GajLaxmi RajYog 2023 : इस दिन होगा गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण, 3 राशियों के अच्छे दिन होंगे शुरु

नौ ग्रहों का समय के साथ राशि गोचर होता है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
GajLaxmi RajYog 2023

GajLaxmi RajYog 2023( Photo Credit : Social Media )

GajLaxmi RajYog 2023 : नौ ग्रहों का समय के साथ राशि गोचर होता है और बाकी ग्रहों के साथ ये युति बनाते हैं. ये गोचर और युति कई राशियों के लिए शुभ होता है, तो कई राशियों के लिए ये अशुभ भी साबित होता है. वहीं, आपको बता दें, दिनांक 08 मार्च को होली है, जिसके बाद दिनांक 22 अप्रैल को बृहस्पति मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे. अब ऐसे में गुरु और चंद्रमा के साथ होने से गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण होने जा रहा है. जिससे कुछ राशियों के लिए ये योग बेहद शुभ माना जा रहा है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में गजलक्ष्मी राजयोग के निर्माण होने से किन राशियों के अच्छे दिन शुरु होने वाले हैं, इसके बारे में बताएंगे. 

Advertisment

ये भी पढ़ें - March Grah Gochar 2023 : 5 प्रमुख ग्रहों की चाल में होगा परिवर्तन, इन राशियों की चमकेगी किस्मत

जानें कब होगा गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण 
बृहस्पति सभी ग्रहों के देवता माने जाते हैं. अब ये दिनांक 22 अप्रैल को सुबह 03:33 मिनट पर मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे. फिलहाल अभी चंद्रमा इस राशि में पहले से ही बैठे हुए हैं. इसलिए मेष राशि में गुरु और चंद्रमा के साथ होने से इस योग का निर्माण हो रहा है. यह योग जिस भी राशि में बनता है,उस राशि से शनि की साढ़ेसाती खत्म हो जाती है. 

इन राशियों को होगा विशेष लाभ 

1. मेष राशि 
मेष राशि के जातकों के लिए गजलक्ष्मी योग अच्छे परिणाम लेकर आया है. जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें नौकरी मिल सकती है. कार्यक्षेत्र में आपको मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. प्रेम संबंधों के लिए ये समय बहुत शुभ है. जिन लोगों का विवाह नहीं हुआ है, उनके विवाह के योग बनेंगे. आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. आय में बढ़ोतरी होगी. 

2.मिथुन राशि 
मिथुन राशि वालों के लिए गजलक्ष्मी राजयोग बनने से आय में वृद्धि होगी. कारोबार में अच्छा मुनाफा हो सकता है. शिक्षा के क्षेत्र में आपको जल्द सफलता मिलेगी. समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. दांपत्य जीवन में खुशियां आएंगी. आपके स्वास्थ्य में पहले से सुधार होगा. 

3.धनु राशि 
धनु राशि वालों के लिए गजलक्ष्मी राजयोग अचानक धन लाभ लेकर आया है. कारोबारियों को व्यापार में सफलता मिलेगी. प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी. शिक्षा के क्षेत्र में आपको शुभ परिणाम मिलेंगे. विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं. 

holi 2023 date and time news nation videos Gajlaxmi rajyog benefits न्यूज़ नेशन Gajlaxmi rajyog rashifal news-nation guru gochar 2023 Holi 2023 Gajlaxmi rajyog 2023 news nation live
      
Advertisment