/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/07/article-2-47.jpg)
आज का राशिफल ( Photo Credit : Social Media)
आपका आज का दिन क्या खास लेकर आया है. क्या कुछ नया होने वाला है आपकी जिंदगी में. भाग्य के सितारे किन कामों के होने में दे रहे हैं साथ. किन राशि वाले जातकों के लिए आज सोमवार का दिन है प्रेम विवाह की बातचीत हेतु उत्तम और किन राशी वाले जातकों के गौरी शंकर की पूजा करने से वैवाहिक जीवन में आएगी संपन्नता और कौन से उपाय करने से आप अपने दिन को सफल बना सकते हैं. ये सारी जानकारी आपको दे रहे हैं हमारे ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद त्रिपाठी. तो आइये जानते हैं आज 7 फरवरी का राशिफल.
मेष (Aries): वैवाहिक जीवन में आपकी कामुकता आपके जीवन साथी को कुछ असहज अनुभव कराएगी. प्रेम प्रगाढ़ होता है जब दोनों साथ बैठकर अपने मन की बात कहते हैं. शरीर से अधिक उनके दिल के करीब जाने का प्रयास करें. वैवाहिक जीवन की आंतरिक बातें किसी दूसरे से कहने से बचें अन्यथा जीवनसाथी के क्रोध के पात्र बन सकते हैं.
सावधानी: जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें.
उपाय: भगवान शिव और माता पारवती की अराधना करें.
शुभ अंक: 3
शुभ रंग: केसरिया
लक मीटर: 9
वृषभ (Taurus): यह सप्ताह अपने अंदर के प्रेमी को पहचानने के लिए उत्तम है . परिवार में किसी विवाद के कारण आपका मन कुंठित रहेगा. आपका प्रेम कितना प्रगाढ़ है इसका निर्णय सप्ताह के अंत तक होगा. राहु की नकारत्मकता से बचते हुए अपने जीवनसाथी पर विश्वास करेंगे तो सभी समस्याएं स्वतः समाप्त हो जाएंगी.
सावधनी: लक्ष्य के प्रति केंद्रित होकर कार्य करे.
उपाय: सफेद बस्त्र का दान करें. असहाय को भोजन करावे लाभप्रद रहेगा.
शुभ अंक: 7
शुभ रंग: डार्क नीला
लक मीटर: 8
मिथुन (Gemini): जीवनसाथी की ओर से कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा. सप्ताह के मध्य में कुछ पुराने झगड़े सुलझेंगे, जिससे सबंध और प्रगाढ़ होंगे. जीवनसाथी से थोड़ी बहुत बहस हो सकती है पर उससे कोई बड़ा नुकसान नहीं होगा.
उपाय: जितना हो सके बड़ों की सहायता से अपने जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर बनाने की चेष्टा करें.
शुभ अंक:9
शुभ रंग: लाईट हरा
लक मीटर: 7
कर्क (Cancer): मुश्किलों में साथ दे वो ही तो परफेक्ट जीवनसाथी है, इस पंक्ति को अपनी जिंदगी में चरितार्थ होता देखेंगे. प्रेम विवाह के योग बन रहे हैं अतः विचार न करे और अपने दिल की बात उनसे कह दें. यदि विवाहित हैं तो इस सप्ताह पुनः प्रेम परवान चढ़ेगा और आपको वैवाहिक सुख प्राप्त होगा.
सावधानी: न तो किसी को तनाव दे एवम न तो तनाव ले.
उपाय: किसी गरीब व असहाय को दूध पिलावें एवं वस्त्र दान करें.
शुभ अंक: 4
शुभ रंग: ऑफ व्हाइट
लक मीटर: 8
सिंह (Leo): कोई अनजान चेहरा जीवन में आकर आपको खुशियों से भर देगा. जीवनसाथी यदि आपकी जरूरतों को नहीं समझ पा रहे हैं तो आप खुलकर अपनी बात कहें और संबंधो को बेहतर बनाएं.
