Advertisment

Aaj Ka Rashifal, 18 April 2023 : जानें 12 राशियों का हाल, आज कैसा रहेगा आपका दिन

ज्योतिष शास्त्र में मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Aaj Ka Rashifal, 18 April 2023

Aaj Ka Rashifal, 18 April 2023( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

Aaj Ka Rashifal, 18 April 2023 : ज्योतिष शास्त्र में मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है, इस दिन हनुमान जी की विशेष पूजा की जाती है. इस दिन जो व्यक्ति उनकी सच्चे मन से पूजा-अर्चना करता है, उसकी सभी मनोकामना पूरी हो जाती है. बता दें, मिथुन राशि वालों को मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. आपके सभी काम समय के साथ पूरे होंगे. आर्थिक स्थिति में पहले से सुधार होगा. धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में ज्योतिषाचार्य अरविंद त्रिपाठी के जरीए आपके आज के राशिफल के बारे में विस्तार से बताएंगे.

ये भी पढ़ें - Surya Grahan 2023: लगने जा रहा है साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानें कब, कहां और कैसे दिखेगा

जानें कैसा रहेगा 12 राशियों का हाल 

1. मेष राशि
आज का समय आपके लिए अति महत्वपूर्ण है
आर्थिक स्थिति मजबूत होगी
भूमि, भवन, वाहन खरीदने के योग बनेंगे
नौकरी में परिवर्तन का योग बन रहा
धन के  लिए  समय अच्छा चल रहा है
समय चुनौतीपूर्ण होगा किन्तु लाभ होगा 
आपका भूमि भवन एवम नोकरी के लिए उत्तम रहेगा।
सावधानी- धैर्य एवम वुद्धि से कार्य करे कोई भी महत्वपूर्ण करने के पूर्व माता पिता का सलाह लेकर ही कार्य करे।
उपाय- सूर्य भगवान की आराधना करें..जल अर्पित करें
शुभ अंक- 5
शुभ रंग - लाल 
लक  मीटर -7

2. वृष राशि 
आज आपके लिए  समय बहुत अच्छा रहेगा
नया व्यापार शुरू करने का योग बनेगा
पत्नी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें
शुभ कार्यों में ज्यादा खर्च होगा
देश-विदेश की यात्रा का योग बनेगा
धन के लिहाज से अच्छा समय चल रहा हैं 
आज रुका हुआ धन मिल सकता हैं l
सावधानी- मध्यम मार्ग  अपनावे 
उपाय- भगवान शिव की आराधना करे
शुभ अंक- 7
शुभ रंग -आसमानी
लक मीटर -7

3. मिथुन राशि 
चारो तरफ से लाभ होगा 
परेशानी दूर होगा. 
साहित्य, लेखन, पेपर से धन प्राप्त होगा
मातृ सुख और पत्नी सुख प्राप्त होगा
सरकारी नौकरी का योग बन रहा
विदेश यात्रा कर सकते हैं
भूमि, भवन और रियल एस्टेट में निवेश से लाभ होगा
नये शुभ कार्य  एवं  नये सहयोग से बड़ा कार्य संपन्न होगा. 
सावधानी- वाद विवाद  से  बचे l
उपाय-गणेश जी की आराधना करें
हरी वस्तु का दान करे
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- हरा 
लक मीटर- 7 

4 कर्क राशि
नए विजन और आईडिया से धन लाभ होगा
संतान सुख प्राप्त होने का योग
पत्नी को नौकरी मिल सकती है
सरकार और राजनीति से लाभ के योग बन रहे
भवन और वाहन खरीदने का  प्रबल योग  बन रहा है. 
सावधानी - नकारात्मक  सोच से  बचे 
उपाय-चंद्रमा की आराधना करें
सफेद वस्तु का दान करें
शुभ अंक- 2
शुभ रंग - सफेद 
लक मीटर - 8


