Advertisment

Aaj Ka Rashifal, 29 April 2023 : आज कुंभ राशि वाले सेहत का रखें ध्यान, जानें 12 राशियों का हाल

आज शनिवार है और आज का दिन कर्मफल दाता शनिदेव को समर्पित है.

author-image
Aarya Pandey
एडिट
New Update
Aaj Ka Rashifal, 29 April 2023

Aaj Ka Rashifal, 29 April 2023 : ( Photo Credit : newsnation )

Advertisment

Aaj Ka Rashifal, 29 April 2023 : आज शनिवार है और आज का दिन कर्मफल दाता शनिदेव को समर्पित है. शनिदेव को कर्मफल दाता इसलिए कहा जाता है, क्योंकि इनके पास हर व्यक्ति के अच्छे और बुरे कर्म का लेखा-जोखा होता है, ये उसी के आधार पर व्यक्ति को उसका फल निर्धारित करते हैं. अब ऐसे में आज सीता जयंती भी है. तो इससे आज का दिन और भी ज्यादा खास माना जा रहा है. जिसके कारण कुछ राशि के जातकों के लिए आज का दिन बहुत खास है,तो कुछ राशि वालों को सावधान रहने की आवश्यकता है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में 12 राशियों के हाल के बारे में बताएंगे, कि आपका आज का दिन कैसा रहने वाला है, किसे स्वास्थ्य का खास ध्यान रखना है और किस राशि के जातक को खुशखबरी मिलने की संभावना है. 

ये भी पढ़ें - Doormat Vastu Tips: मेहनत करने के बावजूद नहीं टिकता है पैसा, तो पायदान के इन नियमों को अपनाएं

जानें आज का राशिफल 

1. मेष राशि  
इच्छाओं के पूर्ण होने का समय चल रहा है चतुर्दिक लाभ होगा धन धन के क्षेत्र में वृद्धि का योग बन रहा है नया व्यापार का योग बन रहा है विद्यार्थियों के लिए यह उत्तम समय चल रहा है ।
सावधानी - एकाग्र होकर अपने कार्य क्षेत्र में लगे सफलता मिलने का योग  बन रहा है ।
उपाय - सूर्यदेव की जलाभिषेक करे।
शुभ अंक - 8
 शुभ रंग  -लाल 
लक मीटर - 8

2. वृष राशि 
प्रयासरत कार्यों में आपको सफलता मिलेगी ।लेखन कार्य से धन लाभ होगा ।परिश्रम से अत्यधिक लाभ प्राप्त होने की संभावनाएं हैं आध्यात्मिक विकास का योग बन रहा है ।यात्रा तीर्थाटन इत्यादि से आपको लाभ प्राप्त होगा ।
सरकारी नौकरी मिलने का योग बन रहा हैं।
सावधानियां - आपको गुस्से पर नियंत्रण रखना उचित रहेगा 
उपाय - सफेद वस्त्र दान करे। 
शुभ अंक- 7
 शुभ रंग -बैंगनी 
लक मीटर - 7

3. मिथुन राशि 
आपको रुका हुआ धन प्राप्त होगा ।प्रयासरत कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होने का योग बन रहा है ।परिवार में नए मेहमान के आगमन का योग बन रहा है ।पत्नी का सुख प्राप्त होगा। चतुर्दिक लाभ से मन प्रसन्न रहेगा।
सावधानी - पॉजिटिव सोचे ।नेगेटिव ना सोचे पॉजिटिव सोचना बहुत ही अच्छा रहेगा आपके लिये।
उपाय- हरा चारा गाय को खिलावें।
शुभ अंक- 6
शुभ रंग-  सी ग्रीन 
लक मीटर- 8 

4. कर्क राशि 
आज अपनी उर्जा को सही दिशा में लगाएं बड़ी सफलता का योग बन रहा है ।विद्यार्थियों के लिए एवम  उनके कैरियर के लिए अच्छा समय चल रहा है। षड्यंत्रकारी विफल रहेंगे सावधानियां 
आपको सावधानी बरतनी है की अपनी उर्जा का सही दिशा में लगाएं और आलस्य का परित्याग करें ।
उपाय - लाल वस्त्र दान करें
जरूरतमंद को भोजन व शिक्षा की व्यवस्था करना श्रेयशकरकर रहेगा
शुभअंक - 8 
शुभ रंग - केसरिया 
लक मीटर -8 

5. सिंह राशि 
आपको नए व्यापार एवं व्यवसाय से लाभ मिलेगा आपका व्यापार से लाभ होगा। विदेश में नया व्यवसाय खोलने के अवसर प्राप्त होंगे। साहित्यिक जगत के लिए साहित्यिक जगत से आय का साधन मिलेगा आपको न्यायालय से लाभ मिलेगा ।
सावधानियां- गुस्से पर नियंत्रण रखें सोच समझ कर कार्य करें। आपका समय अच्छा चल रहा है।
उपाय- सूर्य देव की पूजा-अर्चना करें
जलाभिषेक करें 
शुभ अंक- 5 
रंग - मेहरून 
लक मीटर -  8

