Advertisment

Aaj Ka Rashifal, 26 April 2023 : इन राशियों पर रहेगी भगवान गणेश की कृपा, जानें कैसा रहेगा आप आपका दिन

दिनांक 26 अप्रैल दिन बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Aaj Ka Rashifal, 26 April 2023

Aaj Ka Rashifal, 26 April 2023( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

Aaj Ka Rashifal, 26 April 2023 : दिनांक 26 अप्रैल दिन बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है. इस दिन जो व्यक्ति भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है. इसलिए अगर आपकी भी कोई ऐसी मनोकामना है, जो अधूरी है, तो इस दिन भगवान गणेश की पूजा सच्चे मन से पूजा करें. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में ज्योतिषाचार्य अरविंद त्रिपाठी के जरीए आपके आज के राशिफल के बारे में विस्तार से बताएंगे, कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा. 

ये भी पढ़ें - Badrinath Temple: जानें बद्रीनाथ में क्यों नहीं बजाया जाता है शंख, क्या है धार्मिक और वैज्ञानिक रहस्य

1. मेष राशि 
आप आपका आत्मबल बढ़ेगा महत्वकांक्षाएं पूर्ण होगी .धन लाभ होगा .
नए व्यापार करने का अवसर मिलेंगे .
नौकरी मिलेगी .
पदोन्नत होने का योग बन रहा है  नई योजनाएं आपकी सफल होंगे.
धर्म पत्नी के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा चिंता की स्थिति बनी रहेगी.भाग्य आपके अनुकूल है.
सारा कार्य संपन्न होगा.
सावधानी- अपने लक्ष्य के प्रति लगे रहिए सफलता मिलेगी.
उपाय - दुर्गा सप्तशती  के 32 नाम का पाठ करें.
शुभ अंक - 3
शुभ रंग - पीला 
लक मीटर - 8

2. वृष राशि 
आपका मन प्रसन्न रहेगा.प्रयासरत कार्यों में सफलता मिलेगी .आर्थिक इच्छाएं पूर्ण होगी .
रोजगार के क्षेत्र में बड़ा लाभ मिलेगा .
कृषि  योग्य भूमि खरीदने की संभावना बन रही है.
स्वास्थ्य को लेकर के सावधानी बरतें .
विदेश यात्रा का योग बन रहा है.
सावधानी - अपने मन स्थिति को नियंत्रण में रखे.
उपाय - आज कीलक का पाठ करें 
असहाय को भोजन कराएं .
शुभ अंक- 3
शुभ रंग - सी ग्रीन
लक मीटर - 8

3. मिथुन राशि 
मिथुन राशि के  जातकों के लिए समय बहुत महत्वपूर्ण है .
आपको लाभ मिलेगा .
आर्थिक क्षेत्र में प्रगति होगी परिवार में शुभ कार्य होगा
धन-धान्य  के क्षेत्र में किया गया प्रयास लाभप्रद रहेगा.लेखन कार्य से धन मिलेगा .
आप की विचारधारा कार्य रूप में परिणित होगी .आपको धन एवम
सम्मान मिलेगा .नया व्यापार खुलेगा .
नौकरी में लाभ मिलेगा .
पदोन्नत होने की संभावनाएं बन रही है.
दूर देश की यात्रा होगी .
पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता की स्थिति बनी रहेगी .
उपाय- तंत्रोक्त देवी सूक्त का पाठ करें 
शुभ अंक 6 
शुभ रंग - सफेद 
लक मीटर - 7 

4. कर्क राशि 
कर्क राशि के जातक अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखें.सेंटीमेंट में आकर कोई निर्णय ना लें 
जो प्लानिंग कर रहे हैं ,उसको सही समय पर इंप्लीमेंट करें .
लाभ होने का समय आ रहा है.परिवार में शुभ कार्य होगा 
भाई बहनों का सुख मिलेगा 
शत्रु परास्त होंगे .
माली हालत सुदृढ़ होगी .
विदेश यात्रा का योग बन रहा है.आयात निर्यात से धन मिलेगा.सावधानी 
एकाग्र होकर अपने कार्य क्षेत्र में लग जाए, आपको बड़ी सफलता मिलेगी.
उपाय - दुर्गा जी के बीज मंत्र का जप करे 
शुभ अंक - 7 
शुभ रंग - सफेद
लक मीटर - 7

