Kedar Yog 2023 : 500 सालों के बाद बनने जा रहा है केदार योग,इन राशियों की चमकेगी किस्मत

ज्योतिष शास्त्र में केदार योग बहुत शुभ और महत्वपूर्ण माना जाता है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Kedar Yog 2023

Kedar Yog 2023( Photo Credit : Social Media )

Kedar Yog 2023 : ज्योतिष शास्त्र में केदार योग बहुत शुभ और महत्वपूर्ण माना जाता है. इस साल दिनांक 23 अप्रैल दिन रविवार को ये योग बन रहा है. इस योग का निर्माण 500 साल के बाद हो रहा है, जो कुछ राशियों के लिए बहुत शुभ माना जा रहा है. इस योग का निर्माण तब होता है, जब जन्म कुंडली के 4 भावों में 7 ग्रह मौजूद होते हैं. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि केदार योग के बनने से कौन सी ऐसी राशियां हैं, जिनकी किस्मत चमकने वाली है और किन्हें हर क्षेत्र में सफलता मिलने वाली है. 

Advertisment

ये भी पढ़ें - Surya Grahan 2023 : साल का पहला सूर्य ग्रहण इन राशियों के लिए है बहुत खास, बिजनेस में होगा लाभ

केदार योग बनने से इन राशियों की चमकने वाली है किस्मत 

1. मेष राशि 
मेष राशि के जातकों के लिए केदार योग हर क्षेत्र में सफलता लेकर आया है. आप धन संचय करने में सफल होंगे. आपको मेहनत का पूरा फल मिलेगा. आपको पारिवारिक समस्याओं से मुक्ति मिल जाएगी. आपको कहीं से कोई शुभ समाचार मिल सकता है. आपको परिवार के सदस्यों का पूरा सहयोग मिलेगा. धन लाब के योग बनते दिख रहे हैं. माता-पिता का आशीर्वाद लेकर कोई भी काम करें. सफलता अवश्य मिलेगी. 

ये भी पढ़ें - Akshay Tritiya 2023 : इस दिन धन प्राप्ति के लिए करें ये उपाय, पैसों की नहीं होगी कमी

2. सिंह राशि 
सिंह राशि वाले जातकों के लिए ये योग किसी चमत्कार से कम नहीं है. आपके सभी बिगड़े काम बन जाएंगे. नौकरीपेशा लोगों के प्रोमोशन के योग बन रहे हैंऔर जो लोग नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं, उन्हें जल्द खुशखबरी मिल सकती है. आपको आर्थिक लाभ के योग भी बनते दिख रहे हैं. आपकी वाणी में मधुरता रहेगी. आप जो भी काम करेंगे, उसमें आपको जल्द सफलता मिलेगी. 

3. धनु राशि 
धनु राशि वालों के लिए शुभ रहने वाला है. आपकी वाणी में मधुरता रहेगी. कार्यस्थल पर आपकी प्रशंसा हो सकती है. आपको वाहन सुख की प्राप्ति होगी. निवेश करने से आपको जल्द लाभ होगा. छात्रों के लिए भी ये योग शुभ रहने वाला है. वैवाहिक जीवन सुखी रहेगा. प्रेमी के साथ समय व्यतीत करने का अवसर आपको प्राप्त होगा. 

horoscope kedar yoga 2023 न्यूज़ नेशन यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 राशिफल future predictions आज का राशिफल rashifal kedar yoga future news nation live tv news nation live kedar yoga
      
Advertisment