/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/29/rashi1-69.jpg)
Aaj Ka Rashifal 2023( Photo Credit : Social Media )
Aaj Ka Rashifal 2023 : आज मां सिद्धिदात्री का दिन है और साथ ही भगवान श्री राम का जन्मोत्सव भी है. आज ही के दिन भगवान श्री राम का जन्म हुआ था. जिसे रामनवमी के नाम से जाना जाता है. आज महासंयोग भी बन रहा है, जिससे कई राशियों के जीवन में शुभ परिणाम देखने को मिल सकता है. इस दिन जो व्यक्ति मां सिद्धिदात्री की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है. आज ग्रह, नक्षत्रों का राशि परिवर्तन भी होने वाला है, जिससे सभी राशियों पर इसका शुभ असर पड़ेगा. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में ज्योतिषाचार्य अरविंद त्रिपाठी के जरीए आपके आज के भविष्य के बारे में बताएंगे, कि आपका आज का दिन कैसा रहने वाला है.
ये भी पढ़ें - Guru Chandal Yog 2023 : 1 महीने बाद बनने जा रहा है गुरु चांडाल योग, इन राशियों पर पड़ेगा भारी
जानें कैसा रहेगा आज आपका दिन
1. मेष राशि
समस्त समस्याओ का समाधान होगा.लाभ का योग बन रहा है. संतान सुख प्राप्त का योग बन रहा है.संतान की चिंता समाप्त होगी. धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी. निवेश, व्यापार-नौकरी लाभ देंगे. यात्रा मंगलकारी रहेगी. शत्रु शांत रहेंगे.
सावधानी-अपने समय का सदुपयोग करे
उपाय- सफेद वस्त्र दान करे.पत्नी एवम माँ का सम्मान करें.
शुभ अंक -2
शुभ रंग -नीला
लक मीटर -7
2. वृष राशि
सद्बुद्धि एवम आध्यत्म में रूचि बढ़ेगी.राजनैतिक लाभ मिलेगा.दूर देश की यात्रा होगी.
कार्य के विस्तार की योजना बनेगी. शत्रु चिंतित करेंगे. संपत्ति से लाभ होगा. निवेश तथा नौकरी के अनुकूल परिणाम होंगे. यात्रा हो सकती है.
सावधानी-शेयर में पूँजी निवेश करने से बचे
उपाय-मोती एवम चाँदी दान करे अपनी पत्नी अथवा माता जी को.
शुभ अंक- 3
शुभ रंग -आसमानी
लक मीटर -7
3.मिथुन राशि
आलस्य का परित्याग श्रेयस्कर रहेगा.मनोबल बढ़ेगा.
कार्य में मन लगाना श्रेयस्कर रहेगा.
पराक्रम से लाभ तथा सम्मान बढ़ेगा. परीक्षा में सफलता मिलेगी. आवेश में कोई कार्य नहीं करें.
सावधानी- गुस्सा पर नियंत्रण रखें.
पिता से वाद विवाद न करे.
उपाय- लाल चंदन,लाल पुष्प भगवान भाष्कर को अर्पित करे.
शुभ अंक - 5
शुभ रंग -केसरिया
लक मीटर -8
4. कर्क राशि
सलाह एवम मशविरा से लाभ मिलने का योग है.
बुद्धि के कार्य लाभ देंगे. निवेश, नौकरी में लाभ होगा. यात्रा मंगलकारी होगी. जोखिम न उठाएं. शत्रु शांत रहेंगे. लाभदायक समाचार मिलेंगे.
सावधनी-अपनी गोपनियता वरते.
उपाय-गोशाला में गाय को अपने वजन के बराबर हरा चारा अर्पित करे.
शुभ अंक -3
शुभ रंग -सी ग्रीन
लक मीटर- 7
5. सिंह राशि
अचानक धन लाभ का योग बन रहा है.देश विदेश की यात्रा का योग बन रहा है.समय अनुकूल चल रहा है.अपने समय का सदुपयोग करना ही श्रेष्ठकर रहेगा. लाभ मिलेगा.ऋण से मुक्ति मिलेगा.
योजनाएं सफल होगी. शत्रु शांत रहेंगे. व्यापार, निवेश, नौकरी लाभकारी रहेंगे.
सावधानी-वाणी पर नियंत्रण रखें.
