आज किन राशियों की खुलेगी किस्मत और किनको होगा नुक्सान, जानिए यहां

ग्रहों का परिवर्तन नए साल से होता चला आ रहा है. वहीं राशियों में कुछ ग्रह अपनी चाल बदल कर व्यक्ति की जिंदगी में भी बदलाव कर रहे हैं.

ग्रहों का परिवर्तन नए साल से होता चला आ रहा है. वहीं राशियों में कुछ ग्रह अपनी चाल बदल कर व्यक्ति की जिंदगी में भी बदलाव कर रहे हैं.

author-image
Nandini Shukla
New Update
zodiac

आज किन राशियों की खुलेगी किस्मत और किनको होगा नुक्सान( Photo Credit : whatsyoursigns.com)

गुरूवार का दिन भगवान विष्णु और साई बाबा का माना जाता है. आज के दिन भगवान विष्णु की आरती या साई बाबा को प्रसाद चढ़ाना चाहिए. हालांकि ग्रहों का परिवर्तन नए साल से होता चला आ रहा है. वहीं राशियों में कुछ ग्रह अपनी चाल बदल कर व्यक्ति की जिंदगी में भी बदलाव कर रहे हैं. चलिए आज जाते हैं आज का दिन कौन सी राशि के लिए रहने वाला है लकी और किन राशियों को आज उठाना पड़ सकता है नुक्सान. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- इन 4 राशियों के लिए बेहद लकी होती है सोने की अंगूठी, नौकरी में भी करती है मदद

मेष (Aries): गुरुवार का दिन आप के लिए एक बहुत ही शुभ दिन है. आप अपनी इच्छाओं को पूरा कर पाएंगे. आज आपको काम में तरक्की मिल सकती है. आज के दिन आपका रुका हुआ धन आपको मिल सकता है. विद्यार्थी अपनी पढाई पर पूरा ध्यान लगाएं सफलता जरूर मिलेगी. 

वृषभ (Taurus): इस गुरूवार आप भाग्यशाली हैं. आज आप नए लोगों से मिल सकते हैं. किसी भी व्यापारिक समस्या का हल निकालने के लिए खुले दिमाग से विचार करें और विशेषज्ञों से सलाह लें. आज किसी को उधार देने से बचें. 

मिथुन (Gemini): आज का दिन मिथुन राशि वालों के लिए शुभ है. हालांकि आज का दिन मिला जुला भी दिख सकता है. लेकिन शांत दिमाग से काम लेंगे तो हर बात बन सकती है. एक क्रियाशील और सफल दिन आपका इंतजार कर रहा है. परिवार का मोहाल सुखमय रहेगा. 

सिंह (Leo): आज आप सकारात्मक और रचनात्मक महसूस करेंगे. आर्थिक स्थिति निश्चित रूप से सुधरेगी लेकिन साथ ही व्यय में भी वृद्धि होगी. आज जीवन साथी के साथ अनबन से बचें. शांत दिमाग से काम लें बात बन सकती है. आज आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो जायेगा. 

कन्या (Virgo): आज का दिन आपके लिए सफलता से पूर्ण रहेगा. कार्यक्षेत्र पर ध्यान रखें कि सहयोगी और कर्मचारियों के साथ संबंध खराब ना हों. परिवार का महल आनंद और सुखमय रहेगा. आज आप भी किसी को उधार देने से बचें. आज आपकी सैलरी में बढ़ोतरी हो सकती है. 

मीन (Pisces): गुरूवार का दिन किसी अच्छी खबर से आपका दिन बन जाएगा. मित्र और सहकर्मी आपके प्रयासों में आपका समर्थन करेंगे. आज आपका बॉस आपकी तारीफ कर सकता है. काम में पूरा ध्यान लगाएं. आज शांत और मीठी बोली बोलें.

यह भी पढ़ें-Love Horoscope: कैसा रहेगा आज का दिन लवर्स और वैवाहिक जोड़ों के लिए, इन बातों पर अवश्य दें ध्यान

Source : News Nation Bureau

horoscope Lucky Zodiac Signs today horoscope kumbh rashi zodiac sign kanya rashi meen rashi mesh rashi Astrology Today latest astrology news tula rashi आज का राशिफल हिंदी मे thrusday astrology aaj ka raashifal Astrology
Advertisment