Aaj Ka Rashifal, 20 April 2023 : आज है साल का पहला सूर्यग्रहण, जानें 12 राशियों का हाल

आज साल का पहला सूर्य ग्रहण है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Aaj Ka Rashifal, 20 April 2023

Aaj Ka Rashifal, 20 April 2023( Photo Credit : Social Media )

Aaj Ka Rashifal, 20 April 2023 : आज साल का पहला सूर्य ग्रहण है. जो सुबह 07 बजकर 04 मिनट पर शुरु हो चुका है और इसका समापन 12 बजकर 29 मिनट पर होगा. सूर्य ग्रहण की कूल अवधि 05 घंटे 2 मिनट की होगी. हालांकि ये सूर्यग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य नहीं है, लेकिन 12 राशियों पर इसका शुभ और अशुभ प्रभाव अवश्य पड़ेगा. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी के जरीए आपके आज के भविष्य के बारे में विस्तार से बताएंगे कि आपका आज का दिन कैसा रहने वाला है. 

Advertisment

ये भी पढ़ें  - Budh Asta 2023: ग्रहों के राजकुमार मेष राशि में होंगे अस्त, 3 राशियों को मिलेगी बड़ी कामयाबी

1.मेष राशि  
सन्तान सुख एवम शुभ कार्यों के पूर्ण होने का समय चल रहा है.
इच्छित कार्य सम्पन्न होंगे.
गृह निर्माण के लिये ऊत्तम समय चल रहा है.
चतुर्दिक लाभ होगा .नया व्यापार का योग बन रहा है विद्यार्थियों के लिए यह उत्तम समय चल रहा है .
सावधानी-मन की भटकाव को नियंत्रण में रखना हितप्रद रहेगा.
उपाय- गाय को चना एवम गुण खिलावे.
शुभ अंक - 8
लकी रंग -भगवा कलर
लक मीटर - 8

2.वृष राशि 
रोजगार के नये अवसर मिलेंगे. परिवार में शुभ कार्य का योग बन रहा है.
पदोन्नति का प्रबल योग बन रहा है.
प्रयासरत कार्यों में आपको सफलता मिलेगी.
लेखन कार्य से धन लाभ होगा .परिश्रम से अत्यधिक लाभ प्राप्त होने की संभावनाएं हैं.
 यात्रा तीर्थाटन इत्यादि से आपको लाभ प्राप्त होगा .
सावधानियां - अज्ञात भय मन मे न आने दे.
उपाय -दही एवम चीनी जरुरत मन्द को खिलावे.
शुभ अंक -2
शुभ रंग - सफ़ेद
लक मीटर- 8

3. मिथुन राशि 
आज आपको रुका हुआ धन प्राप्त होगा .
प्रयासरत कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होने का योग बन रहा है. परिवार में नए मेहमान के आगमन का योग बन रहा है.
पत्नी का सुख प्राप्त होगा. चतुर्दिक लाभ से मन प्रसन्न रहेगा.
नये व्यापार का योग बन रहा है.
सावधानी- शेयर में पूँजी निवेश करने से बचे.
उपाय- गौशाला में हरा चारा अपने हाथ से गाय को खिलावें.
शुभ अंक- 7
शुभ रंग- हरा
 लक मीटर- 9 

4.कर्क राशि 
सरकारी नौकरी मिलने का प्रबल योग बन रहा है.
आज अपनी उर्जा को सही दिशा में लगाएं ,बड़ी सफलता का योग बन रहा है. विद्यार्थियों के लिए एवम  उनके कैरियर के लिए अच्छा समय चल रहा है. षड्यंत्रकारी विफल रहेंगे 
माता के स्वास्थ्य में सुधार का प्रबल योग बन रहा है
सावधानी- आलस्य का परित्याग करें .
उपाय- ॐ नमः शिवाय मंत्र का जप करे भोलेनाथ को जलाभिषेक करे.
शुभ अंक -8
शुभ रंग -सफ़ेद
लक मीटर- 7

5. सिंह राशि 
आपको नए व्यापार एवं व्यवसाय से लाभ मिलेगा आपका व्यापार से लाभ होगा. 
विदेश में नया व्यवसाय खोलने के अवसर प्राप्त होंगे. साहित्यिक जगत के लिए साहित्यिक जगत से आय का साधन मिलेगा आपको न्यायालय से हानि हो सकती है.
सावधानियां- गुस्से पर नियंत्रण रखें .
उपाय- लाल वस्त्र मन्दिर में दान करे.
शुभ अंक -1
शुभ रंग- मैरून  
लक मीटर- 8 

6. कन्या राशि
आपको लेखन एवं साहित्य के क्षेत्र से लाभ मिलेगा.
मान -सम्मान प्राप्त होने का योग बन रहा है. जमीन जायदाद के खरीदने का उत्तम समय है .
आप को संतान सुख मिलने की संभावना है .
विद्यार्थियों के लिए उत्तम समय चल रहा है 
सावधानी- आपको अपने ऊर्जा का सही दिशा में प्रयोग करें .
नेगेटिव सोच से बचे.
उपाय - हरा चारा गोशाला में  दान करे.

