May Festival and Shubh Muhurat List 2023 : देखें मई के व्रत, त्योहार और शुभ मुहूर्त की पूरी लिस्ट

अब साल 2023 के मई महीने की शुरुआत कुछ ही दिनों में होने वाली है.

अब साल 2023 के मई महीने की शुरुआत कुछ ही दिनों में होने वाली है.

author-image
Aarya Pandey
एडिट
New Update
May Festival and Shubh Muhurat List 2023

May Festival and Shubh Muhurat List 2023( Photo Credit : Social Media )

May Festival and Shubh Muhurat List 2023 : अब साल 2023 के मई महीने की शुरुआत कुछ ही दिनों में होने वाली है. हिंदू धर्म के मामले में ये महीना बहुत महत्वपूर्ण है. क्योंकि इस माह में साल का पहला चंद्र ग्रहण भी लगने वाला है, इसके साथ ही कई बड़े व्रत और त्योहार भी पड़ रहे हैं. मई माह में ही हिंदू नववर्ष के तीसरे माह ज्येष्ठ माह भी आरंभ होने वाला है. इस माह की शुरुआत मोहिनी एकादशी के साथ होने जा रही है, जिसका विशेष महत्व है,  इसी माह में वैशाख पूर्णिमा, शनि जयंति, हनुमान जयंति, वृष संक्रांति, वट सावित्री व्रत, गंगा दशहरा और गायत्री जयंती भी है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में मई माह में पड़ने वाले सभी व्रत, त्योहारों की तिथि और विवाह के शुभ मुहूर्त के बारे में विस्तार से बताएंगे. 

Advertisment

ये भी पढ़ें  - Kedarnath Dham Yatra 2023: जानें चारधाम यात्रा की रोचक बातें, यहां होता है दिव्य शक्तियों का वास

publive-image

यहां है साल 2023 के मई माह के व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट 

1. दिनांक (01 मई 2023)  दिन (सोमवार) 
मोहिनी एकादशी 

2. दिनांक (02 मई 2023) दिन (मंगलवार) 
परशुराम द्वादशी 

3.दिनांक (03 मई 2023) दिन (बुधवार)
प्रदोष व्रत

4. दिनांक (04 मई 2023) दिन (गुरुवार)
नरसिंह जयंती 

5. दिनांक (05 मई 2023) दिन (शुक्रवार)
वैशाख पूर्णिमा व्रत, बुध पूर्णिमा और चंद्र ग्रहण

6.दिनांक (06 मई 2023 ) दिन (शनिवार)
ज्येष्ठ मास की शुरुआत

7. दिनांक ( 08 मई 2023 ) दिन (सोमवार)
एकदंत संकष्टी चतुर्थी 

8. दिनांक (12 मई 2023 दिन (शुक्रवार) 
कालाष्टमी और मासिक कृष्ण जन्माष्टमी 

9. दिनांक (15 मई 2023 ) दिन (सोमवार) 
वृष संक्रांति 

10. दिनांक (17 मई 2023 ) दिन (बुधवार) 
मासिक शिवरात्रि, प्रदोष व्रत 

11. दिनांक (19 मई 2023) दिन (शुक्रवार) 
वट सावित्री व्रत, शनि जयंती. ज्येष्ठ अमावस्या 

12. दिनांक (23 मई 2023 ) दिन ( मंगलवार) 
विनायक चतुर्थी 

13. दिनांक (25 मई 2023 ) दिन (गुरुवार ) 
स्कंद षष्ठी 

14. दिनांक ( 29 मई 2023) दिन (सोमवार)
महेश नवमी 

15. दिनांक (30 मई 2023) दिन (मंगलवार) 
गंगा दशहरा 

16. दिनांक ( 31 मई 2023 ) दिन ( बुधवार ) 
निर्जला एकादशी, गायत्री जयंति 

जानें मई में विवाह का शुभ मुहूर्त 
मई में विवाह का शुभ मुहूर्त दिनांक 6, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 27, 29 और 30 है. 

may 2023 vrat and festivals news nation videos may 2023 vrat tyohar न्यूज़ नेशन may 2023 vrat list May 2023 Shubh Muhurat List 2023 May Festival Buddha Purnima 2023 news nation live tv news nation live shani jayanti 2023 date pradosh vrat may 2023
Advertisment