शिरडी साईं ट्रस्ट की भक्तों से अपील, दर्शन के लिए भारतीय परिधानों में ही आएं  

शिरडी साईं बाबा मंदिर ट्रस्ट ने सभी श्रद्धालुओं को साईं मंदिर में प्रवेश करते समय भारतीय संस्कृति के परिवेश में आने की अपील की है. मंदिर में हर साल करोड़ों भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं.  

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Shirdi

शिरडी साईं ट्रस्ट की भक्तों से अपील, भारतीय परिधान में ही करें दर्शन( Photo Credit : फाइल फोटो)

अगर आप भी शिरणी में साईं बाबा के दर्शन के लिए दर्शन के लिए जाना चाहते हैं तो अब आपको भारतीय परिधान में ही जाना होगा. शिरडी साईं बाबा मंदिर ट्रस्ट ने सभी श्रद्धालुओं को साईं मंदिर में प्रवेश करते समय भारतीय परिधानों में आने की अपील की है. बता दें कि साईंबाबा मंदिर को देश विदेश से सालाना ढाई करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु भेंट देते हैं, मगर कुछ श्रद्धालुओं के साई मंदिर में प्रवेश करते समय विदेशी संस्कृति के परिवेश में आने से ट्रस्ट ने एतराज व्यक्त करते हुए अब सभी भक्तों को भारतीय संस्कृति के परिधानों में आने का अपील की है.

Advertisment

कुछ लोगों ने ट्रस्ट के इस फैसले पर आपत्ति जताई है कि किसी को कैसे कपड़े पहन कर पूजा करनी चाहिए, इसके लिए विवश नहीं किया जाना चाहिए. दूसरी तरफ ट्रस्टी तथा स्थानीय भक्त शिरडी ने कहा कि ट्रस्ट ने ड्रेस कोड के बारे में जो अपील की है उसका शिरडी गांव की तरफ से मैं समर्थन करता हूं ये बाबा की नगरी है, गोवा का बीच नहीं है. यहां भारतीय संस्कृति के कपड़े पहनकर आना चाहिए. खास बात यह कि विदेशी लोग साईं बाबा के दर्शन करते समय भारतीय परिधान पहनकर आते हैं.

यह पहला मौका नहीं है जब मंदिरों में भारतीय परिधान पहन कर आने के लिए लोगों से अपील की गई है. दक्षिण भारत के अधिकांश मंदिरों में भक्त भारतीय परिधान में ही पूजा के लिए पहुंचते हैं. हालांकि ट्रस्ट के इस फैसले का अधिकांश लोगों ने स्वागत किया है.  

Source : News Nation Bureau

शिरडी sai mandir भारतीय परिधान साईं मंदिर shirdi
      
Advertisment