Advertisment

Rashifal 6 June 2022: आज सोमवार के दिन इन राशियों के घर में मांगलिक कार्य के शुभ योग, लवमेट के साथ खुशी के पल बिताने का मिलेगा मौका

ज्योतिषाचार्य डॉ.अरविंद त्रिपाठी के साथ जानते हैं आज 6 जून का राशिफल (Today horoscope rashifal 6 June 2022).

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
Rashifal 6 June 2022

आज सोमवार के दिन इन राशियों के घर में मांगलिक कार्य के शुभ योग( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Today Horoscope 6 June 2022: आपका आज का दिन क्या खास लेकर आया है. क्या कुछ नया होने वाला है आपकी जिंदगी में. भाग्य के सितारे किन कामों के होने में दे रहे हैं साथ. किन राशि वाले जातकों के आज सोमवार के दिन घर में मांगलिक कार्य के बन रहे हैं शुभ योग, किन राशि के जातकों को लवमेट के साथ खुशी के पल बिताने का मिलेगा मौका और कौन से उपाय करने से आप अपने दिन को सफल बना सकते हैं. ये सारी जानकारी आपको दे रहे हैं हमारे ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद त्रिपाठी. तो आइये जानते हैं आज 6 जून का राशिफल.

यह भी पढ़ें: Dhumavati Jayanti 2022 Date, Shubh Muhurat and Puja Vidhi: धूमावती जयंती के दिन की जानें तिथि और अपनाएं ये पूजा विधि, कष्टों से मिलेगी मुक्ति

मेष (Aries): धार्मिक कार्यों में मन लगेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. आय के स्रोत में वृद्धि होगी. वैवाहिक जीवन सुखमय होगा. माता-पिता का सहयोग मिलेगा. नया कारोबार शुरू करने के लिए आज का दिन  शुभ है. शैक्षणिक कार्यों को लेकर यात्रा पर जा सकते हैं. प्रेमी जोड़ो में विवाद हो सकता है.

वृषभ (Taurus): किसी महत्वपर्ण कार्य के संपन्न होने से मन प्रसन्न रहेगा. भाईयों के सहयोग से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. अचानक धन लाभ हो सकता है. प्रेमी जोड़ों को कोई सरप्राइज मिल सकता है. बिजनेस में विस्तार के लिए आज का दिन शुभ है. प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे.

मिथुन (Gemini): स्वास्थ संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. फिजुलखर्ची से बचें. किसी कार्य में आई बाधा से आप मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं. सावधान रहें, क्रोध पर काबू रखें. पारिवारिक कलह का सामना करना पड़ सकता है. प्रेम संबंध में अनबन हो सकती है.

कर्क (Cancer): आज का दिन आपके लिए बेहद खास रहने वाला है. कार्यों में मिली सफलता से आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. नौकरी में अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है. शिक्षा से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन शुभ है. कारोबार में विस्तार हो सकता है. जीवनसाथी से अनबन हो सकती है.
  
सिंह (Leo): आज आपको सतर्क रहने की जरूरत है. वाद-विवाद से बचें, नहीं तो कानूनी मामलें में फंस सकते हैं. इस राशि के कारोबारी रुपये पैसे के लेनदेन में सावधानी बरतें. प्यार के रिश्तों में नया मोड़ आएगा. छात्रों के लिए आज का दिन शुभ है. किसी तीसरे के चलते लवमेट से विवाद हो सकता है.

कन्या (Virgo): पारिवारिक जिम्दारियों का निर्वहन करना पड़ सकता है. संतान पक्ष से कोई खुशखबरी मिल सकती है. बिजनेस में उत्तम लाभ होगा. दोस्तों के साथ लंबी यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते हैं. ऑफिस से कोई गुड न्यूज मिल सकती है. इस राशि के अवैवाहिकों के लिए शादी का रिश्ता आ सकता है.

तुला (Libra): आज दिन की शुरुआत में कोई अच्छी खबर मिल  सकती है. कारोबार में सामान्य लाभ होगा. नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग हैं. घर से निकलते वक्त माता-पिता का आशीर्वाद लेकर जाएं.  उधारी दिए हुए पैसे वापस मिल सकते हैं. इस राशि के प्रेमी जोड़े घर पर शादी का प्रस्ताव रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Avoid Worship These Gods Goddess On Sunday: रविवार के दिन इनकी पूजा बना सकती है आपको पाप का भागी, फूटी किस्मत के बन जाएंगे स्वामी

वृश्चिक (Scorpio): पारिवारिक जीवन सुखमय होगा. मांगलिक कार्य की योजना बन सकती है. नौकरी में तरक्की संभव है. कारोबारियों को उम्मीद के मुताबिक लाभ होगा. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को कोई गुड न्यूज मिल सकती है. लवमेट के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं.

धनु (Sagittarius): परिवार में मांगलिक कार्य हो सकता है. मित्रों के सहयोग से कारोबार में लाभ होगा. लंबी समय से चली आ रही समस्या का अंत होगा. वैवाहिक जीवन सुखमय होगा. छात्रों के लिए आज का दिन शुभ है. लवमेट के तरफ से महंगे तोहफे का डिमांड हो सकता है.

मकर (Capricorn): आज का दिन आपके लिए बेहद खास रहने वाला है. नौकरी के नए अवसर प्राप्त होंगे. माता-पिता के सहयोग से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. छात्रों को पढ़ाई पर फोकस करने की जरूरत है. जीवनसाथी के साथ शॉपिगं पर जा सकते हैं.

कुंभ (Aquarius): आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. कहीं भी निवेश करने से पहले परिवार के लोगों से विचार-विमर्श कर लें. जीवनसाथी से अनबन हो सकती है. इस राशि के राजनीति से जुड़े लोगों को आज कोई गुड न्यूज मिल सकती है.

मीन (Pisces): आज आपको कोई सरप्राइज मिल सकता है. आज आप भविष्य को लेकर कोई प्लान बनाते हैं तो उसमें अवश्य सफलता मिलेगी. बिजनेस में निवेश करने के लिए आज का दिन शुभ है. किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है. आज आप किसी को प्रपोज कर सकते हैं.

aaj ka rashifal 6 June 2022 rashifal 6 June 2022 dainik rashifal 6 June 2022 today love rashifal 6 June 2022 zodiac signs 6 June 2022 राशिफल 6 अगस्त 2022 today horocope 6 June 2022
Advertisment
Advertisment
Advertisment