7. तुला राशि 
मान सम्मान में वृद्धि होगा रोजगार से आपको लाभ मिलेगा आयात निर्यात का योग बन रहा है परिवार में शुभ कार्य होने का योग है.
आपको बाय स्रोत से अचानक धन लाभ होगा जिससे आपकी माली हालत सुदृढ़ होगी 
सावधानी - आज आपको अपने आत्म सम्मान को लेकर के चिंतित होने की जरूरत नहीं है पॉजिटिव सोच है 
चींटियों को आटा खिलावे.
शुभ अंक- 3
शुभ रंग -हरा
लक मीटर- 8

8. वृश्चिक राशि
 आज आपको चारों तरफ से धन लाभ होने का योग बन रहा है .
परिवार में शुभ कार्य होने से मन प्रसन्न रहेगा .
भाई बहन का सुख प्राप्त होगा .
नए कार्य एवं नए उद्योग लगने का योग बन रहा है.
खिलाड़ियों के लिए उत्तम समय चल रहा है आप पर नियंत्रण रखें.
उपाय- असहाय को भोजन एवम वस्त्र दे.
शुभ अंक- 6
शुभ रंग - केसरिया 
लक मीटर -7

9. धनु राशि
आज आप गुस्से पर नियंत्रण रखें .
संपादन एवं संपादन कार्य से आपको लाभ मिलेगा .
देश विदेश की यात्रा का योग बन रहा है. स्वास्थ्य से सावधानी बरतें और अपनी उर्जा को सही दिशा में लगाएं .
आपका समय आपके अनुकूल चल रहा है .
जितना मेहनत करेंगे उतना आपका भाग्य साथ देगा सावधानी 
सावधानी  - स्वास्थ्य को लेकर के सावधानी बरतें 
उपाय- असहाय  की मदद  करे..
शुभ अंक- 5
शुभ रंग -नारंगी
लक मीटर -8

10. मकर राशि 
गुस्से में शीघ्र निर्णय लेने से बचें आपको नुकसान हो सकता है. नए व्यापार करने के अवसर मिलेंगे.
 शुभ कार्य का योग बन रहा है.जमीन एवं वाहन खरीदने का योग बन रहा है. रोग एवं शत्रु परास्त होंगे और आपको नए तरह के कार्य से लाभ मिलेगा 
सावधानियां -अत्यधिक व्यय करने से बचें उपाय 
पुस्तक दान करे.
शुभ अंक - 4
शुभ रंग- नीला
लक मीटर-7

11.कुंभ राशि 
परिवार में शुभ कार्य होने का योग बन रहा है .
भाई बहन के लिए रोजगार के अवसर मिलेंगे भाई बहन को सुख समृद्धि में वृद्धि का योग बन रहा है.
नए व्यापार के अवसर मिलेंगे विद्यार्थियों खिलाड़ियों के लिए सर्वोत्तम समय चल रहा है.
 विद्यार्थियों के कैरियर के लिए बहुत अच्छा और खिलाड़ियों को खेल जगत से लाभ मिलेगा और वह मैच जीतने की संभावना उनकी प्रबल है 
सावधानी- जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें और हेल्थ पर विशेष ध्यान रखें .
उपाय - आप असहाय की
को पुस्तक एवं वस्त्र गिफ्ट करें.
शुभ अंक -6
शुभ रंग -हरा 
लक मीटर- 7 
 
12. मीन राशि 
आप भावनाओं पर नियंत्रण रखें. भावेश ना कोई काम ना करें. नुकसान हो सकता है .
विद्या व वाणी से धन लाभ होने का योग बन रहा है .
समय का सदुपयोग करें .
समय आपके अनुकूल है .
भाग्य आपका साथ दे रहा है जितना आप मेहनत करेंगे उतनी लाभ मिलेगा .
प्रचुर मात्रा में धन लाभ मिलने की संभावना बन रही है 
सावधानी - आपका स्वर्णिम चल रहा है. समय का सदुपयोग करें .आलस्य में अपना समय नष्ट ना करें .
उपाय - आह आप फल आम एवम सेव मंदिर में दान करे.
शुभ अंक- 3
शुभ रंग -गोल्डेन
लक मीटर -7

aaj ka rashifal in hindi news nation videos news-nation 20 April 2023 aaj ka rashifal kya hai Aaj Ka Rashifal news nation live tv
      
Advertisment