Advertisment

Ducati ने मल्टीस्ट्राडा 950 एस का नया संस्करण लॉन्च किया, जानिए कीमत

Ducati ने सोमवार को बयान में कहा कि नयी डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950 में 937 सीसी का इंजन लगा है. साथ ही बाइक में कई तरह के सुधार किए गए हैं. बाइक को अधिक सुरक्षित बनाया गया है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Ducati Multistrada 950

Ducati Multistrada 950 ( Photo Credit : Ducati)

Advertisment

इटली की सुपरबाइक कंपनी डुकाटी (Ducati) ने भारतीय बाजार में मल्टीस्ट्राडा 950 एस (Multistrada 950 S) का पूरी तरह नया संस्करण पेश किया है. इसकी शोरूम कीमत 15.49 लाख रुपये है. कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि नयी डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950 में 937 सीसी का इंजन लगा है. साथ ही बाइक में कई तरह के सुधार किए गए हैं. बाइक को अधिक सुरक्षित बनाया गया है.

यह भी पढ़ें: BMW ने भारत में लॉन्च किया X3 M एसएवी, कीमत 99.9 लाख रुपये

डुकाटी इंडिया के प्रबंध निदेशक बिपुल चंद्रा ने कहा, ‘‘मल्टीस्ट्राडा भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय है. लंबी यात्रा के लिए यह बाइक काफी पसंद की जाती है. मल्टीस्ट्राडा 950 एस के जरिये स्पोर्ट्स की दृष्टि से यात्रा अधिक सुविधाजनक होगी और लोग खूबसूरत स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे.

टीवीएस मोटर की बिक्री अक्टूबर मे 22 प्रतिशत बढ़कर 3,94,724 इकाई पर

टीवीएस मोटर कंपनी की बिक्री अक्टूबर में 22 प्रतिशत बढ़कर 3,94,724 इकाई पर पहुंच गई. पिछले साल समान महीने में कंपनी ने 3,23,368 वाहन बेचे थे. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि अक्टूबर में उसकी दोपहिया बिक्री 24 प्रतिशत बढ़कर 3,82,121 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 3,08,161 इकाई रही थी. घरेलू बाजार में कंपनी की दोपहिया बिक्री 19 प्रतिशत बढ़कर 3,01,380 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 2,52,684 इकाई रही थी. अक्टूबर में कंपनी की मोटरसाइकिल बिक्री 38 प्रतिशत बढ़कर 1,73,263 इकाई रही. अक्टूबर, 2019 में कंपनी ने 1,25,660 मोटरसाइकिलें बेची थीं. 

यह भी पढ़ें: ऑटो सेक्टर के लिए शानदार रहा अक्टूबर, त्यौहारों की दस्तक से वाहनों की बिक्री बढ़ी

इसी तरह कंपनी की स्कूटर बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 1,27,138 इकाई रही। अक्टूबर, 2019 में कंपनी ने 1,21,437 स्कूटर बेचे थे. टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा कि अक्टूबर में उसकी तिपहिया बिक्री घटकर 12,603 इकाई रह गई. एक साल पहले समान महीने में यह आंकड़ा 15,207 इकाई का रहा था. अक्टूबर में कंपनी का कुल निर्यात 33 प्रतिशत बढ़कर 92,520 इकाई पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान महीने में 69,339 इकाई रहा था. समीक्षाधीन महीने में कंपनी का दोपहिया निर्यात 46 प्रतिशत बढ़कर 80,741 इकाई पर पहुंच गया, जो अक्टूबर, 2019 में 55,477 इकाई रहा था.

Ducati Multistrada 950 S Multistrada 950 S Latest Ducati News Ducati डुकाटी डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950 एस
Advertisment
Advertisment
Advertisment