6. कन्या राशि
आपको लेखन एवं साहित्य के क्षेत्र से लाभ मिलेगा सम्मान प्राप्त होने का योग बन रहा है. जमीन जायदाद के खरीदने का उत्तम समय है आप को संतान सुख मिलने की संभावना है विद्यार्थियों के लिए उत्तम समय चल रहा है 
सावधानी - आप अपनी ऊर्जा का सही दिशा में प्रयोग करें ।
नेगेटिव सोच से बचे.
उपाय - श्री गणेशजी की आराधना करे 
शुभ अंक- 6
शुभ रंग -हरा 
लक मीटर- 8

7. तुला राशि 
मान सम्मान में वृद्धि होगा रोजगार से आपको लाभ मिलेगा आयात निर्यात का योग बन रहा है.परिवार में शुभ कार्य होने का योग है आपको बाय स्रोत से अचानक धन लाभ होगा.
जिससे आपकी माली हालत सुदृढ़ होगी सावधानी आज आपको अपने आत्म सम्मान को लेकर के चिंतित होने की जरूरत नहीं है पॉजिटिव सोचें.
सावधानी - स्वास्थ्य को लेकर के सावधानी बरतें 
उपाय - पीली वस्तु का दान करें 
शुभ अंक -8
शुभ रंग - पीला 
लक मीटर-8
 
8. वृश्चिक राशि 
आज चारों तरफ से धन लाभ होने का योग बन रहा है परिवार में शुभ कार्य होने से मन प्रसन्न रहेगा 
भाई बहन का सुख प्राप्त होगा 
नए कार्य  संपन्न होगे 
नए उद्योग लगने का योग बन रहा है 
खिलाड़ियों के लिए उत्तम समय चल रहा है 
विदेश गमन का योग बन रहा है 
सावधानी - आप गुस्से नियंत्रण रखें। 
उपाय - श्री हनुमान जी की पूजा करे 
शुभ अंक- 6
 शुभ रंग- केसरिया 
लक मीटर- 8 

9. धनु राशि
आज आप गुस्से पर नियंत्रण रखें l
संपादन एवं संपादकीय कार्य से आपको लाभ मिलेगा
देश विदेश की यात्रा का योग बन रहा है
स्वास्थ्य से पर ध्यान दे 
सरकारी नौकरी मिलने का योग है 
पदोन्नति का योग बन रहा है 
अपनी उर्जा को सही दिशा में लगाएं 
आपका समय आपके अनुकूल चल रहा है जितना मेहनत करेंगे उतना आपका भाग्य साथ देगा 
सावधानी - स्वास्थ्य को लेकर के सावधानी बरतें l
उपाय - पीली वस्तु का दान करें 
शुभ अंक -8
शुभ रंग - पीला 
लक मीटर-8

10. मकर राशि
 गुस्से में एवं शीघ्र निर्णय लेने से बचें आपको नुकसान हो सकता है नए व्यापार करने के अवसर मिलेंगे शुभ कार्य का योग बन रहा है जमीन एवं वाहन खरीदने का योग बन रहा है रोग एवं शत्रु परास्त होंगे और आपको नए तरह के कार्य से लाभ मिलेगा 
सावधानियां - अत्यधिक व्यय करने से बचें उपाय
सरसों के तेल का दीपक जलाए 
शुभ अंक- 8
शुभ रंग-  हरा
लक मीटर- 7

11. कुंभ राशि 
परिवार में शुभ कार्य होने का योग बन रहा है भाई बहन के लिए रोजगार के अवसर मिलेंगे भाई बहन को सुख समृद्धि में वृद्धि का योग बन रहा है नए व्यापार के अवसर मिलेंगे विद्यार्थियों खिलाड़ियों के लिए सर्वोत्तम समय चल रहा है विद्यार्थियों के कैरियर के लिए बहुत अच्छा और खिलाड़ियों को खेल जगत से लाभ मिलेगा और वह मैच जीतने की संभावना उनकी प्रबल है 
सावधानी - जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें और हेल्थ पर विशेष ध्यान रखें 
शुभ अंक -8 
शुभ रंग -हरा 
लक मीटर- 8 

12. मीन राशि 
आप भावनाओं पर नियंत्रण रखें भावेश ना कोई काम ना करें नुकसान हो सकता है वाणी वाणी से धन लाभ होने का योग बन रहा है समय का सदुपयोग करें समय आपके अनुकूल है भाग्य आपका साथ दे रहा है जितना आप मेहनत करेंगे उतनी लाभ मिलेगा प्रचुर मात्रा में धन लाभ मिलने की संभावना बन रही है 
सावधानी बरतनी है कि आपका स्वर्णिम चल रहा है। समय का सदुपयोग करें ।आलस्य में अपना समय नष्ट ना करें ।
शुभ अंक- 3
शुभ रंग -पीला 
लक मीटर -8

Aaj Ka Rashifal aaj ka rashifal kanya न्यूज़ नेशन news nation videos news-nation 28 April 2023 aaj ka rashifal kya hai aaj ka rashifal in hind
Advertisment
Advertisment
Advertisment