Advertisment

Today Horoscope: जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन, पढ़िए 04 दिसंबर का राशिफल

किन राशि वाले जातकों के लिए कौन सा खास मंत्र है जिससे बनेंगे आपके सभी काम. कौन से उपाय करने से आप अपने दिन को सफल बना सकते हैं. ये सारी जानकारी आपको दे रहे है हमारे ज्योतिषाचार्य डॉ.अरविंद त्रिपाठी. तो आइये जानते हैं आज 04 दिसंबर का राशिफल.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
horoscope hindi

राशिफल( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

Advertisment

04 दिसंबर 2020 (Horoscope, 04 December 2020): जानिए, आपका आज का दिन क्या खास लेकर आया है. क्या कुछ नया होने वाला है आपकी जिंदगी में. भाग्य के सितारे किन कामों के होने में दे रहे हैं साथ. किन राशि वाले जातकों के लिए कौन सा खास मंत्र है जिससे बनेंगे आपके सभी काम. कौन से उपाय करने से आप अपने दिन को सफल बना सकते हैं. ये सारी जानकारी आपको दे रहे है हमारे ज्योतिषाचार्य डॉ.अरविंद त्रिपाठी. तो आइये जानते हैं आज 04 दिसंबर का राशिफल.

और पढ़ें: अब भारतीय परिधान में ही कर सकेंगे शिरडी में साईं बाबा के दर्शन

1. मेष राशि

आप आपका आत्मबल बढ़ेगा महत्वकांक्षाएं पूर्ण होगी .धन लाभ होगा . नए व्यापार करने का अवसर मिलेंगे. नौकरी मिलेगी. पदोन्नत होने का योग बन रहा है. नई योजनाएं आपकी सफल होगी. धर्म पत्नी के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा चिंता की स्थिति बनी रहेगी. भाग्य आपके अनुकूल है. सारा कार्य संपन्न होगा.

सावधानी-  अपने लक्ष्य के प्रति लगे रहिए सफलता मिलेगी.

उपाय-  सुंदरकांड का  नियमित पाठ करें.

शुभ अंक- 5

शुभ रंग- ऑरेंज

लक मीटर 8

2. वृष राशि

आपका मन प्रसन्न रहेगा. प्रयासरत कार्यों में सफलता मिलेगी .आर्थिक इच्छाएं पूर्ण होगी . रोजगार के क्षेत्र में बड़ा लाभ मिलेगा . कृषि  योग्य भूमि खरीदने की संभावना बन रही है. स्वास्थ्य को लेकर के सावधानी बरतें . विदेश यात्रा का योग बन रहा है.

सावधानी-  अपने मन स्थिति को नियंत्रण में रखे.

उपाय-  ॐनमः शिवाय मंत्र का जप करते हुए भगवान शिव को बेलपत्र एवम जल अर्पित करें. असहाय को भोजन कराएं .

शुभ अंक- 4

शुभ रंग- हरा

लक मीटर 8

3. मिथुन राशि

मिथुन राशि के  जातकों के लिए समय बहुत महत्वपूर्ण है . आपको लाभ मिलेगा . आर्थिक क्षेत्र में प्रगति होगी परिवार में शुभ कार्य होगा. धन-धान्य  के क्षेत्र में किया गया प्रयास लाभप्रद रहेगा. लेखन कार्य से धन मिलेगा . आप की विचारधारा कार्य रूप में परिणित होगी .आपको धन एवमसम्मान मिलेगा .नया व्यापार खुलेगा . नौकरी में लाभ मिलेगा . पदोन्नत होने की संभावनाएं बन रही है. दूर देश की यात्रा होगी . पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता की स्थिति बनी रहेगी . चतुर्दिक  क्षेत्र से धन लाभ  होने से मन प्रसन्न रहेगा .

सावधानी-  अपने समय का सदुपयोग करें. समय बर्बाद करने से बचे.

उपाय-  जरूरतमंदों को भोजन  एवम वस्त्र देना आपके लिए हितकर रहेगा.

