logo-image

Navratri 2023 : इस दिन बन रहा है नौ महासंयोग, धन-धान्य में होगी वृद्धि, करें इस विधि से पूजा

चैत्र नवरात्रि की शुरुआत दिनांक 22 मार्च से हो जाएगी.

Updated on: 13 Mar 2023, 12:40 PM

नई दिल्ली :

Navratri 2023 : चैत्र नवरात्रि की शुरुआत दिनांक 22 मार्च से हो जाएगी और इसका समापन दिनांक 30 मार्च को महागौरी की पूजा के साथ होगा. नवरात्रि के नौ दिन देवी के रूपों की पूजा करने का विशेष विधि-विधान है. अब ऐसे में इन नौ दिन के नवरात्रि में शुभ महासंयोग बनने जा रहा है. ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति नवरात्रि के नौ दिन मां के नौ रूपों की पूजा करता है, उसे मनचाहे फल के साथ धन और ऐश्वर्य की भी प्राप्ति होती है. तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि नवरात्रि के दिन कैसे नौ महासंयोग बन रहे हैं, साथ ही इस दिन किस विधि से पूजा करना शुभ माना जाता है. 

ये भी पढ़ें - Chaitra Navratri 2023 : इस दिन से शुरू है चैत्र नवरात्रि, जानें डेट और टाइम

नौ दिन बन रहा है शुभ महासंयोग 
नवरात्रि के नौ दिन मां के नव रूपों की विशेष पूजा-अर्चना करने की आवश्यकता है. वहीं आपको बता दें, चैत्र नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि से हिन्दू नववर्ष की भी शुरुआत होती है.  
दिनांक 23, 27 और 30 मार्च- सर्वार्थ सिद्धि योग 
दिनांक 24, 26 और 29 मार्च - रवि योग बन रहा है. 
दिनांक 27 और 30 मार्च- गुरु पुष्य योग

नौ दिन करें देवी के नौ रूपों की पूजा 
1. पहला दिन 
पहले दिन करें मां शैलपूत्री की पूजा 
2. दूसरा दिन 
दूसरे दिन करें मां ब्रह्मचारिणी की पूजा 
3.तीसरे दिन
तीसरे दिन करें मां चंद्रघंटा की पूजा 
4.चौथे दिन 
चौथे दिन करें मां कुष्मांडा की पूजा 
5.पांचवे दिन 
पांचवे दिन करें मां स्कंदमाता की पूजा 
6.छठे दिन 
छठे दिन करें मां कात्यायनी की पूजा 
7.सातवे दिन 
इस दिन करें मां कालरात्रि की पूजा
8.आठवे दिन 
इस दिन करें महागौरी की पूजा 
9.नौवा दिन 
इस दिन करें मां सिद्धिदात्री की पूजा 

ये भी पढ़ें - Vastu Tips: इन 6 पेड़ को भूलकर भी घर में न लगाएं, वरना हो जाएंगे कंगाल

इस विधि से करें पूजा-अर्चना 
नवरात्रि के दिन धूप, दीप जलाएं और दिन के हिसाब से मां की कथा सुने. दुर्गा स्तुति या फिर दुर्गा चालीसा का पाठ करें. मां को सफेद चीज से निर्मित मिष्ठान का भोग लगाएं. संध्या के समय मां की आरती करें.