Today Horoscope, 23 May: जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन, पढ़िए 23 मई का राशिफल

किन राशि वाले जातकों के लिए कौन सा खास मंत्र है जिससे बनेंगे आपके सभी काम. कौन से उपाय- करने से आप अपने दिन को सफल बना सकते हैं. ये सारी जानकारी आपको दे रहे है हमारे ज्योतिषाचार्य डॉ.अरविंद त्रिपाठी. तो आइये जानते हैं आज 23 मई का राशिफल.

किन राशि वाले जातकों के लिए कौन सा खास मंत्र है जिससे बनेंगे आपके सभी काम. कौन से उपाय- करने से आप अपने दिन को सफल बना सकते हैं. ये सारी जानकारी आपको दे रहे है हमारे ज्योतिषाचार्य डॉ.अरविंद त्रिपाठी. तो आइये जानते हैं आज 23 मई का राशिफल.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
horoscope 2

Today Horoscope In Hindi( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

23 मई 2020 (Horoscope, 23 May 2020): जानिए, आपका आज का दिन क्या खास लेकर आया है. क्या कुछ नया होने वाला है आपकी जिंदगी में. भाग्य के सितारे किन कामों के होने में दे रहे हैं साथ. किन राशि वाले जातकों के लिए कौन सा खास मंत्र है जिससे बनेंगे आपके सभी काम. कौन से उपाय- करने से आप अपने दिन को सफल बना सकते हैं. ये सारी जानकारी आपको दे रहे है हमारे ज्योतिषाचार्य डॉ.अरविंद त्रिपाठी. तो आइये जानते हैं आज 23 मई का राशिफल.

Advertisment

और पढ़ें: रामायण में भी है कोरोना का जिक्र, बताया गया है कैसे मिलेगी मुक्ति

1. मेष राशि (Aries Horoscope Today)

वाहन सुख, गृह निर्माण, सुख में बृद्धि एवं चतुर्दिक लाभ होगा. स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखें. यश प्रतिष्ठा में वृद्धि का योग बन रहा है.

उपाय- हनुमान जी की अराधना करें.  शनि देव का शमी के पत्ते से मन्त्र के साथ पूजा अर्चना करें. ॐ शं शनैश्चराय नमः मंत्र का नियमित 3 माला जप करें.

लक मीटर- 9

2. वृष राशि (Taurus Horoscope Today)

इस राशि वाले जातकों को आय से ज्यादे ब्यय, अकारण चिन्ता, मानसिक उद्विग्नता बनी रहेगी.पकाक्रम से धन लाभ होगा.

उपाय-सफेद बस्त्र का दान करें. शनि की अराधना करें. शमी के पत्ती को 24 बार मंत्र सहित शनि देव को अर्पित करे. आपके लिये लाभप्रद रहेगा.

शुभ अंक- 7

शुभ रंग- डार्क नीला

लक मीटर- 8

3. मिथुन राशि (Gemini Horoscope Today)

स्पष्टवादिता पर नियंत्रण करें, शत्रु परास्त होगें, समस्त समास्याओं का  समाधान होगा, आर्थिक लाभ होगा.

उपाय- हरा चारा और मटर गाय को खिलाएं, शमी के पत्ते से भगवान श्री शनिदेव की आराधना करें. 3 माला शनि मंत्र का जप करें, आपके लिए लाभप्रद रहेगा.

शुभ अंक- 9 

शुभ रंग- लाईट हरा

लक मीटर- 7

4. कर्क राशि (Cancer Horoscope Today)

विद्या में वृद्धि होगा, धनागम होगा, रोजी रोजगार के अवसर प्राप्त होगा. शत्रु पर विजय प्राप्त होगी.

उपाय- किसी गरीब और असहाय को दूध पिलावें एवं वस्त्र दान करें. शमी पत्ते से शनिदेव की पूजन करे एवम एक से तीन माला जप करना श्रेयष्कर रहेगा आपके लिए.  ॐ शनैश्चराय नमः

शुभ अंक- 4 

शुभ रंग- ऑफ व्हाइट

लक मीटर- 8

5. सिंह राशि (Leo Horoscope Today)

आय-व्यय में संतुलन स्थापित करना उत्तम रहेगा. स्वास्थ्य से लाभ, आत्मबल में बृद्धि होगा, आय की स्रोत में बृद्धि होगा. उपाय- दाल भरी पूड़ी गौ शाला में दान करें.  शमी का पत्ता शनि देव को अर्पित करे. शनि मंत्र से ॐ शं शनैश्चराय नमः

शुभ अंक -5 

शुभ रंग- लाल

लक मीटर- 6

ये भी पढ़ें: Vat Savitri Puja 2020: वट सावित्री व्रत आज, यहां जानिए व्रत कथा और महत्व

6. कन्या राशि ( Virgo Horoscope Today)

आय के साधन में वृद्धि, विद्या से लाभ, मान-सम्मान में वृद्धि,परिवार में शुभ कार्य होगें.

