Advertisment

1-7 नवंबर तक किन राशि वालों की किस्मत खुलेगी, जानने के लिए पढ़े ख़बर

शास्त्रों में ग्रह-नक्षत्रों की चाल का बहुत महत्त्व बताया गया है. ग्रहों की चाल कुछ राशियों पर कुछ और कुछ राशि वालों के लिए मुश्किलें खड़ी करती है. ग्रह नक्षत्र की चालों का यूं कहे कि कुछ राशि पर अच्छा असर होता है तो कुछ राशि पर बुरा.

author-image
Nandini Shukla
एडिट
New Update
cvfggfgfgf

1-7 नवंबर तक किन राशि वालों की किस्मत खुलेगी( Photo Credit : file photo)

Advertisment

शास्त्रों में  ग्रह-नक्षत्रों की चाल का बहुत महत्त्व बताया गया है. ग्रहों की चाल कुछ राशियों पर कुछ और कुछ राशि वालों के लिए मुश्किलें खड़ी करती है. ग्रह नक्षत्र की चालों का यूं कहे कि कुछ राशि पर अच्छा असर होता है तो कुछ राशि पर बुरा. इस दिवाली भी कुछ नक्षत्र की चाल अलग होगी और आप भी यही सोच रहे होंगे कि इस बार आपकी ज़िन्दगी में क्या नया होने वाला है. जैसे जैसे ग्रहो की चाल बदलती है इंसान की ज़िन्दगी में उसका असर भी बदलता है. तो चलिए आपको बताते है की कब से लेकर कब तक कौन सी राशि पर क्या असर होगा. किस राशि की खुलेगी किस्मत और कोन सी राशी को निराश होना पड़ेगा. इस बार कई ऐसी राशि है जिनकी किस्मत खुलने वाली है, 1-7 नवंबर तक किन राशि वालों की किस्मत खुलेगी और किन राशि वालों को इस बार लाभ ही लाभ होगा आइये जानते है. 

यह भी पढ़ें- Dhanteras 2021: आज के दिन इन राशियों की खुलेगी किस्मत

सिंह राशि- 

सिंह राशि वालो के लिए संपत्ति से आय में वृद्धि होगी, माता से धन की प्राप्ती हो सकती है, नौकरी में परिवर्तन हो सकता है. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. संतान की ओर से सुखद समाचार मिल सकते हैं. नौकरी में तरक्की की संभावनएं बन रही हैं.

वृश्चिक राशि- 

इस राशी वाले लोगों के लिए बता दें कि इस बार आप एक नया घर भी ले सकतें हैं. मात-पिता का सहयोग मिलेगा, शैक्षिक कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे. संतान सुख में वृद्धि होगी. नौकरी में तरक्की के योग बन रहे हैं. और घर में धार्मिक कार्य हो सकते हैं, किसी धार्मिक यात्रा पर जाने के योग भी बन रहे हैं.  

धनु राशि- 

धनु राशि वालों को इस बार मानसिक शांति रहेगी. आत्मवश्विास में वृद्धि होगी.  नौकरी व कार्यक्षेत्र में विस्तार हो सकता है. आय में भी वृद्धि होगी. स्थान परिवर्तन भी संभावित है. 

यह भी पढ़ें- Dhanteras 2021 : इन राशि वालों के लिए है बर्तन खरीदना शुभ, जानें अपनी राशि के हिसाब से कैसे करें खरीदारी.

मकर राशि- 

आत्मवश्विास में वृद्धि होगी. कुटुंब परिवार में धार्मिक कार्य होंगे. संतान सुख में वृद्धि होगी. उच्च शक्षिा एवं शोध आदि कार्यों के लिए विदेश प्रवास की संभावना बन रही है. नौकरी में कार्यक्षेत्र में परिवर्तन के योग बन रहे हैं. स्थान परिवर्तन भी संभव है. मन में शांति व प्रसन्नता के भाव रहेंगे. माता व परिवार की किसी बुजुर्ग महिला से धन की प्राप्ती के योग बन रहे हैं.

मीन राशि- 

मन में शांति व प्रसन्नता के भाव रहेंगे. शैक्षिक कार्यों के सुखद परिणाम रहेंगे, शोध आदि कार्यों के लिए किसी दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है, नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा, स्थान परिवर्तन हो सकता है, मित्रों का सहयोग मिलेगा.

Source : News Nation Bureau

smartest zodiac signs diwali2021 zodiac sign rashi
Advertisment
Advertisment
Advertisment