Today Horoscope 25 February : आज का दिन कुछ राशियों की जिंदगी से करेगा तनाव को दूर, आय में होगी वृद्धि

आज के दिन कुछ राशियों के लिए नौकरी में उनकी सैलरी बढ़ सकती है. आज का दिन कुछ राशियों के जीवन में सुख शांति लेकर आएगा.

author-image
Nandini Shukla
New Update
zodiac

Today Horoscope( Photo Credit : the guardian)

आज का दिन (aaj ka rashifal) आपके लिए बेहद खास है. आज 25 फरवरी 2022 गुरूवार (horoscope 24 february 2022 ) है.  आज का दिन सभी 12 राशियों के लिए महत्वपूर्ण है. आज के दिन कुछ राशियों के लिए नौकरी में उनकी सैलरी बढ़ सकती है. आज का दिन कुछ राशियों के जीवन में सुख शांति लेकर आएगा. आज के राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है. चलिए जानते हैं आज का राशिफल. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- इस महाशिवरात्रि भगवान शिव को लगाएं इन ख़ास चीज़ों का भोग

मेष राशि

आपका समय आज बहुत ही अच्छा है. आज वाहन सुख, गृह निर्माण और धन लाभ भी हो सकता है. आज आप शांति से अपने काम पर फोकस करेंगे. स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखें. घर परिवार में ख़ुशी का मोहाल रहेगा. 

वृष राशि

आय से ज्यादा व्यय का योग है. अकारण चिंता रहेगा. मानसिक शांति बनी रहेगी. मेहनत करेंगे तो धन लाभ होगा. 

मिथुन राशि

शत्रु परास्त होगें. समस्त समास्याओं का समाधान होगा.  आज आपका बॉस आपसे खुश नज़र आएगा. परिवार में शांति और सुख का मोहाल होगा. आज आपको मीठी वाणी सबसे बोलनी है. 

कर्क राशि

विद्या में वृद्धि होगी. धन लाभ होगा. आज किसी खास व्यक्ति से मुलाक़ात होगी. आज आपका दिन मिला जुला रहेगा. 

सिंह राशि

आज आपका दिन ख़ुशी भरा रहेगा. किसी रुके हुए काम को पूरा होने के योग्य हैं. धन लाभ होगा. स्वस्थ का ध्यान रखें. परिवार में सुख शांति का मोहल बना रहेगा. 

कन्या राशि

आय के साधन में वृद्धि होगा. विद्या से लाभ होगा. मान-सम्मान में बृद्धि का योग है. परिवार में शुभ कार्य होगें.

तुला राशि

लाभ के अवसर मिलेगें. सुख में वृद्धि होगी. गृह निर्माण का योग है. स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें. ऑफिस में बॉस आपसे आज खुश रहेंगे. जिंदगी से तनाव समाप्त होंगे. 

वृश्रिक राशि

आय से अधिक व्यय का योग है, दूर देश की यात्रा होगी. आज अपने गुस्से पर काबू रखें. मीठी वाणी बोलना शुभ है. आज रुका हुआ धन आपको मिल सकता है. स्वस्थ का ध्यान रखें. जीवनसतही आज आपसे प्रसन्न रहेगा. 

धनु राशि

आज कोई बड़ी खुशखबरी आपको मिल सकती है. आज अपनी वाणी पर काबू रखें. धन लाभ हो सकता है. 

मकर राशि

आलस्य का त्याग करें. विवादों से बचें.  झगड़े में न पड़े. आज किसी को उधार देने से बचें. आज आपका भी दिन मिला जुला रहेगा. अपने स्वस्थ का ध्यान रखें. आज जीवन से तनाव दूर हो सकता है. 

कुंभ राशि

आज आपको किसी बता पर गुस्सा आ सकता है. लेकिन शांत दिमाग से उस बात पर विचार करें और फिर फैसला लें. आज आपका दिन सुखमय रहेगा. अपने मित्रों से मुलाक़ात होगी. आज आपका दिन शांति और सुखी रहेगा. 

मीन राशि

यात्रा से लाभ होगा. संतान पक्ष से ख़ुशी मिलेगी. आज धन लाभ होगा. परिवार में किसी खूशख़बरी के आने का योग हैं. 

यह भी पढ़ें- आने वाला बृहस्पतिवार बदलेगा इन राशियों की किस्मत, इन लोगों को मिल सकती है तरक्की

Source : News Nation Bureau

today horoscope 25 february Lucky Zodiac Signs Aaj Ka Rashifal Astrology Scorpio Horoscope in Hindi trending astrology news Astrology Today स्कार्पियो आज का राशिफल latest astrology news तुला राशि सिंह राशि मेष राशि
      
Advertisment