Advertisment

Rashifal 28 August 2022: आज रविवार के दिन इन राशियों को सफलता पाने के लिए करना होगा संघर्ष, गलत निर्णय लेने से होगा बचना

ज्योतिषाचार्य डॉ.अरविंद त्रिपाठी के साथ जानते हैं आज 28 अगस्त का राशिफल (Today horoscope rashifal 28 August 2022).

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
Aaj ka Rashifal

आज रविवार के दिन इन राशियों को सफलता पाने के लिए करना होगा संघर्ष( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Today Horoscope 28 August 2022: आपका आज का दिन क्या खास लेकर आया है. क्या कुछ नया होने वाला है आपकी जिंदगी में. भाग्य के सितारे किन कामों के होने में दे रहे हैं साथ. किन राशि वाले जातकों को आज रविवार के दिन सफलता पाने के लिए करना होगा संघर्ष, किन राशि के जातकों को गलत निर्णय लेने से होगा बचना और सुकून और कौन से उपाय करने से आप अपने दिन को सफल बना सकते हैं. ये सारी जानकारी आपको दे रहे हैं हमारे ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद त्रिपाठी. तो आइये जानते हैं आज 28 अगस्त का राशिफल.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti About Early Morning Important Work: सुबह उठकर करेंगे ये काम, प्राप्त होगा धन और मिलेगा मान-सम्मान

मेष (Aries): आज का दिन आपके लिए बहुत शानदार रहने वाला है. यदि आज आप कोई निर्माण संबंधी कार्य शुरू करते हैं तो उसमें सफलता मिलेगी. परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम संपन्न हो सकता है. नौकरी में तरक्की के चांस है. जीवनसाथी के साथ बाहर डिनर पर जा सकते हैं.

वृषभ (Taurus): शैक्षणिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन बेहद शुभ रहने वाला है. ससुराल पक्ष से कोई उपहार मिल सकता है. इस राशि के कारोबारियों के आज उधारी दिए हुए पैसे वापस मिल सकते हैं. शाम को लवमेट के साथ बैठकर गपशप कर सकते हैं.

मिथुन (Gemini): आज का दिन मिथुन राशि के जातकों के लिए अनुकूल रहने वाला है. नौकरी के नए अवसर प्राप्त होंगे. घर पर धार्मिक पूजा पाठ हो सकता है. नए जीवनसाथी की तलाश पूरी होगी. इस राशि के कारोबारी उधारी देने से बचें.

कर्क (Cancer): आज दिन की शुरुआत में कोई गुड न्यूज मिल सकती है. नया व्यवसाय शुरू करने के लिए आज का दिन शुभ है. पिता के तरफ से आर्थिक सहयोग मिल सकता है. जीवनसाथी से अनबन हो सकती है.

सिंह (Leo): आज आपको बहुत सावधान रहने की आवश्यकता है. व्यर्थ की भागदौड़ लगी रहेगी. कार्यों में आई रुकावट से मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं. खानपान में गड़बड़ी के चलते पेट संबंधित बीमारी हो सकती है. प्यार के रिश्तों में मनमुटाव हो सकता है.

कन्या (Virgo): आज आपको पारिवारिक कलह का सामना करना पड़ सकता है. आवश्यक है कि कुछ गुस्से को काबू में रखें. ऑफिस में सहकर्मी आपके खिलाफ साजिश रच सकते हैं. आज आपको जीवनसाथी के तरफ से कोई तोहफा मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti About Money: इंसान को नहीं पचती इस तरह की कमाई, बन जाता है धनवान से भिखारी

तुला (Libra): आज शुरू किए गए कार्यों के सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे. इस राशि के कारोबारियों के आज उधारी फंसे हुए पैसे मिलने के उम्मीद हैं. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को आज कोई गुड न्यूज मिल सकती है. कार्यक्षेत्र में किसी महिला मित्र की मदद मिल सकती है.

वृश्चिक (Scorpio): आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायी रहने वाला है. आज आप परिवार के साथ शॉपिंग पर जा सकते हैं. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को आज रोजगार मिल सकता है. आज आपका लवमेट आपके सामने शादी का प्रस्ताव रख सकता है. आज आप सरकारी योजना का लाभ ले सकते हैं.

धनु (Sagittarius): आज आपको कार्यों में सफलता पाने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है. पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ सकती है. व्यवसाय में अत्यधिक परिश्रम के बाद धन लाभ संभव है. यदि आवश्यक न हो तो यात्रा करने से बचें, दुर्घटना के डर हैं. प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे. अध्यात्म की तरफ झुकाव बढ़ेगा.

मकर (Capricorn): आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. व्यवसाय में सामान्य लाभ होगा. नया निवेश करने से बचें. ऑफिस के कार्यों में जिम्मेदारी बढ़ने से आप परेशान हो सकते हैं. सावधान रहें मित्रों के बहकावे में आकर गलत निर्णय लेने से बचें. जीवनसाथी से चल रहा अनबन समाप्त होगा.

कुंभ (Aquarius): वैवाहिक जीवन सुखमय होगा. रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे. आज आपको सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकता है. राजनीति से जुड़े लोगों को कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है. प्यार के रिश्तों में किसी तीसरे की इंट्री हो सकती है. वाणी पर संयम रखें.

मीन (Pisces): आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. धार्मिक कार्यों में मन लगेगा. व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन उत्तम है. वन डे एग्जाम की तैयारी कर रहे युवाओं को आज रोजगार संबंधित गुड न्यूज मिल सकती है. विवाह योग्य जातकों को आज कोई सुखद समाचार मिल सकता है.

today love rashifal 28 August 2022 aaj ka rashifal 28 August 2022 दैनिक राशिफल 28 सितंबर 2022 zodiac signs 28 August 2022 dainik rashifal 28 August 2022 today horocope 28 August 2022 rashifal 28 August 2022
Advertisment
Advertisment
Advertisment