उपाय-लाल चंदन भगवान सूर्यदेव को अर्पण करें.
शुभ अंक- 8
शुभ रंग -लाल
लक मीटर -8
6. कन्या राशि
मान सम्मान में वृद्धि
व्यापार में वृद्धि का योग है.
उत्तम समय है, लाभ प्राप्त करने का. यात्रा से लाभ होगा.नये रोजगार से लाभ मिलेगा.आर्थिक लाभ होगा
पदोन्नति का योग है.
सावधानी-रोग एवं शत्रु से सावधानी वरते.
उपाय-अपनी वहन को स्वेत वस्त्र उपहार स्वरूप दे.
शुभ अंक- 2
शुभ रंग -नीला
लक मीटर -7
7. तुला राशि
सलाह एवम मशविरा से लाभ मिलने का योग है.
बुद्धि के कार्य लाभ देंगे. निवेश, नौकरी में लाभ होगा. यात्रा मंगलकारी होगी. जोखिम न उठाएं. शत्रु शांत रहेंगे. लाभदायक समाचार मिलेंगे.
सावधनी-अपनी गोपनियता वरते.
उपाय-गोशाला में गाय को अपने वजन के बराबर हरा चारा अर्पित करे.
शुभ अंक -3
शुभ रंग -सी ग्रीन
लक मीटर- 7
8. वृश्चिक राशि
पराक्रम से लाभ एवम मान प्रतिष्ठा में वृद्धि का योग है. व्यापार में लाभकारी सौदे होंगे. विद्यार्थी के सफलता का समय चल रहा है.धन अर्जित करेंगे. यात्रा हो सकती है. स्थायी संपत्ति के मामलो से लाभ मिलने का योग है.
सावधानी-अति विश्वास करना नुकसानदेह हो सकता है
उपाय-श्री हनुमान कवच का पाठ करना आपके लिए हित प्रद रहेगा.
शुभ अंक- 1
शुभ रंग -लाल
लक मीटर -7
9. धनु राशि
व्यापार निवेश में जोखिम उठाने से लाभ बढ़ेगा. नौकरी आदि में प्रमोशन मिल सकता है. विरोधी परास्त होंगे.
कार्य में मित्रों की मदद से सफलता मिलने का योग है.शुभ कार्य एवम संतान लाभ का योग बन रहा है.
सावधानी-नये कार्य करने से बचे.
उपाय-गुरु माता का नवीन वस्त्र गुरुवार को आदर सहित दान दे.
शुभ अंक -9
शुभ रंग - हल्दी कलर
लक मीटर -7
10. मकर राशि
आर्थिक स्थिति सुद्रढ़ होगा.मनोबल बढ़ेगा. विरोधियो से कष्ट मिल सकता है.शुभ घटनाये घटित हो सकता है. प्रतिष्ठा में वृद्धि होगा. रोग एवम शत्रु से परास्त होंगे .
सावधानी- अपनी गोपनीयता बरते
उपाय- काली वस्तु का दान करे.पक्षियों को दाना खिलावे
शुभ अंक -8
शुभ रंग -नीला
लक मीटर- 7
11. कुंभ राशि
रुका हुआ कार्य सम्पन्न होगा. योजनाएं लाभ देंगी. बहुत दिनों से चिर प्रतीक्षित रुका हुआ धन वापस आएगा. निवेश लाभकारी रहेगा. भागदौड़ बनी रहेगी बाधाओं के साथ कार्यो में सफलता मिलेगी.
सावधानी- पूंजी निवेश करते समय राय मशविरा करना हितकर रहेगा
उपाय- पीले वस्तु का दान करे.भगवान विष्णु जी की आराधना करें.
शुभ अंक -3
शुभ रंग- पिंक
लक मीटर -9
12. मीन राशि
रुका हुआ कार्य सम्पन्न होगा. योजनाएं लाभ देंगी. बहुत दिनों से चिर प्रतीक्षित रुका हुआ धन वापस आएगा. निवेश लाभकारी रहेगा. भागदौड़ बनी रहेगी बाधाओं के साथ कार्यो में सफलता मिलेगी.
सावधानी- पूंजी निवेश करते समय राय मशविरा करना हितकर रहेगा
उपाय- पीले वस्तु का दान करे.भगवान विष्णु जी की आराधना करें.
शुभ अंक -3
शुभ रंग- पिंक
लक मीटर -9