनों की बिक्री की थी. कंपनी ने कहा कि आलोच्य माह के दौरान मोटरसाइकिलों की बिक्री मई 2019 की 6,06,216 इकाइयों की तुलना में 82.5 प्रतिशत गिरकर 1,06,038 इकाइयों पर आ गयी. इस दौरान स्कूटरों के मामले में बिक्री साल भर पहले की 45,812 इकाइयों की तुलना में 85.49 प्रतिशत गिरकर 6,644 इकाइयों पर आ गयी.