logo-image

BMW ने भारत में लॉन्च किया X3 M एसएवी, कीमत 99.9 लाख रुपये

BMW ने सोमवार को बयान में कहा कि BMW X3 M मॉडल को एक उच्च प्रदर्शन वाली कार की जरूरत के हिसाब से डिजाइन किया गया है. बीएमडब्ल्यू एक्स3 एम पूर्ण निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में आएगी.

Updated on: 02 Nov 2020, 01:15 PM

नई दिल्ली:

जर्मनी (Germany) की लक्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) ने भारतीय बाजार में अपना मध्यम आकार का स्पोर्ट्स एक्टिविटी वाहन (एसएवी) एक्स 3 एम (BMW X3 M) लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस कार की शोरूम कीमत 99.9 लाख रुपये है. कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि BMW X3 M मॉडल को एक उच्च प्रदर्शन वाली कार की जरूरत के हिसाब से डिजाइन किया गया है.

यह भी पढ़ें: ऑटो सेक्टर के लिए शानदार रहा अक्टूबर, त्यौहारों की दस्तक से वाहनों की बिक्री बढ़ी

सीबीयू के रूप में आएगी बीएमडब्ल्यू एक्स3 एम
बीएमडब्ल्यू एक्स3 एम पूर्ण निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में आएगी. बीएमडब्ल्यू समूह भारत के अध्यक्ष विक्रम पावह ने कहा कि उच्च प्रदर्शन की मध्यम आकार की एसएवी से इस खंड में हमारी उपस्थिति और मजबूत हो सकेगी.