सावधानी: मध्यम मार्ग अपनावें
उपाय: दाल भरी पूड़ी गौ शाला में दान करें
शुभ अंक: 5
शुभ रंग: लाल
लक मीटर: 6
कन्या (Virgo): यदि अविवाहित हैं तो सप्ताह के अंत तक किसी खास से मुलाकात हो सकती है. वैवाहिक जीवन में कुछ तनाव रहेगा. किसी रोमांटिक जगह घूमने जा सकते हैं. क्रोध पर काबू रखें अन्यथा इस सप्ताह संबंध टूट भी सकता है.
सावधानी: अपनी योजनायें गुप्त रखे
उपाय: हरा चारा दान एवं गौ शाला में मटर गाय को खिलायें.
शुभ अंक: 3
शुभ रंग: हल्का आसमानी
लक मीटर: 8
तुला (Libra): किसी से प्रेम करते हैं तो दिल की बात कहने से बचना बेहतर होगा अन्यथा निराशा हाथ लग सकती है. विवाहित हैं तो साथ में समय व्यतीत करें. कहीं घूमने का प्लान बन सकता है. याद रखें आप दोनों का साथ महत्वपूर्ण है, जगह नहीं.
सावधानी: आय व्य्य पर नियंत्रण रखें.
उपाय: किसी बुजुर्ग का आशीर्वाद ज़रूर लें.
शुभ अंक: 2
शुभ रंग: नीला
लक मीटर: 8
यह भी पढ़ें: बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को अर्पित करें ये चीज़ें, जीवन से दूर हो जाएंगी सारी समस्याएं
वृश्चिक (Scorpio): इस सप्ताह पुराने झगड़े सुलझेंगे. लव कपल शादी के बंधन में बंध सकते हैं. व्यस्तता के चलते जीवनसाथी को अधिक समय नहीं दे पाएंगे परन्तु सप्ताह के अंत में किसी शुभ समाचार से दिल झूम उठेगा.
सावधानी: लेंन देन करने में सावधानी बरते.
उपाय: माता पारवती और भगवान को पुष्प अर्पण करें.
शुभ अंक: 1
शुभ रंग: केसरिया
लक मीटर: 7
धनु (Sagittarius): एक मजाक जी का जंजाल बन सकता है. पड़ोसी या रिश्तेदार आप दोनों के बीच दरार डालने का प्रयास करेंगे. अपने दिल की बात खुलकर अपने जीवन साथी को बताएं इससे प्यार बढ़ेगा.
सावधानी: पड़ोसियों पर आँख मूंद कर भरोसा न करें.
उपाय: पीला बस्त्र दान करें. गाय को चने भरी पूरी खिलावे
शुभ अंक: 2
शुभ रंग: वैगनी
लक मीटर: 6
मकर (Capricorn): कार्यों की व्यस्तता के कारण अपने जीवनसाथी को अधिक समय नहीं दे पाएंगे जिससे संबंधो में दूरियां बनेंगी. सप्ताह के अंत में कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं इससे संबंध सुधरेंगे.
सावधानी: जीवनसाथी से किसी भी प्रकार के झगड़े से बचें.
उपाय: श्री राधाकृष्णा मंत्र का जाप करें.
शुभ अंक: 4
शुभ रंग: गुलाबी
लक मीटर: 7
कुंभ (Aquarius): इस सप्ताह प्रेम में डूबे रहेंगे. जीवनसाथी से कोई गिफ्ट मिल सकता है जो आपके मन को नई उड़ान देगा. सप्ताह के मध्य में किसी अन्य के कारण आपके संबंध में क्लेश हो सकता है.
उपाय: काली गाय को चारा खिलावें. आज आप शमी का पत्ता आर्पित करे. आपको धन लाभ होगा.
शुभ अंक: 8
शुभ रंग: सीग्रीन
लक मीटर: 8
मीन (Pisces): इस सप्ताह कुछ भावुक रहेंगे परन्तु भावुकता में कुछ ऐसा न बोल दें जिस पर बाद में पछताना पड़े. कोई पुरानी चली आ रही समस्या समाप्त होगी और आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में भी सुधार होगा जिससे प्रेम संबंध में एक नयी ऊर्जा आएगी.
उपाय: पीला बस्त्र सुहागन को दान करें
शुभ अंक: 9
शुभ रंग: पीला
लक मीटर: 9