logo-image

अगर आप बाइक खरीदने जा रहे हैं, तो पहले ये खबर जरूर पढ़ें

हीरो मोटोकॉर्प ने अपने BS6 इंजन वाली बाइक के प्राइस रिवाइज्ड कर दिए हैं. स्पलेंडर प्लस के 3 मॉडल के पर सबसे ज्यादा दाम बढ़े. देखें पूरी प्राइस लिस्ट

Updated on: 26 Aug 2020, 07:11 AM

नई दिल्ली:

मध्यम वर्ग की सबसे फेवरट बाइक्स में से एक हीरो स्पलेंडर प्लस (Splendor Plus) अब महंगी हो गई है. हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने अपनी BS6 इंजन वाली बाइक के प्राइस रिवाइज्ड कर दिए हैं. बता दें कि स्पेलंडर प्लस की शुरुआती कीमत अब 60,500 रुपये हो गई है. बाइक के दाम रिवाइज्ड करने की सूचना bikewale.com की रिपोर्ट में कही गई है. स्पलेंडर प्लस (Splendor Plus) के सभी वेरियंट्स के दाम में बढ़ोतरी की गई है.

यह भी पढ़ें : भारत में लॉन्च हुई दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, बिना लाइसेंस के भी चला सकेंगे

हीरो मोटोकॉर्प के BS6 इंजन वाली बाइक के दाम
दरअसल, स्पलेंडर प्लस बाइक 3 मॉडल में आ रही है. इसके किक स्टार्ट मॉडल की कीमत अब 60,500 रुपये हो गई है, जो कि पहले 60,350 रुपये थी. वहीं, इस मोटरसाइकल के सेल्फ स्टार्ट (Self Start) मॉडल की कीमत अब 62,800 रुपये हो गई है, जो कि पहले 62,650 रुपये थी. जबकि स्प्लेंडर प्लस सेल्फ स्टार्ट i3S वेरियंट की कीमत अब 64,010 रुपये हो गई है, जिसकी पहले प्राइस 63,860 रुपये था.

यह भी पढ़ें : Honda की इस कार पर मिल रहा है 2.5 लाख रुपये तक का बंपर डिस्काउंट

सभी वेरियंट के प्राइस में बढ़ोतरी
इससे पहले, इस साल मई में बाइक के दाम में 750 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई थी. स्पलेंडर प्लस (Splendor Plus) बाइक में 97.2cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 8,000rpm पर 7.8 bhp का पावर और 6,000rpm पर 8.05Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं, बाइक (Bike) में ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं. साथ ही 130mm रियर ब्रेक हैं.

यह भी पढ़ें : Yamaha FZ 25 और Yamaha FZS 25 के BS-6 मॉडल हुए लॉन्च

हीरो मोटोकॉर्प ने स्प्लेंडर प्लस के अलावा पिछले दिनों एचएफ डीलक्स (HF Deluxe) रेंज के प्राइस भी रिवाइज किए हैं और इस सीरीज में नए वेरियंट्स जोड़े हैं. हीरो मोटोकॉर्प की एचएफ डीलक्स (HF Deluxe) बाइक अब 5 वेरियंट्स में उपलब्ध (Available) है और इसकी शुरुआती कीमत 48,000 रुपये है.