उपाय -हरा चारा दान एवं गौ शाला में मटर  गाय को खिलाएं, शमी का पत्ता काले तिल के साथ अर्पित करें. ॐ प्रां प्री प्रौ सः शनैश्चराय नमः.

शुभ अंक- 3

शुभ रंग- हल्का आसमानी

लक मीटर- 8

7. तुला राशि ( Libra Horoscope Today)

लाभ के अवसर मिलेगें, सुख में वृद्धि होगी, गृह निर्माण का योग है. स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें. न्यायालय  से लाभ होगा, माली हालत में सुधार होगा.तनाव समाप्त होंगे.

उपाय- मोती या सफेद बस्त्र का दान करें. शनिदेव को शमी का पत्ता अर्पित करे शनिदेव का मंत्र पढ़ते हुए. ॐ शनैश्चराय नमः.

शुभ अंक- 2

शुभ रंग- नीला 

लक मीटर- 8

8. वृश्चिक राशि ( Scorpio Horoscope Today) 

आय से अधिक व्यय का योग है, दूर देश की यात्रा होगी. क्रोध पर नियंत्रण रखें दिल के बजाय दिमाग की बात सूने. गृह निर्माण का योग है. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. संतान से मन प्रसन्न रहेग.

उपाय-श्री हनुमानजी अराधना करें. चोला अर्पित करें.  शमी का पत्ता भगवान शनिदेव को स्मरण करते हुऐ अर्पित करें.

मंत्र- ॐ सं शनैश्चराय नमः 24 बार जप करें.

शुभ अंक- 1

शुभ रंग- केसरिया

लक मीटर- 7

9. धनु राशि (Sagittarius Horoscope Today)

विभिन्न स्रोत से आय के साध प्राप्त होगें, चोट चपेट से बचें. विवाद के जगह मध्यम मार्ग अपनाएं. रूका हुआ धन प्राप्ति के योग है.

उपाय- काला बस्त्र दान करें.  शनि देव को शमी का पत्ता अर्पित करे साथ मे मन्त्र का उच्चारण करें. ॐ प्रां प्री प्रों सः श्री शनैश्चराय नमः .कम से कम एक माला का जप अवश्य करें.

शुभ अंक - 2

शुभ रंग- बैंगनी 

लक मीटर- 6 

10. मकर राशि (Capricorn Horoscope Today)

आलस्य का परित्याग करें, विवादों से बचें, यात्रा तिर्थाटन से लाभ होगा.

उपाय- काला तिल दान करें, शमी के पत्ते को समर्पित करें. ॐ शं शनैश्चराय नमः मंत्र का जप 24 बार अवश्य करें.

लक मीटर- 7 

11. कुंभ राशि (Aquarius Horoscope Today)

राज सत्ता से लाभ, आत्म बल में वृद्धि, नेत्र से पीड़ा होने की संभावना है. 

उपाय- काली गाय को चारा खिलाएं. आज आप शमी का पत्ता आर्पित करें, आपको धन लाभ होगा.

शुभ अंक- 8

शुभ रंग -सीग्रीन

लक मीटर- 6

ये भी पढ़ें: राम जन्मभूमि में हो रही खुदाई में मिले प्राचीन खंबे, मंदिर की चौखट और कुआं

12. मीन राशि (Pisces Horoscope Today)

यात्रा से लाभ, भाग्य में बृद्धि, सन्तान सुख  एवं नौकरी में पदोन्नत का योग है.

उपाय-  पीला वस्त्र सुहागन को दान करें. शमी का पत्ता अर्पित करे शनिदेव को. ॐ शनैश्चराय नमः मंत्र का जप एक माला नियमित करें.

शुभ अंक- 9

शुभ रंग- पीला

लक मीटर-7

horoscope Today Horoscope In Hindi daily astro prediction Horoscope Daily Horoscope 23 May Horoscope
      
Advertisment