Shani Nakshatra Gochar 2023: शनि जल्द करेंगे राहु के नक्षत्र में प्रवेश, इन 6 राशियों को मिलेंगे नए अवसर

ज्योतिष शास्त्र में दिनांक 15 मार्च दिन बुधवार को शनि शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करने वाले हैं.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Shani Nakshatra Gochar 2023

Shani Nakshatra Gochar 2023( Photo Credit : Social Media )

Shani Nakshatra Gochar 2023 : ज्योतिष शास्त्र में दिनांक 15 मार्च दिन बुधवार को शनि शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करने वाले हैं और शनि इस नक्षत्र में दिनांक 17 अक्टूबर तक रहेंगे. अब ऐसे में अगले सात महीने तक 6 राशियों को धन प्राप्ति होने की संभावना है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि शतभिषा नक्षत्र से कौन सी राशि के लिए ये बेहद शुभ माना जा रहा है. किन्हें धन लाभ होगा और किन राशि वालों पर मां लक्ष्मी की कृपा रहेगी. 

Advertisment

ये भी पढ़ें - Navratri 2023 : इस दिन बन रहा है नौ महासंयोग, धन-धान्य में होगी वृद्धि, करें इस विधि से पूजा

शनि के शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करने से 6 राशियों को होगा लाभ 

1. मेष राशि 
मेष राशि वालों के लिए शतभिषा नक्षत्र बहुत ही अनुकूल माना जा रहा है. जो लोग व्यापार कर रहे हैं, उन लोगों को आर्थिक लाभ होने की संभावना है. आपको हर काम में सफलता मिलने की संभावना है. स्वास्थ्य के लिहाज से आपके लिए ये समय अच्छा है. घर से निकलते समय माता-पिता का आशीर्वाद जरूर लें. 

2. मिथुन राशि 
मिथुन राशि के जातकों की सभी ख्वाहिशें पूरी होने वाली है. करियर के मामले में शुभ परिणाम मिल सकता है. शनिदेव द्वारा आपको कुछ चुनौतियों का भी सामना  करना पड़ सकता है. मेहनत करने से कभी पीछे न हटें. नए अवसरों को नजरअंदाज न करें. आपके धन लाभ के प्रबल योग बनते दिख रहे हैं. 

3. सिंह राशि 
सिंह राशि के जातकों के लिए शतभिषा नक्षत्र करियर में सफलता, कामयाबी और नौकरी में प्रोमोशन लेकर आया है. जो लोग नई नौकरी तलाश रहे हैं, उनके लिए ये समय बहुत अच्छा है. बिजनेस करने वाले छात्रों के लिए ये नक्षत्र उत्तम परिणाम देने वाला साबित होगा. धन-संपत्ति से जुड़े लाभ मिलेंगे. 

4. तुला राशि 
तुला राशि वालों के लिए राहु के नक्षत्र में शनि का प्रवेश शुभ परिणाम लेकर आया है. खुद का व्यवसाय करने वाले छात्रों के लिए ये समय बहुत शुभ है. आपके आय के नए स्तोत्र बनेंगे. पैसा कमाने के लिए कोई भी शॉर्टकट लेने से बचें. 

5. धनु राशि 
धनु राशि वालों के लिए शनि का नक्षत्र गोचर शुभ रहेगा. हर काम में सफलता मिलेगी. नौकरीपेशा लोगों को नौकरी में पदोन्नति हो सकती है. आय में भ वृद्धि होगी. व्यापार करने वाले छात्रों के लिए यह समय सकारात्मक ऊर्जा से भरा रहेगा. आपको जबरदस्त धन लाभ होगा. 

6. मकर राशि 
शनि मकर राशि के स्वामी है और शतभिषा नक्षत्र में शनि के प्रवेश करने से इस राशि के जातकों के लिए ये बहुत लाभकारी साबित होगा. आपके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी. अगर आप कोई नए काम करने की शुरुआत कर रहे हैं, तो आपके लिए ये समय बहुत शुभ है. 

jai shani dev Shani Nakshatra Gochar 2023 Shani Nakshatra change rashifal shani in rahu nakshatra news nation videos Shani in shatbhisha nakshatra न्यूज़ नेशन Shani Nakshatra Gochar 2023 news-nation news nation live tv news nation live shani rahu yuti
      
Advertisment