मुंबई नौका दुर्घटना: लापता यात्री का शव मिला, मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हुई

एक 43 वर्षीय यात्री का शव बरामद किया गया है. वहीं सात वर्षीय लड़के का अभी तक पता नहीं चल सका है. तलाशी अभियान जारी है 

एक 43 वर्षीय यात्री का शव बरामद किया गया है. वहीं सात वर्षीय लड़के का अभी तक पता नहीं चल सका है. तलाशी अभियान जारी है 

author-image
Mohit Saxena
New Update
boat sink

boat sink Photograph: (social media)

नौसेना की नाव एक नौका टकराने के हादसे के बाद से लापता लोगों की तलाश हो रही थी. अब धीरे-धीरे मरने लापता लोगों के शव मिल रहे हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक लापता यात्री का शव गुरुवार को मुंबई के तट से बरामद किया गया. इस दुखद  हादसे में मरने वालों की संख्या अब 14 हो गई है. 43 वर्षीय शख्स उन दो यात्रियों में   से एक था, जो लापता बताया जा रहा था. अभी भी लापता सात वर्षीय लड़के का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान चल रहा है. 

तटरक्षक बल समेत आठ नौकाओं को तैनात किया गया

Advertisment

बुधवार शाम करीब 4 बजे, भारतीय नौसेना की स्पीडबोट यात्री नौका 'नीलकमल' से टकरा गई. ये गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा गुफाओं की ओर जा रही थी. गुरुवार को लापता यात्रियों की तलाश में नौसेना के एक हेलीकॉप्टर और नौसेना और तटरक्षक बल समेत आठ नौकाओं को तैनात किया गया. नौसेना की नाव और नौका पर सवार 113 लोगों में  से 14 लोगों की मौत हो गई. वहीं दो घायल हो गए. 98 को बचा लिया गया. नौसेना स्पीडबोट पर सवार छह लोगों में से केवल दो ही जीवित बचे.

ये भी पढ़ें: घायल सांसदों में मुकेश राजपूत का बीपी बढ़ा, प्रताप सारंगी हृदय रोगी, डॉक्टरों ने दी जानकारी

एक जांच बोर्ड का भी गठन हुआ

भारतीय नौसेना टक्कर के कारणों की जांच कर रही है. इस मामले के तथ्यों को स्थापित करने के लिए एक जांच बोर्ड का भी गठन हुआ है. मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने भी   इस मामले की जांच के आदेश दिये हैं.

नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है. घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना की. फड़नवीस ने घोषणा की कि दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये  और घायलों को 50,000 रुपये देने का वादा किया.

newsnation mumbai Boat Accident boat sink newsnation.in
Advertisment