शुभ अंक- 9

शुभ रंग- लाल

लक मीटर 7

4 कर्क राशि

कर्क राशि के जातक अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखें. सेंटीमेंट में आकर कोई निर्णय ना लें. जो प्लानिंग कर रहे हैं ,उसको सही समय पर इंप्लीमेंट करें. लाभ होने का समय आ रहा है. परिवार में शुभ कार्य होगा . भाई बहनों का सुख मिलेगा . शत्रु परास्त होंगे . माली हालत सुदृढ़ होगी . विदेश यात्रा का योग बन रहा है. आयात निर्यात से धन मिलेगा.

सावधानी-   एकाग्र होकर अपने कार्य क्षेत्र में लग जाए, आपको बड़ी सफलता मिलेगी.

उपाय-  आप भगवान विष्णु जी की पूजा करें. पीला वस्त्र एवम चने की दाल मंदिर में दान करें.

शुभ अंक- 9

शुभ रंग- पीला

लक मीटर 6

5. सिंह राशि

सिंह राशि वाले जातकों के लिए यह समय उत्तम है. आप का मनोबल ऊंचा रहेगा. योजनाएं सफल होगी . नया व्यापार खोलेंगे . प्रगति का योग बन रहा है . परिवार में शुभ कार्य होगा. नया मेहमान आने की संभावना बन रही हैं. विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय चल रहा है. माली हालत आपकी सुदृढ़ होगी.  आयात निर्यात से धन मिलेगा.

सावधानी-  अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना है.

उपाय-  आज गणेश जी की पूजा करें. ॐ गं गणपतए नमः मंत्र का 108 बार जप करें.

शुभ अंक- 7

शुभ रंग- नीला

लक मीटर 8

6. कन्या राशि ( Virgo Horoscope Today)

सलाह एवम मशविरा से लाभ मिलने का योग है. बुद्धि के कार्य लाभ देंगे. निवेश, नौकरी में लाभ होगा. यात्रा मंगलकारी होगी. जोखिम न उठाएं. शत्रु शांत रहेंगे. लाभदायक समाचार मिलेंगे.

सावधानी- अपनी गोपनीयता बरते, लोगों पर भरोसा कम करें

उपाय- गोशाला में गाय को हरा चारा और गरीबों को फल दान करें.

शुभ अंक- 9

शुभ रंग-   गुलाबी

लक मीटर- 7

7. तुला राशि

आपके यश में वृद्धि होगी, मान सम्मान मिलेगा. सामाजिक प्रतिष्ठा मिलेगी, नया कार्य करेंंगे . नौकरी में पदोन्नति का योग है. समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. राजनीतिक लाभ मिलेगा . कोई योजना बना रहे उससे बड़े पैमाने पर आपको सफलता मिलने का योग बन रहा है. भाग्य  से सारे कार्य संपन्न होगे. माता पिता के सहयोग से मन प्रसन्न रहेगा .

सावधानी-  स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरते हैं .पॉजिटिव सोचें.

उपाय- अपने हाथ से आज पांच अन्न अपने भार के बराबर मंदिर में दान करें.

शुभ अंक- 11

शुभ रंग- बैंगनी

लक मीटर

8. वृश्चिक राशि

वृश्चिक वाले जातकों के लिए आर्थिक दृष्टिकोण से यह समय आपका उत्तम चल रहा है . नए व्यापार खोलने  का योग बन रहा है. मान सम्मान मिलेगा . लेखन कार्य से धन मिलेगा. योजनाएं आपकी सफल होगी. भाई बहनों का सुख मिलेगा. उद्योग के क्षेत्र में बड़ा कार्य करेंंगे. दूर देश की यात्रा होगी . भाग्य से सारे रुके हुए कार्य संपन्न होंगे .
माली हालत सुदृढ़ होगी.

सावधानी-  गुस्सा पर नियंत्रण रखें .अपनी ऊर्जा को बड़े कार्य मे लगाएं.

उपाय-  जरूरतमंद आदमी को भोजन कराएं.विद्या दान करें.

