logo-image

हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च की नई Glamour Xtec bike, यूएसबी चार्जर के अलावा और भी कई आकर्षक फीचर्स

Hero MotoCorp ने मंगलवार को 2 ग्लैमर एक्सटेक मोटरसाइकिल की लॉन्च. जहां एक तरफ ड्रम वेरिएंट की कीमत 78,900 रुपए है तो वहीं दूसरी तरफ डिस्क वेरिएंट की कीमत 83,500 रुपए है.

Updated on: 21 Jul 2021, 06:14 PM

highlights

  • ग्लैमर एक्सटेक दो वैरिएंट के साथ होगी लॉन्च 
  •  ड्रम वेरिएंट की कीमत है 78,900 रुपए
  • डिस्क वेरिएंट की कीमत है 83,500 रुपए

नई दिल्ली:

अगर आप भी Bike के शौक़ीन हैं या नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की साबित हो सकती है. दरअसल, हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp ) ने मंगलवार को अपनी ग्लैमर एक्सटेक मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है. हीरो ग्लैमर एक्सटेक (Hero Glamour Xtec) दो अलग-अलग ऑप्शन्स- ड्रम वेरिएंट (Drum Variant) और डिस्क वेरिएंट (Disc Variant) में मौजूद है. जहां एक तरफ ड्रम वेरिएंट की कीमत 78,900 रुपए है तो वहीं दूसरी तरफ डिस्क वेरिएंट की कीमत 83,500 रुपए है. दोनों bikes का इंजन 7,500 rpm पर 10.7 bhp पावर और 6,000 rpm पर 10.6 nm टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. 

यह भी पढ़ें: Hyundai की भारत में सबसे सस्ती SUV लॉन्च करने की योजना, जानिए कब हो सकती है लॉन्च

125cc वाली इस कम्यूटर मोटरसाइकिल में कई फीचर्स हैं. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी (bluetooth connectivity), टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन (turn-by-turn navigation), इंटीग्रेटेड यूएसबी चार्जर (integrated USB charger), साइड-स्टैंड इंजन कट ऑफ (side-stand engine cut off), बैंक एंगल सेंसर (bank angle sensor) जैसी सुविधाएं मौजूद है. इसके अलावा, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर गियर पोजीशन इंडिकेटर, रियल-टाइम माइलेज (real-time mileage) जैसी जानकारी दिखाता है. कंपनी का दावा है कि इसका 5-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन, फ्रंट 240 मिमी डिस्क ब्रेक, चौड़ा रियर टायर और 180 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस एक कंफर्टेबल ड्राइविंग एक्सपीरियंस सुनिश्चित करता है.

यह भी पढ़ें: CNG कारों में मिलेगी बेहतर माइलेज, पेट्रोल की झंझट से रहेंगे दूर

Hero Glamour Xtec की खासियत
- डिजाइन के मामले में, हीरो ग्लैमर एक्सटेक को एलईडी हेडलैंप (LED headlamp) के साथ एच-आकार का पोजिशन लैंप मिलता है. जो 34% बढ़ी हुई रोशनी की पेशकश कर रहा है. यह 3डी ब्रांडिंग, रिम टेप, मैट कलर के लिए ब्लू एक्सेंट के साथ भी आता है.
- अपनी फंक्शनैलिटी और राइडिंग कम्फर्ट को जोड़ते हुए, ग्लैमर एक्सटेक सेगमेंट में कॉल और एसएमएस अलर्ट के साथ गूगल मैप की भी फैसिलिटी है.
- इसमें हाई-लेवल क्लस्टर में गियर पोजीशन इंडिकेटर, इको मोड, टैकोमीटर और रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर (RTMi) भी मिल रहा है.
- Hero Glamour Xtec में 125cc का BS-VI इंजन है जो XSens प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन के साथ आता है. इसके 7% अधिक फ्यूल एफिशिएंट होने का दावा किया गया है.
- इंजन 7,500 rpm पर 10.7 bhp पावर और 6,000 rpm पर 10.6 nm टॉर्क पैदा करने में सक्षम है.

बता दें कि, हीरो मोटोकॉर्प ने 2005 में ग्लैमर कम्यूटर मोटरसाइकिल लॉन्च की थी. तब से स्पेंडर सीरीज मॉडल के साथ ब्रांड के लिए काफी मात्रा में वृद्धि हुई है.