Rashifal 18 April 2022: आज सोमवार के दिन इन राशि के जातकों के लिए जल्दबाजी में लिए गया फैसला दे सकता है घातक परिणाम, धन को लेकर रहें सावधान

ज्योतिषाचार्य डॉ.अरविंद त्रिपाठी के साथ जानते हैं आज 18 अप्रैल का राशिफल.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
आज सोमवार के दिन इन राशि के जातकों को अहम फैसला लेने से होगा बचना

आज सोमवार के दिन इन राशि के जातकों को अहम फैसला लेने से होगा बचना ( Photo Credit : Social Media)

Today Horoscope 18 April 2022: आपका आज का दिन क्या खास लेकर आया है. क्या कुछ नया होने वाला है आपकी जिंदगी में. भाग्य के सितारे किन कामों के होने में दे रहे हैं साथ. किन राशि वाले जातकों के लिए आज सोमवार के दिन जल्दबाजी में लिए गया फैसला दे सकता है घातक परिणाम, किन राशि के जातकों को धन को लेकर रहना होगा सावधान और कौन से उपाय करने से आप अपने दिन को सफल बना सकते हैं. ये सारी जानकारी आपको दे रहे हैं हमारे ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद त्रिपाठी. तो आइये जानते हैं आज 18 अप्रैल का राशिफल.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Shri Satyanarayan Ji Aarti: आज सत्यनारायण भगवान की करें ये आरती, हर मनोकामना होगी पूरी

मेष (Aries): सोमवार के दिन आपकी यात्रा लाभदायक रहेगी. संतान पक्ष से बुरी खबर मिल सकती है. डूबी हुई रकम प्राप्त होगी. व्यापार-व्यवसाय से मन मुताबिक लाभ होगा. नौकरी में प्रशंसा मिलेगी. जल्दबाजी से काम बिगड़ सकते हैं. नए उपक्रम प्रारंभ करने संबंधी योजना बनेगी.

वृषभ (Taurus): वृषभ राशि वाले लोग बेरोजगारी दूर करने के प्रयास में सफल रहेंगे. भेंट व उपहार की प्राप्ति संभव है. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. शेयर मार्केट व म्यूचुअल फंड से लाभ होगा. नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी. कोई बड़ा काम होने से प्रसन्नता रहेगी. जल्दबाजी न करें.

मिथुन (Gemini): पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बनेगा. आनंद के साथ समय व्यतीत होगा. मनपसंद व्यंजनों का लाभ मिलेगा. रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. व्यापार खूब लाभ देगा. नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी. किसी व्यक्ति से बहस हो सकती है.

कर्क (Cancer): स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा, सावधानी रखें. बुरी खबर मिल सकती है. भागदौड़ अधिक रहेगी. वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें. मेहनत अधिक होगी. लाभ में कमी रह सकती है. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें.

सिंह (Leo): नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी. मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा. स्थाई संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं. भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे. शारीरिक कष्ट संभव है. भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. विवेक से कार्य करें.

कन्या (Virgo): कन्या राशि के लोगों के प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. पूजा-पाठ में मन लगेगा. सत्संग का लाभ मिलेगा. राजकीय बाधा दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी. व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा. परिवार तथा मित्रों का सहयोग मिलेगा.

तुला (Libra): चोट व दुर्घटना से बड़ी हानि हो सकती है. पुराना रोग उभर सकता है. वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें. किसी व्यक्ति विशेष से कहासुनी हो सकती है. स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है. नकारात्मकता हावी रहेगी. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें.

यह भी पढ़ें: Somwar Special Upay: सोमवार के दिन भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए करें ये काम, मिलेगा मनचाहा वरदान

वृश्चिक (Scorpio): पुराने संगी-साथियों से मुलाकात होगी. उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी. फालतू खर्च होगा. स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है. आत्मसम्मान बना रहेगा. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. भाईयों का सहयोग मिलेगा. कारोबार से लाभ होगा.

धनु (Sagittarius): सामाजिक कार्य करने में मन लगेगा. मान-सम्मान मिलेगा. मेहनत का फल मिलेगा. कारोबार में वृद्धि के योग हैं. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. निवेश शुभ रहेगा. नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे. शत्रु तथा ईर्ष्यालु व्यक्तियों से सावधानी आवश्यक है.

मकर (Capricorn): दुष्टजनों से सावधानी आवश्यक है. फालतू खर्च पर नियंत्रण नहीं रहेगा. हल्की मजाक करने से बचें. अपेक्षित काम में विलंब होगा. बेकार की बातों पर ध्यान न दें. अपने काम से काम रखें. लाभ के अवसर मिलेंगे. विवेक का प्रयोग करें.

कुंभ (Aquarius): राजकीय सहयोग मिलेगा. सरकारी कामों में सहूलियत होगी. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. घर में सुख-शांति रहेगी. कारोबारी अनुबंध हो सकते हैं. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. पार्टनरों से सहयोग मिलेगा. झंझटों में न पड़ें.

मीन (Pisces): सामाजिक कार्य करने में मन लगेगा. योजना फलीभूत होगी. कार्यस्थल पर परिवर्तन हो सकता है. कारोबार मनोनुकूल लाभ देगा. नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं. शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड से लाभ होगा. आय में वृद्धि होगी. मान-सम्मान मिलेगा. स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें.

rashifal 18 April 2022 today horoscope dainik rashifal 18 April 2022 Zodiac Signs love rashifal today love rashifal 18 April 2022 today horocope 18 April 2022 daily rashifal aaj ka rashifal 18 April 2022 lucky zodiac signs 20 aaj ka rashifal 24 March 2022
      
Advertisment