BMW ने भारत में लॉन्च किया X3 M एसएवी, कीमत 99.9 लाख रुपये

BMW ने सोमवार को बयान में कहा कि BMW X3 M मॉडल को एक उच्च प्रदर्शन वाली कार की जरूरत के हिसाब से डिजाइन किया गया है. बीएमडब्ल्यू एक्स3 एम पूर्ण निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में आएगी.

BMW ने सोमवार को बयान में कहा कि BMW X3 M मॉडल को एक उच्च प्रदर्शन वाली कार की जरूरत के हिसाब से डिजाइन किया गया है. बीएमडब्ल्यू एक्स3 एम पूर्ण निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में आएगी.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
BMW X3 M

BMW X3 M ( Photo Credit : www.bmw.in )

जर्मनी (Germany) की लक्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) ने भारतीय बाजार में अपना मध्यम आकार का स्पोर्ट्स एक्टिविटी वाहन (एसएवी) एक्स 3 एम (BMW X3 M) लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस कार की शोरूम कीमत 99.9 लाख रुपये है. कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि BMW X3 M मॉडल को एक उच्च प्रदर्शन वाली कार की जरूरत के हिसाब से डिजाइन किया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: ऑटो सेक्टर के लिए शानदार रहा अक्टूबर, त्यौहारों की दस्तक से वाहनों की बिक्री बढ़ी

सीबीयू के रूप में आएगी बीएमडब्ल्यू एक्स3 एम
बीएमडब्ल्यू एक्स3 एम पूर्ण निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में आएगी. बीएमडब्ल्यू समूह भारत के अध्यक्ष विक्रम पावह ने कहा कि उच्च प्रदर्शन की मध्यम आकार की एसएवी से इस खंड में हमारी उपस्थिति और मजबूत हो सकेगी.

पंचायत 3 BMW car BMW जर्मनी BMW X3 M बीएमडब्ल्यू BMW M SUV
      
Advertisment