भारत में जल्द दस्तक देगी Electric क्रूज़र बाइक, फीचर्स, रेंज जानकर हो जाएंगे हैरान

कंपनी का दावा है कि यह भारत की पहली प्योर इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल होगी.

author-image
Nandini Shukla
New Update
bikessss

जल्द दस्तक देगी इलेक्ट्रिक क्रूज़र बाइक, रेंज जानकर हो जाएंगे हैरान ( Photo Credit : vikatan)

भारत में नए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स( Electric Vehicles) का बोलबाला हो गया है. ग्राहकों को इलेक्ट्रिक बाइक( Electric Bikes) का जादू सर चढ़ कर बोलने लगा है. देश दुनिया की बड़ी से बड़ी कम्पनियां भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स निकाल रही है. इसी सेगमेंट में भारत में एक नई इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल लॉन्च होने जा रही है. इस मोटरसाइकिल का नाम कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर (Komaki Ranger electric cruiser) है. जानकारों के मुताबिक कंपनी का दावा है कि यह भारत की पहली प्योर इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल होगी. कोमाकी रेंजर मोटरसाइकिल के डिजाइन की पेशकश कंपनी द्वारा अपनी ऑफिशियल साइट वीडियो पर शेयर किया गया है जो बिलकुल बजाज एवेंजर की तरह है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- Pakistan के उड़ गए होश ! Bharat की इस पॉपुलर कार के हो रहे हैं दीवाने

इस बाइक के बारें में और बात करें तो यह मोटरसाइकिल शाइनिंग क्रोम एलीमेंट्स में है. साथ ही इसमें रेट्रो थीम का राउंड एलईडी लैंप इस्तेमाल किया गया है.इसमें एक हैंडल दिया गया है. साथ ही सिंगल पोड इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी का दावा है कि यह रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटर साइकिल 4 किलोवाट की बैटरी पैक है जो 5000W की मोटर को पावर देती है. यह मोटर साइकिल सिंगल चार्ज पर 250 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देगी. इस बात पर कोई शक नहीं है कि ये बाइक ग्राहकों को बहुत पसंद आने वाली है. चाहे बात इसके लुक्स की हो या कलर की या फीचर्स की.  हर अपने ग्राहकों को दीवाना करने में सक्षम साबित होगी. 

यह भी पढ़ें- आ गई है HyperFighter Electric सुपर बाइक, 3 सेकेंड में पकड़ सकती है 100kmph की स्पीड

Source : News Nation Bureau

trending electric vehicles Electric Vehicle Shares Electric Vehicles News komaki XGT electric cruizer bike Latest Auto News latest electric bike trending auto news
      
Advertisment