Bajaj Pulsar F-250 (Photo Credit: FILE PIC)
नई दिल्ली:
Bajaj Pulsar F250: बाइक का शौक रखने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने हाल फिलहाल लॉन्च हुई बजाज पल्सर एफ-250 ( Bajaj Pulsar F250 ) की डिलीवरी शुरू कर दी है. गौरतलब है कि बजाज ऑटो ने बजाज पल्सर एफ-250 सीरीज को भारत में पिछले महीने ही लॉन्च किया था. वहीं, दूसरे वैरिएंट बजाज पल्सर एन250 (Bajaj Pulsar F250 delivery) की डिलीवरी भी शुरू कर दी गई है. पल्सर एफ—250 (Pulsar F250) एक सेमी-फेयर्ड स्ट्रीट रेसर बाइक है, जिसकी इंडियन मार्केट में एक्स-शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ेंः प्रदूषण से गंभीर हो रहे हालात, दिल्ली-NCR में सभी स्कूल-कॉलेज बंद
फर्स्ट डिलीवरी 15 नवंबर 2021 को पुणे में चिंचवाड़ के शौर्य मार्केट शोरूम
जानकारी के अनुसार बजाज पल्सर एफ-250 ( Bajaj Pulsar F250 ) की फर्स्ट डिलीवरी 15 नवंबर 2021 को पुणे में चिंचवाड़ के शौर्य मार्केट शोरूम से की गई. गौरतलब है कि भारतीय स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल बाजार (Indian Sports Motorcycle Market) में बजाज ऑटो ने अपने 20 साल पूरा कर लिए है. कंपनी की ओर से इस खुशी में पिछले महीने ऑल-न्यू पल्सर 250 (All-New Pulsar 250) को लॉन्च किया.
यह भी पढ़ेंः नेपाल ने फिर उठाया सीमा विवाद, उत्तराखंड के तीन गांवों पर किया दावा