5. सिंह राशि
सिंह राशि वाले जातकों के लिए यह समय  ऊत्तम है.
आप का मनोबल ऊंचा रहेगा.योजनाएं सफल होगी 
नया व्यापार खोलेंगे .
प्रगति का योग बन रहा है .परिवार में शुभ कार्य होगा
नया मेहमान आने की संभावना बन रही हैं.
विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय चल रहा है .
खिलाड़ियों के लिए  समय अच्छा चल रहा है.
माली हालत आपकी सुदृढ़ होगी. आयात निर्यात से धन मिलेगा .
सावधानी - अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना है.उपाय 
आज गणेश जी की पूजा करें 
ॐ गं गणपतए नमः 
मंत्र का 108 बार जप करे.
शुभ अंक- 3
शुभ रंग -हरा
लक मीटर -8

7. तुला राशि 
आपके यश में वृद्धि होगी
मान सम्मान मिलेगा.
सामाजिक प्रतिष्ठा मिलेगी 
नया कार्य करेंगे .
नौकरी में पदोन्नति का योग है.
समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी.राजनीतिक लाभ मिलेगा .
कोई योजना बना रहे उससे बड़े पैमाने पर आपको सफलता मिलने का योग बन रहा है.
भाग्य  से सारे कार्य संपन्न होगे.
 माता पिता के सहयोग से मन प्रसन्न रहेगा .
सावधानी- स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरते हैं .पॉजिटिव सोचें.
उपाय- 32 नाम का पाठ करें 
शुभ अंक - 7
शुभ रंग - नीला 
लक मीटर - 8 

8. वृश्चिक राशि 
वृश्चिक वाले जातकों के लिए आर्थिक दृष्टिकोण से यह समय आपका उत्तम चल रहा है .
नए व्यापार खोलने  का योग बन रहा है 
मान सम्मान मिलेगा .
लेखन कार्य से धन मिलेगा.योजनाएं आपकी सफल होगी.भाई बहनों का सुख मिलेगा.
उद्योग के क्षेत्र में बड़ा कार्य करेंगे.दूर देश की यात्रा होगी .
भाग्य से सारे रुके हुए कार्य संपन्न होंगे .
माली हालत सुदृढ़ होगी.खिलाड़ियों एवम विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय चल रहा है.पिता का सहयोग मिलेगा.
किसी पुराने मित्र के मिलने से मन प्रसन्न रहेगा.
सावधानी- गुस्सा पर नियंत्रण रखें .
अपनी ऊर्जा को बड़े कार्य मे लगाये.
उपाय- तंत्रोक्त देवी सूक्त का पाठ करें 
शुभ अंक - 8
शुभ रंग - सिन्दूरी लाल

9. धनु राशि 
धनु राशि के जातकों के लिए यह समय महत्वपूर्ण है 
आपके आत्मबल में वृद्धि होगी.
आय के स्रोत बढ़ेंगे 
पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता की स्थिति बनी रहेगी.
समुद्र के किनारे आपका व्यापार बढ़ेगा.
विद्या के क्षेत्र में अगर कोई काम कर रहे शिक्षा के क्षेत्र में सबको बड़ा लाभ मिलेगा .
स्कूल खोल सकते हैं .
नए तरीके के कहानी किताब लिखने आपको फायदा मिलेगा.किसी के अचानक सहयोग से  आपको काफी लाभ मिलेगा.
देश विदेश की यात्रा होगी.
कई ऐसे कार्य संपन्न होगी जिसकी आपको बेसब्री से प्रतिक्षा है.
आपका रुका हुआ धन वापस मिलने से  माली हालत आपकी बहुत अच्छी हो जाएगी.
बड़ी सफलता मिलेगी
सावधानी- प्रगति का समय चल रहा है.समय का सदुपयोग करे.
उपाय- सिद्ध कुंजिका का पाठ करे 
आपके लिए फायदेमंद रहेगा

