Migraine की समस्या को दूर और मन को शांत करने में ये चीज़ है फायदेमंद

जानकारों के मुताबिक अगरबत्ती में मौजूद तेल नाक की रुकावटों को दूर करने और आपके आस-पास की हवा को बेहतर बनाने में मदद करते हैं. इसके अलावा अगरबत्ती कई साड़ी स्वस्थ से जुड़ी बीमारियों को दूर करती है.

author-image
Nandini Shukla
New Update
Agarbatti

Migraine की समस्या को दूर और मन को शांत करने में ये चीज़ है फायदेमंद( Photo Credit : daily gaurdian)

हिंदुस्तान के लगभग हर घर में अगरबत्ती का इस्तेमाल किया जाता है. धूपबत्ती हो या अगरबत्ती घर में पूजा में पॉजिटिव एनर्जी और भगवान को खुश करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है. अधिकतर भारतीय घरों में अगरबत्ती (incense stick), धूपबत्ती और हवन एक आम बात है. ये बात जानकार आपको हैरानी होगी कि अगरबत्ती सेहत के लिए भी फायदेमंद होती है. जब भी हमारे घर में अगरबत्ती को जलाया जाता है तो ये हर कोने में अपनी सुंगध भर देती है. जानकारों के मुताबिक अगरबत्ती में मौजूद तेल नाक की रुकावटों को दूर करने और आपके आस-पास की हवा को बेहतर बनाने में मदद करते हैं. इसके अलावा अगरबत्ती कई सारी स्वास्थ से जुड़ी बीमारियों को दूर करती है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- मकर सक्रांति से पहले ही होगा बेड़ा पार, जानें अपनी राशि का हाल

अगरबत्ती का निर्माण प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले घटकों से होता है. यह ऐसे कंपोनेंट्स से निर्मित होती है जिनमें एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो कीटाणुओं को मारकर अपने आस-पास के वातावरण को साफ करके बीमारियों को दूर रखने में मदद करते हैं. आइये जानते हैं अगरबत्ती कैसे फायदेमंद हो सकती है. 

- आयुर्वेदिक केंद्रों में और मेडिटेशन वाली जगहों में आमतौर पर अगरबत्ती लगाए जाने की वजह है इसकी सुगंध. इसमें ऐसे मजबूत गुण होते हैं जो शरीर के रिसेप्टर्स को सही करते हैं.  

- अगरबत्ती में मौजूद फैक्टर्स शरीर से बहुत सी बीमारियों को दूर करते हैं. चंदन की धूप, विशेष रूप से, त्वचा की सबसे बाहरी परत में पाए जाने वाले केराटिन (keratin) के प्रोडक्शन को बढ़ाकर कुछ संक्रमणों और समस्याओं को ठीक करने में लाभ के लिए जानी जाती है.

- इसके अलावा माइग्रेन और ब्रेन से जुड़ी किसी भी समस्या में अगरबत्ती फायेमंद होती है. माइग्रेन की दिक्क्त जिसे है उसका इलाज भी आयुर्वेद में अगरबत्ती जला कर किया जाता है. 

- घर में अगरबत्ती जलाने से दिमाग शांत होता है. इसकी सुगंध दिमाग को कई सारी समस्यों से बचाती है. और सोचने की शक्ति तेज करती है. तनाव के स्तर को कम करने और मानसिक रुकावटों को दूर करने के लिए अगरबत्ती की सुगंध एक शानदार तरीका है. अगरबत्ती की सुगंध इंसान को अंदर से शांत करती है. 

यह भी पढ़ें- Lohri पर्व की क्या है मान्यता, जानिए मनाने का कारण 

Source : News Nation Bureau

benefits of agarbatti agarbatti Astrology benefits of incense sticks latest astro newsnews latest astro news incense sticks
      
Advertisment