Today Horoscope: जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन, पढ़िए 13 दिसंबर का राशिफल

किन राशि वाले जातकों के लिए कौन सा खास मंत्र है जिससे बनेंगे आपके सभी काम. कौन से उपाय करने से आप अपने दिन को सफल बना सकते हैं. ये सारी जानकारी आपको दे रहे है हमारे ज्योतिषाचार्य डॉ.अरविंद त्रिपाठी. तो आइये जानते हैं आज 13 दिसंबर का राशिफल.

किन राशि वाले जातकों के लिए कौन सा खास मंत्र है जिससे बनेंगे आपके सभी काम. कौन से उपाय करने से आप अपने दिन को सफल बना सकते हैं. ये सारी जानकारी आपको दे रहे है हमारे ज्योतिषाचार्य डॉ.अरविंद त्रिपाठी. तो आइये जानते हैं आज 13 दिसंबर का राशिफल.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
राशिफल

राशिफल( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

13 दिसंबर 2020 (Horoscope, 13 December 2020): जानिए, आपका आज का दिन क्या खास लेकर आया है. क्या कुछ नया होने वाला है आपकी जिंदगी में. भाग्य के सितारे किन कामों के होने में दे रहे हैं साथ. किन राशि वाले जातकों के लिए कौन सा खास मंत्र है जिससे बनेंगे आपके सभी काम. कौन से उपाय- करने से आप अपने दिन को सफल बना सकते हैं. ये सारी जानकारी आपको दे रहे है हमारे ज्योतिषाचार्य डॉ.अरविंद त्रिपाठी. तो आइये जानते हैं आज 13 दिसंबर का राशिफल.

Advertisment

और पढ़ें: Shani Pradosh 2020: प्रदोष व्रत करने से दूर होते हैं सारे कष्ट, मिलती है मोक्ष की प्राप्ति

1 मेष राशि

शत्रुओं से घिरे हुए महसूस करेंगे. आर्थिक लाभ होगा. न्यायालय में विवाद चल रहा होगा उसमें आपको सफलता मिलेगी. मान सम्मान मिलेगा. संतान से मन प्रसन्न रहेगा .
आपके कर्म क्षेत्र में विस्तार होगा. पदोन्नत होने की संभावनाएं बन रही हैं . दूर देश की यात्रा होगी. पिता से वैचारिक मतभेद रहेगा.  भाग्य से सारा कार्य संपन्न होगा. भाग्य आपके पक्ष में होगा.

सावधानी-  आज आपको गुस्से पर नियंत्रण रखना है .

उपाय- गाय को पूरी खिलाएं

शुभ अंक- 9

शुभ रंग- लाल

लक मीटर 9

2 वृष राशि

माता का सुख प्राप्त होगा . आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. नया वाहन खरीद सकते हैं. पारिवारिक समस्याओं का समाधान होगा . संतान से मन प्रसन्न रहेगा .चोट लग सकता है.
पदोन्नति होने की संभावना बन रही है . पिता का सहयोग प्राप्त होगा .संघर्ष समाप्त होगा.

सावधानी-  दूसरे की सलाह ले कर के ही कार्य की शुरुआत करें .

उपाय-  ृभगवान शिव जी को अर्घ दे बेलपत्र अर्पित करें .

शुभ अंक- 2

शुभ रंग- सफेद

लक मीटर 9

3 मिथुन राशि

वाणी पर नियंत्रण रखें . धन की  स्थिति अच्छी होंगी परिवार में शुभ कार्य होगा . भाई बहनों का सुख मिलेगा. माता से सुख प्राप्त हो सकती है. रोजी रोजगार के अवसर मिलेंगे. माली हालत सुदृढ़ होगी . पत्नी से वैचारिक मतभेद रहेगा. अचानक यात्रा से मन तनाव में रहेगा .

सावधानी-  गुस्से पर नियंत्रण रखें.

उपाय-  सुहागन महिला को सुहाग की वस्तु गिफ्ट करें अच्छा रहेगा.

शुभ अंक- -6

शुभ रंग- हरा

लक मीटर 8

4 कर्क राशि

अपनी स्थिति को नियंत्रण में रखें तनाव की स्थिति हो सकती है.वाद विवाद से बचें .दूर देश की यात्रा हो सकती है धन की स्थिति सुदृढ़ होने का योग हैं. कटु भाषा बोलने से प्रहेज करें. माली हालत अच्छी होगी . परिवार में शुभ कार्य होने का योग हैं.मन प्रसन्न रहेगा. रोगऔर शत्रु परास्त होंगे. दांपत्य जीवन में सुधार होगा. पत्नी का सुख मिलेगा .
नए मेहमान के आगमन की संभावना बन रही है .

सावधानी-  उतावलेपन में कोई कार्य न करें.

उपाय-  सफेद वस्तु का दान करें, आपके लिए अच्छा रहेगा .

शुभ अंक- 5

शुभ रंग- सफेद

लक मीटर 7

5 सिंह राशि

सिंह राशि के  जातको को आज आपकी समस्त महत्वाकांक्षाएं पूर्ण होगी. मान सम्मान मिलेगा . दूर देश की यात्रा होगी. पत्नी से वैचारिक मतभेद रहेगा. छोटी-छोटी बात को लेकर तनाव की स्थिति बन सकती है . माली हालत अच्छी होगी . परिवार में थोड़ा सा  तनाव भी हो सकता है . संतान के प्रति समर्पित रहेगे. आज कोई नौकरी मिलेगी . खर्चे अधिक होने से थोड़ा तनाव हो सकता है

सावधानी-  वाद विवाद से बचें .

उपाय-  सूर्य की आराधना करें .