शुभ अंक- 9

शुभ रंग- सिन्दूरी लाल

9. धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए यह समय महत्वपूर्ण है . आपके आत्मबल में वृद्धि होगी. अपनी क्षमता से धन कमाएंगे. आय के स्रोत बढ़ेंगे . पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता की स्थिति बनी रहेगी. समुद्र के किनारे आपका व्यापार बढ़ेगा. विद्या के क्षेत्र में अगर कोई काम कर रहे शिक्षा के क्षेत्र में सबको बड़ा लाभ मिलेगा . स्कूल खोल सकते हैं .
नए तरीके के कहानी किताब लिखने आपको फायदा मिलेगा. किसी के अचानक सहयोग से आपको काफी लाभ मिलेगा.देश विदेश की यात्रा होगी.

सावधानी-  प्रगति का समय चल रहा है.समय का सदुपयोग करें.

उपाय- बृहस्पति की पूजा करें, आज एक केला का वृक्ष लगाएं, आपके लिए फायदेमंद रहेगा.

शुभ अंक- 10

शुभ रंग- केसरिया

10 मकर राशि

आपके आत्मबल से बड़े-बड़े कार्य संपन्न होंगे . आप का मनोबल ऊंचा रहेगा. माली हालत सुदृढ़ होगी. परिवार में शुभ कार्य होगा . न्यायालय में अगर कोई विवाद चल रहा है उसमें आपको लाभ मिलेगा. उद्योग धंधा लगा सकते हैं, वाहन खरीदने का योग बन रहा है. माता पिता का सहयोग मिलेगा संतान के प्रगत से मन खुश रहेगा. माली हालत सुदृढ़ होगी. जो नया व्यापार करेंंगे उससे आपको लाभ मिलेगा . विद्यार्थियों किसानों और खिलाड़ियों के लिए बहुत अच्छा टाइम चल रहा है.

सावधानी-  अपने खर्च पर नियंत्रण करेंं. अपनी ऊर्जा बचा के रखे.

उपाय-  मछलियों को दाना खिलाए. काला वस्तु दान करें.

शुभ अंक- 3

शुभ रंग-  हल्का हरा

लक मीटर 7

11. कुंभ राशि

आपकी अपनी सारी योजनाएं सफल होंगी . उत्तरोत्तर विकास होगा . नया कार्य संपन्न होगा . दूर देश की यात्रा होगी . विद्यार्थियों के लिए बहुत अच्छा समय चल रहा है .
खिलाड़ियों के लिए अच्छा समय चल रहा है . मान सम्मान में वृद्धि होगी. माता-पिता के सहयोग से मन प्रफुल्लित रहेगा . दूर देश की यात्रा होगी . नया कोई व्यापार कर सकते हैं. आयात निर्यात से आपको काफी लाभ मिलेगा .

सावधानी-   व्यापार जो भी करेंं सोच समझ कर करेंं नहीं तो नुकसान हो सकता है .

उपाय- करना है कि काले कुत्ते की रोटी एवम दूध खिलाएं.

शुभ अंक- 5

शुभ रंग- सफेद

लक मीटर 8

12 मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए यह समय थोड़ा उतार-चढ़ाव का है. आपको अपने खर्च पर नियंत्रण करना है .कोई ऐसा कार्य न करेंं जिससे आपको कोई दिक्कत हो. हेल्थ को लेकर के थोड़ा सावधान रहें. शासन सत्ता से लाभ मिलेगा. अगर नया व्यापार करते हैं तो आपको लाभ मिलेगा . बच्चों की प्रगति से मन प्रसन्न रहेगा . पिता का सहयोग मिलेगा . आय के संसाधनों केश्रोत  बढेगे. दूर देश की यात्रा होगी .पुराने मित्रों के मिलने से आप का मनोबल काफी ऊंचा रहेगा. कृषि योग्य भूमि खरीदने की संभावनाएं बन रही है .थोड़ा मन व्याकुल रहेगा .

सावधानी-  छोटी -छोटी बात से परेशान होते है, उससे बचना है आपको.

उपाय-  हल्दी को अपने पास रखे. अपने गुरु माता को पीले रंग का वस्त्र उपहार दे.

शुभ अंक- 6

शुभ रंग- पिंक

Source : News Nation Bureau

4 December Horoscope Astrology Today Horoscope In Hindi आज का राशिफल हिंदी में दैनिकराशिफल राशिफल horoscope डांस दीवाने 4
Advertisment
Advertisment
Advertisment