May 2023 Grah Gochar: मई मे होगा 3 ग्रहों का राशि परिवर्तन, 5 राशियों को मिलेगी बड़ी उपलब्धि

अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से 5वां महीना मई का शुरु होने जा रहा है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
May 2023 Grah Gochar

May 2023 Grah Gochar( Photo Credit : Social Media )

May 2023 Grah Gochar : अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से 5वां महीना मई का शुरु होने जा रहा है. वहीं इसी माह में तीन बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन भी होने वाला है. बता दें, दिनांक 15 मई दिन सोमवार को ग्रहों के राजा सूर्य वृष राशि में गोचर करने वाले हैं. जिसे वृष संक्रांति कहा जा रहा है. वहीं सुख-सुविधाओं के कारक ग्रह शुक्र का राशि परिवर्तन भी दिनांक 02 मई को होने वाला है. इस दिन शुक्र वृष राशि से निकलकर मिथुन राशि में गोचर करेंगे. फिर मंगल ग्रह का दिनांक 10 मई को कर्क राशि में गोचर होने वाला है. जिससे 12 राशियां ऐसी हैं, जिनके ऊपर इसका खास प्रभाव पड़ेगा. वहीं 5 राशियां ऐसी भी हैं, जिन्हे धन लाभ और तरक्की होने की संभावना है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि ग्रह गोचर से कौन से ऐसे 5 राशियां हैं, जिन्हें शुभ परिणाम मिलने की संभावना है. 

Advertisment

ये भी पढ़ें - May Festival and Shubh Muhurat List 2023 : देखें मई के व्रत, त्योहार और शुभ मुहूर्त की पूरी लिस्ट

ग्रह गोचर से इन 5 राशि वालों को होगा लाभ 

1. मिथुन राशि 
मिथुन राशि के जातकों के लिए ग्रह गोचर विशेष लाभ लेकर आया है. आपको नौकरी में पदोन्नति मिलने की संभावना है. आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. आपको अचानक धन लाभ होने की संभावना है. आपके अटके हुए सभी काम पूरे होंगे. पैतृक संपत्ति मिलने की संभावना है. 

2. सिंह राशि 
सिंह राशि के जातकों के लिए ग्रह गोचर शुभ रहने वाला है. जो लोग सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए समय शुभ है. आपको कहीं से कोई खुशखबरी मिल सकती हैट. धन संकट दूर होगा. बिजनेस में आपको लाभ होगा. पद-प्रतिष्ठा में इजाफा होगा. 

3. वृश्चिक राशि 
वृश्चिक राशि वालों के लिए ग्रह गोचर सकारात्मक प्रभाव लेकर आया है. आपको नौकरी में पदोन्नति होने की संभावना है. आपको मनचाहे जॉब की प्राप्ति होगी. जो लोग निवेश करने की सोच रहे हैं, उनके लिए समय शुभ है. कार्यक्षेत्र में आपको शुभ परिणाम मिलेगा. 

4. मकर राशि 
मकर राशि के जातकों के लिए राशि परिनवर्तन अच्छा रहने वाला है. आपके बैंच बैलेंस में वृद्धि होगी. बॉस के साथ आपके संबंध बेहतर बनेंगे. आपकी कोई इच्छा पूरी हो सकती है. आपके लिए ये समय शुभ है. बिजनेस करने वालों को मुनाफा हो सकता है. 

5. मीन राशि 
मीन राशि वालों के लिए ग्रहों का राशि परिनर्तन सुखद रहने वाला है. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. आय के नए स्तोत्र बनेंगे. आमदनी में बढ़ोतरी होगी. रुपए पैसों की तंगी दूर हो सकती है. परिवार में सुख और शांति का माहौल रहेगा. बिजनेस और नौकरी में आगे बढ़ेंगे. आपकी नए लोगों से मुलाकात होगी, जो आपकी उन्नति में सहायक होंगे. 

grah gochar May 2023 news nation videos surya gochar 2023 may date shukra gochar 2023 may date May 2023 grah gochar horoscope May 2023 grah gochar rashifal May 2023 grah gochar news nation live tv news nation live
      
Advertisment