शुभ अंक- 1

शुभ रंग- लाल

लक मीटर 9

6 कन्या राशि

आज आपको मान सम्मान मिलेगा .आपकी दूरदर्शी योजनाये पूर्ण होने का योग बन रहा है. वाहन खरीद सकते हैं. जमीन खरीदने का  भी योग बन रहा है.शत्रुओं से तनाव की स्थिति बनी रहेगी. अपने को थोड़ा सा थोड़ा सा सकारात्मक ऱखने की जरूरत है. गुप्त धन की वृद्धि होगी .

सावधानी-  अपनी गोपनीयता बनाए रखें, अच्छा रहेगा.

शुभ अंक- 6

शुभ रंग- आसमानी

लक मीटर 8

7 तुला राशि

आपका मान-सम्मान बढ़ेगा, दांपत्य जीवन में सुधार होगा. पत्नी का सुख मिलेगा . जमीन खरीद सकते हैं . रियल एस्टेट में निवेश करते हैं तो अच्छा लाभ मिलेगा . पिता का सुख मिलेगा . पिता से लाभ मिलेगा . अधिक खर्चे से मन थोड़ा तनाव में रहेगा .

सावधानी- व्यय पर नियंत्रण रखें.

उपाय- नीला रंग का वस्त्र दान करें.

शुभ अंक- 2

शुभ रंग- नीला

लक मीटर 8

8 वृश्चिक राशि

आज आपको लाभ मिलेगा, रियल एस्टेट में  पूंजी निवेश  करते हैं तो आपको लाभ मिलेगा.  भाई बहनों का सुख मिलेगा. पिता से मार्गदर्शन एवम धन लाभ मिलेगा. नये रोजगार मिलने की संभावना है. पदोन्नति के साथ ही साथ नौकरी मिलने की संभावना बन रही है .छोटी-छोटी बातों से टेंसन से बचने की जरूरत है.

सावधानी-  गुस्से पर नियंत्रण रखें .छोटी-छोटी बात को लेकर एरीटेट ना हो .

उपाय-   पीली हल्दी की गांठ अपने पर्स में रखें .

शुभ अंक- 4

शुभ रंग- पिंक

लक मीटर 8

9 धनु राशि

धनु राशि के जातक आज आपको अपने गुस्से पर कंट्रोल करें . परिवार में शुभ कार्य होगा. कई महत्वपूर्ण कार्य होंगे. धन लाभ होगा . परिवार में शुभ कार्य होगा. दूर देश की यात्रा होगी .प्रयासरत कार्यों में सफलता मिलेगी .नौकरी अवम रोजी रोजगार मिलने की संभावना है . पदोन्नत होने की संभावना बन रही है . आय के स्रोत अनेक क्षेत्र से होने की संभावना बन रही हैं. माली हालत बहुत अच्छी होगी नया कार्य कर सकते हैं शासन-सत्ता से लाभ मिलेगा. पॉलिटिक्स से लाभ मिलेगा.

सावधानी-  गुस्से पर नियंत्रण रखें .

उपाय-  बंदरों को केला खिलाएं.

शुभ अंक- 9

शुभ रंग- पिंक

लक मीटर 9

10 मकर राशि

आज आपके रुके हुए धन मिलेंगे. कई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होंगे. लेखन कार्य से धन मिलेगा. साहित्य सृजन में बड़ा नाम होगा. पत्नी से अनबन हो सकता है .नेत्र की पीड़ा हो सकती है.अज्ञात व्यक्ति से व्यापार न करे पैसा डूब सकता है. नौकरी मिल सकती है.आवेश में आकर कोई कार्य न करें. माली हालत अच्छी होगी.

सावधानी- क्रोध  एवं आक्रोश में कोई कार्य न करें .

उपाय-  पैसे और अन्न दान करें.

शुभ अंक- 8

शुभ रंग- हल्का ग्रे  

लक मीटर 7

11 कुंभ राशि

आज आपको लाभ मिलेगा. आपकी महत्वकांक्षाएं पूर्ण होंगी. दूर देश की यात्रा होगी . रोग और शत्रु  से अपने को घिरे हुए महसूस करेंगे. दांपत्य जीवन में सुधार होगा. जीवन साथी  मेंटल, मोरल इमोशनल सपोर्ट मिलेगा . पत्नी की हेल्थ को लेकर चिंता हो सकती है .अज्ञात श्रोतों से धन आएगा. आपका मन प्रफुल्लित रहेगा. पराक्रम से लाभ होगा .
संतान का सुख मिलेगा .अनेक आय के स्रोत बनेंगे .

सावधानी-  खर्च पर नियंत्रण करने की जरूरत है.

उपाय-  हनुमान जी की आराधना करें आपके लिए अच्छा रहेगा.

शुभ अंक- 4

शुभ रंग- सफेद

लक मीटर 7

12 मीन राशि

आज आप को पिता से लाभ मिलेगा. संतान सुख मिलेगा . जीवन साथी का सुख एवम सहयोग मिलेगा .जीवन साथी को  नौकरी मिल सकता है .छोटी-छोटी बात को लेकर तनाव में आ जाते हैं. गुस्सा  पर नियंत्रण करें. पदोन्नति के साथ नयी नौकरी मिल सकती है .

सावधानी- दिल की जगह दिमाग से निर्णय लेना हितकर रहेगा.

उपाय- गाय  को  रोटी एवम गुण खिलाएं.

शुभ अंक- 3

शुभ रंग- केसरिया

लक मीटर 9

Source : News Nation Bureau

13वां-सम्मेलन Astrology horoscope Today Horoscope In Hindi राशिफल आज का राशिफल हिंदी में 13 December Horoscope
      
Advertisment