10. मकर राशि 
आपके आत्मबल से बड़े-बड़े कार्य संपन्न होंगे .
आप का मनोबल ऊंचा रहेगा.माली हालत सुदृढ़ होगी.परिवार में शुभ कार्य होगा .
न्यायालय में अगर कोई विवाद चल रहा है उसमें आपको लाभ मिलेगा.
उद्योग धंधा लगा सकते हैं.
वाहन खरीदने का योग बन रहा है.
माता पिता का सहयोग मिलेगा संतान के प्रगत से मन खुश रहेगा.माली हालत सुदृढ़ होगी.जो नया व्यापार करेंगे उससे आपको लाभ मिलेगा .
विद्यार्थियों किसानों और खिलाड़ियों के लिए बहुत अच्छा टाइम चल रहा है .
सावधानी - अपने खर्च पर नियंत्रण करें.अपनी ऊर्जा बचा के रखे.
उपाय - कीलक का पाठ करें 
शुभ अंक - 7
शुभ रंग - हरा 
लक मीटर - 7

11. कुम्भ राशि 
आपकी अपनी सारी योजनाएं सफल होंगी .
उत्तरोत्तर विकास होगा .
नया कार्य संपन्न होगा .
दूर देश की यात्रा होगी .
विद्यार्थियों के लिए बहुत अच्छा समय चल रहा है .
खिलाड़ियों के लिए अच्छा समय चल रहा है .
मान सम्मान में वृद्धि होगी.
माता-पिता के सहयोग से मन प्रफुल्लित रहेगा .
दूर देश की यात्रा होगी .
भाग्य एवम कर्म से सारे कार्य संपन्न होंगे .
आय के स्रोत बढ़ेंगे.नया कोई व्यापार कर सकते हैं.
जिससे आपको लाभ मिलेगा.विदेश यात्रा जाने का योग बन रहा है.
आयात निर्यात से आपको काफी लाभ मिलेगा .
सावधानी - व्यापार जो भी करें सोच समझ कर करें नहीं तो नुकसान हो सकता है .
उपाय - 32 नाम का पाठ करें 
शुभ अंक - 8
शुभ रंग - काला 
लक मीटर - 8

12.  मीन राशि 
मीन राशि के जातकों के लिए यह समय थोड़ा उतार-चढ़ाव का है.आपको अपने खर्च पर नियंत्रण करना है .कोई ऐसा कार्य न करें जिससे आपको कोई दिक्कत हो.हेल्थ को लेकर के थोड़ा सावधान रहें
शासन सत्ता से लाभ मिलेगा.अगर नया व्यापार करते हैं तो आपको लाभ मिलेगा .
बच्चों की प्रगति से मन प्रसन्न रहेगा .
पिता का सहयोग मिलेगा .आय के संसाधनों केश्रोत  बढेगे.दूर देश की यात्रा होगी .पुराने मित्रों के मिलने से आप का मनोबल काफी ऊंचा रहेगा.
कृषि योग्य भूमि खरीदने की संभावनाएं बन रही है .थोड़ा मन व्याकुल रहेगा .
सावधानी - छोटी -छोटी बात से परेशान होते है उससे बचना है आपको.
उपाय- सप्तश्लोकी दुर्गा का पाठ करें 
शुभ अंक - 8
शुभ रंग - पिंक
लक मीटर - 8

न्यूज नेशन Aaj Ka Rashifal news nation videos aaj ka rashifal singh 26 April 2023 news nation photo aaj ka rashifal kya hai news nation live tv news nation live
Advertisment
Advertisment
Advertisment