Horoscope 2022: 29 जनवरी से इन राशियों पर मां लक्ष्मी होंगी मेहरबान, इनकी किस्मत के तारे छुएंगे आसमान

आज रविवार के दिन का राशिफल तो हम बता चुके हैं. अब जरा जनवरी खत्म होने वाला है. तो, ये भी बता देते हैं  कि जनवरी खत्म होते-होते किन राशियों की किस्मत बदलने वाली है. चलिए बताते हैं कि 29 जनवरी (horoscope 2022) से मां लक्ष्मी किस-किसके घर में पधारेंगी.

author-image
Megha Jain
New Update
lucky zodiac signs

lucky zodiac signs( Photo Credit : social media)

आज रविवार के दिन का राशिफल तो हम बता चुके हैं. अब जरा जनवरी खत्म होने वाला है. तो, ये भी बता देते हैं  कि जनवरी खत्म होते-होते किन राशियों की किस्मत (luckiest zodiac signs) के तारे आसमान को छुएंगे. तो, बता दें जनवरी की 29 तारीख से आपका नसीब बदलने वाला है. आप (lucky zodiac signs 2022) पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है. आपको रोमांस, फैशन-डिजाइनिंग, आर्ट,  फिजिकल मैटीरियल्स वगैराह ग्रह शुक्र वक्री अवस्था से मार्गी अवस्था में आ जाएंगे. शुक्र, वृष और तुला राशि के स्वामी होते हैं. मीन इनकी उच्च राशि है, जबकि कन्या इनकी नीच राशि है. शुक्र मार्गी होकर कुछ राशि (future predictions) वालों पर विशेष कृपा कर रहे हैं. शुक्र के शुभ होने पर मां लक्ष्मी की भी विशेष कृपा प्राप्त होती है. तो, चलिए बताते हैं 29 जनवरी (29 january horoscope 2022) से मां लक्ष्मी किस-किसके घर में पधारेंगी. 

Advertisment

यह भी पढ़े : Zodiac Signs: इन राशियों के बच्चों का करियर जाएगा बन, इन्हें वापिस मिलेगा रुका हुआ धन

कन्या राशि (Virgo sun sign)
इन राशि के जातकों ती लाइफ खुशियों से भर जाएगी. इस दौरान भाई-बहन के साथ रिश्ते मजबूत बनेंगे. मुश्किलों का सामना अच्छे से कर पाएंगे. पैसों से रिलेटिड प्रॉब्लम्स (lucky zodiac signs) से छुटकारा मिलेगा. फैमिली के साथ टाइम अच्छे से बीतेगा. कॉम्पीटीटिव एक्जाम्स की तैयारी कर रहे लोगों को गुड न्यूज मिल सकती है.

धनु राशि (sagittarius zodiac sign) 
इन राशि के जातकों को बहुत फायदा होने वाला है. इन्हें छिपे हुए दुश्मनों से छुटकारा मिलेगा. वर्कफील्ड (3 lucky zodiac signs) में सक्सेस पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है, लेकिन सक्सेस हासिल होगी. पार्टनर के साथ टाइम अच्छा बीतेगा. धन- लाभ होगा. फैमिली मेंबर्स का सपोर्ट मिलेगा. 

यह भी पढ़े : Horoscope Today: इन राशियों को मिल सकती है सरकारी नौकरी की खबर, पैसों की बरसात होगी जमकर

सिंह राशि (leo sun sign) 
इस राशि के लोग जमीन या कोई व्हीकल खरीद सकते हैं. जमीन में इंवेस्ट करने से अच्छा फायदा मिल सकता है. धार्मिक काम का हिस्सा बनेंगे. पार्टनर की एडवाइस से पैसों में फायदा हो सकता है. शादी-शुदा जिंदगी खुशी से बीतेगी. 

lucky zodiac Lucky Zodiac Signs 3 lucky zodiac signs Zodiac Signs maa lakshmi krip luckiest zodiac signs in 2022 29 january horoscope future predictions 2022 luckiest zodiac signs sagittarius zodiac sign leo sun sign मां लक्ष्मी मेहरबान zodiac sign 2022
      
Advertisment