/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/03/march1-77.jpg)
March Born People ( Photo Credit : Social Media )
March Born People : ज्योतिष शास्त्र में जिस तरह से लोगों के व्यक्तित्व,भविष्य, करियर के बारे में पता लगाया जा सकता है, ठीक उसी तरह महीने से भी उनके बारे में पता लगया जा सकता है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि मार्च में जन्में लोग कैसे होते हैं, उनका व्यक्तित्व कैसा होता है, इनका स्वभाव कैसा होता है. कितने टैलेंटेड होते हैं ऐसे लोग, आखिर क्यों इन्हें बेस्ट लवर कहा जाता है.
ये भी पढ़ें - Holika Dahan 2023 : इस दिन काले और सफेद रंग से करें परहेज, वरना भुगतना पड़ेगा नुकसान
मार्च में जन्में लोग होते हैं बहुत खास
1. मार्च में जन्में लोग होते हैं आकर्षक
जिन लोगों का जन्म मार्च में हुआ है, ऐसे लोग बहुत मिलनसार व्यक्तित्व के होते हैं. इनका फ्रैंड सर्कल बहुत ज्यादा होता है. दोस्ती में ये लोग बहुत ईमानदार होते हैं.
2.घुमने के होते हैं शौकिन
मार्च में जन्में लोग घुमने के बहुत शौकिन होते हैं. इन्हें फिल्म देखने का बहुत शौक होता है.
3.मल्टी टैलेंटेड होते हैं ऐसे लोग
जिन लोगों का जन्म मार्च में हुआ है, ऐसे लोग मल्टी टैलेंटेड होते हैं. इन्हें कम उम्र में ही लोकप्रियता मिल जाती है. ये बहुत मेहनती होते हैं.
4.हंसमुख स्वभाव के होते हैं
मार्च में जन्में लोगों का स्वभाव बहुत हंसमुख होता है. ये मिलनसार होते हैं. ये छोटी-छोटी बातों में खुश हो जाते हैं. इनके अंदर कभी ईर्ष्या की भावना नहीं आती है.
5.बेस्ट लवर होते हैं ये लोग
जिन लोगों का जन्म मार्च में हुआ है, ये सेंसिटिव और इमोशनल होते हैं, इसलिए इन्हें बेस्ट लवर माना जाता है. ये अपनी फीलिंग शेयर करने में संकोच नहीं करते हैं. इनकी मैरिड लाइफ बहुत अच्छी होती है.
6.मजाकिया स्वाभाव के माने जाते हैं
जिन लोगों का जन्म मार्च में हुआ है, इनका स्वभाव बहुत मजाकिया होता है. ये कभी उदास नहीं होते हैं. लेकिन इनके मुड का कोई भरोसा नहीं होता है, ये कभी गुस्सैल, तो कभी मजाकिया स्वभाव के हो जाते हैं.
7.लोगों की करते हैं हमेशा मदद
मार्च में जन्में लोग काफी मददगार साबित होते हैं. ये दूसरों का भरोसा जीतना बहुत अच्छे से जानते हैं. ये हमेशा खुश रहते हैं.
8.इमोशनल होते हैं काफी
ऐसे लोग बहुत ज्यादा इमोशनल होते हैं. ये कभी किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. इनके अंदर दया की भावना कूट-कूट कर भरी रहती है.