5. सिंह राशि
भूमि, भवन और वाहन सुख मिलेगा
संतान का सुख प्राप्त होगा
आज कर्ज से मुक्ति मिलने का योग हैं l
एक्सपोर्ट-इंपोर्ट के व्यापार से लाभ होगा
परिवार में शुभ कार्य होने का योग
नौकरी में प्रमोशन का योग बन रहा है. 
सावधानी 
अपनी भाषा पर 
संयम बरतें l
उपाय-लाल वस्तु का दान करें
गाय को गुड़ और पूड़ी खिलाएं
शुभ अंक- 1
शुभ रंग - सी ग्रीन 
लक मीटर- 8


6. कन्या राशि
आलस्य छोड़कर कर्म करने का समय
माता-पिता का आशीर्वाद मिलेगा
नया व्यापार शुरू करने का योग बन रहा
नया घर खरीद सकते हैं
आज आप का समय उत्तम रहेगाl 
सावधानी- अपने समय की क़ीमत समझे. 
उपाय-गणेश जी की आराधना करें
पंचमेवा की खीर से हवन करें
शुभ अंक- 2
शुभ रंग- नीला 
लक  मीटर - 7

7. तुला राशि
वाणी पर नियंत्रण रखें
लेखन कार्य और साहित्य से धन लाभ होगा
नया घर, जमीन और वाहन खरीदने का योग
परिवार में शुभ कार्य होने से खुशी आएगी
नई नौकरी और नौकरी में प्रमोशन का योग
विदेश यात्रा कर सकते हैं
सावधानी- विवादों से बचे l
उपाय- भगवान शिव की आराधना करें
सफेद वस्तु या दूध से बनी चीजों का दान करें
शुभ अंक- 2
शुभ रंग -ग्रीन 
लक मीटर-7

8. वृश्चिक राशि
चल-अचल संपत्ति से लाभ होगा
नया कार्य शुरू कर सकते हैं
नई नौकरी और नौकरी में प्रमोशन के योग हैं 
पत्नी से अनबन हो सकती है
स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें
उपाय-हनुमान जी की पूजा करें
लाल वस्त्र का दान करें
शुभ अंक- 4
शुभ रंग- सुर्ख लाल 
लक मीटर- 7

9. धनु राशि
यश, पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी
संतान सुख और पत्नी से प्रेम बढ़ेगा
सरकारी नौकरी और प्रमोशन के योग बन रहे
विदेश यात्रा से धन लाभ होगा
सावधानी  
दिल के बजाय दिमाग निर्णय ले. 
उपाय- गाय को खिचड़ी और दाल की पूड़ी खिलाएं
शुभ अंक- 1
शुभ रंग- हल्का पिंक 
लक मीटर -6

10. मकर राशि
सामाजिक प्रतिष्ठा और यश बढ़ेगा
पत्नी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें
भूमि, भवन का सुख प्राप्त होगा
नए व्यापार से धन लाभ के योग बन  रहा है 
रुका हुआ धन मिलने प्रबल योग है
उपाय-शनिदेव की आराधना करें
शनिवार को शनि मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं
शुभ अंक- 4
शुभ रंग- सफेद 
लक मीटर- 7


11. कुंभ राशि
मेहनत से धन अर्जित करेंगे
घर, वाहन खरीदने का योग बन रहा है 
पिता का आशीर्वाद प्राप्त होगा  
विदेश यात्रा पर जा सकते हैं
अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें
समय बेहद शुभ हैं 
उपाय- हनुमान जी की आराधना करें
शनिवार को लोहे की वस्तु ना खरीदें
शुभ अंक- 4
शुभ रंग - भूरा 
लक मीटर- 7


12. मीन राशि
मेहनत से आर्थिक लाभ होगा
सरकार और राजनीति से लाभ का योग
संतान और माता-पिता का सुख प्राप्त होगा
आय के नए स्रोत बनेंगे
आज समय उत्तम रहेगाl
उपाय-भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करें
शुभ अंक- 3
शुभ रंग -लाल 
लक मीटर -8

aaj ka rashifal tula aaj ka rashifal in hindi Aaj Ka Rashifal न्यूज़ नेशन news nation videos 18 April 2023 news-nation aaj ka rashifal kya hai news nation live
Advertisment
Advertisment
Advertisment