logo-image

दिसंबर में इन राशियों के लिए काल बन सकता है सूर्य ग्रहण, रहें सावधान

हिंदू पंचांग के अनुसार, यह दिन मार्गशीर्ष महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि है. सूर्य ग्रहण का समय सुबह 10:59 बजे से शुरू होकर दोपहर 3:07 बजे तक चलेगा. तो चलिए जानते है की किन राशियों पर सूर्य ग्रहण का बुरा असर पड़ने वाला है.

Updated on: 24 Nov 2021, 03:08 PM

New Delhi:

सूर्य ग्रहण का वैज्ञानिक महत्व भी है. इससे शुभ-अशुभ घटना भी आंकी जाती है. इसलिए मान्यता के अनुसार कोई भी शुभ काम पूजा पाठ की मनाही होती है. मान्यताओं की मानें तो सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य ग्रसित हो जाते हैं. सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण 19 नवंबर 2021 को लगा था. भारत के अलावा यह ग्रहण, जापान, इंडोनेशिया, बांग्लादेश, सिंगापुर, बर्मा आस्ट्रे्लिया,दक्षिणी अमरीका, प्रशांत व हिन्दमहासागर में देखा गया था. वहीं अब इस साल, यानी 2021 का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण 4 दिसंबर, 2021 को लगने जा रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार, यह दिन मार्गशीर्ष महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि है. सूर्य ग्रहण का समय सुबह 10:59 बजे से शुरू होकर दोपहर 3:07 बजे तक चलेगा. तो चलिए जानते है की किन राशियों पर सूर्य ग्रहण का बुरा असर पड़ने वाला है. 

यह भी पढे़ं- लगने जा रहा है आखरी सूर्य ग्रहण, जानें क्यों नही देगा भारत में दिखाई

मेष राशि- मेष राशि के लिए ये ग्रहण शुभ नहीं है. ग्रहण के बाद स्वास्थ्य में गिरावट रह सकती है.

कर्क राशि- ये ग्रहण शुभ नहीं है. मित्रों से अकारण वाद-विवाद हो सकता है, संतान की ओर से तनाव बना रहेगा.  

तुला राशि-  तुला राशि के लिए अशुभ प्रभाव रहेगा. वाणी पर नियंत्रण रखें और वाद-विवाद से बचें, स्वास्थ्य में गिरावट रह सकती है.   

वृश्चिक राशि- सूर्य ग्रहण इसी राशि में रहेगा, जिसकी वजह से मन अशांत रह सकता है. कुछ तनाव इस ग्रहण के बाद संभव है 

मीन राशि-  सूर्य ग्रहण का प्रभाव अशुभ रहेगा. आध्यात्मिक कार्यों में अरुचि रहेगी. नौकरी में स्थानांतरण के योग बनेंगे. 

यह भी पढे़ं- Kharmas 2021: 14 दिसंबर से खरमास होगा शुरू, शुभ कार्य से बचें