March Grah Gochar 2023 : 5 प्रमुख ग्रहों की चाल में होगा परिवर्तन, इन राशियों की चमकेगी किस्मत

साल 2023 का मार्च महीना बहुत शुभ माना जा रहा है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
March Grah Gochar 2023

March Grah Gochar 2023( Photo Credit : Social Media )

March Grah Gochar 2023 : साल 2023 का मार्च महीना बहुत शुभ माना जा रहा है. क्योंकि इस महीने कई प्रमुख घटनाएं होने की संभावना है. आपको बता दें, सबसे पहले मार्च 2023 हिंदू नव वर्ष के साथ शुरु होगा, उसके बाद रंगों का त्योहार होली आएगी. इन दोनों का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. इतना ही नहीं, दिनांक 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होने वाली है, जो दिनांक 31 मार्च तक रहेगी. उसके बाद इसी माह में 5 प्रमुख ग्रहों की चाल में परिवर्तन भी होगा. जिसका प्रभाव 12 राशियों पर पड़ेगा. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपन इस लेख में बताएंगे कि किन ग्रहों का राशि परिवर्तन होगा और किन राशि वालों की किस्मत चमकेगी. 

Advertisment

ये भी पढ़ें - Rudraksha ke Niyam 2023 : ऐसे लोगों को भूलकर भी नहीं पहनना चाहिए रुद्राक्ष, जानें क्या है नियम

5 ग्रहों की चाल में परिवर्तन होने से इन राशियों की चमकेगी किस्मत

1.शुक्र करेंगे मेष राशि में गोचर 
शुक्र का मेष राशि में गोचर दिनांक 12 मार्च को होगा. आपको बता दें, शुक्र को सुख-सुविधाओं के साथ-साथ धन और ऐश्वर्य का भी कारक माना जाता है. मेष राशि में इनके गोचर से मेष, मिथुन, कर्क, सिंह, तुला, मकर राशियों के लिए भाग्यशाली रहने वाला है. 

2.मंगल करेंगे मिथुन राशि में गोचर 
दिनांक 13 मार्च को मंगल मिथुन राशि में गोचर करेंगे. जिससे कन्या और मीन राशि वालों को शुभ फल की प्राप्ति होगी. 

3.सूर्य करेंगे मीन राशि में गोचर 
दिनांक 15 मार्च को सूर्य मीन राशि में गोचर करेंगे. जिससे वृष,मिथुन, कर्क, कुंभ और मीन राशियों को मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. 

4.बुध करेंगे मीन राशि में गोचर 
दिनांक 16 मार्च को बुध मीन राशि में गोचर करेंगे. इनके गोचर से सभी राशियों के जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. 

ये भी पढ़ें - March Born People : इस माह में जन्में लोग होते हैं बेस्ट लवर, जानें कैसे होते हैं ये लोग

5.बुध करेंगे मेष राशि में गोचर 
दिनांक 31 मार्च को बुध मेष राशि में गोचर करेंगे. इनके गोचर से मिथुन, कर्क, तुला,धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों को शुभ परिणाम मिलने की संभावना है. आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. आप जिस भी काम को हाथ में लेंगे, उसमें आपको सफलता मिलेगी. 

Shukra Rashi Parivartan news nation videos न्यूज़ नेशन march gochar march gochar 2023 March rashi parivartan 2023 Astrology Today In Hindi surya rashi parivartan 2023 budh rashi parivartan 2023 17 march rashi parivartan 2022 news nation live tv
      
Advertisment