Haryana - JK Chunav: बीजेपी या कांग्रेस में से किसके सिर सजेगा जीत का ताज? पढ़ें- Poll of Polls
Haryana and J&K poll of polls 2024: हरियाणा में वोटिंग खत्म हो गई. वहीं जम्मू-कश्मीर में पहले ही मतदान हो चुके हैं. दोनों चुनावों पर पोल ऑफ पोल्स के पूर्वानुमानित आंकड़े सामने आ गए हैं.
Haryana and J&K poll of polls 2024: हरियाणा में वोटिंग खत्म हो गई. वहीं जम्मू-कश्मीर में पहले ही मतदान हो चुके हैं. दोनों चुनावों पर पोल ऑफ पोल्स के पूर्वानुमानित आंकड़े सामने आ गए हैं.
Haryana poll of polls 2024: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में किसकी जीत होगी…इस सवाल को लेकर पोल ऑफ पोल्स के पूर्वानुमानित आंकड़े सामने आ गए हैं. ज्यादातर एजेंसियों के सर्वे में हरियाणा में कांग्रेस की वापसी का अनुमान जताया गया है. वहीं, जम्मू-कश्मीर में भी कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को बढ़त मिलने की बात कही है. बीजेपी का भी अच्छा प्रदर्शन रहने का अनुमान जताया गया है. बता दें कि पोल ऑफ पोल्स अन्य एजेंसियों के एग्जिट पोल के आंकड़ों को मिलाकर तैयार किया जाता है.
हरियाणा में आज यानी शनिवार को 90 विधानसभा सीटों मतदान हुए हैं. हरियाणा में 5 बजे तक वोटिंग पर्सेंटेज 61 फीसदी से अधिक रहा है. आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार चुनाव हुआ है. जम्मू-कश्मीर में भी 90 विधानसभा सीटें हैं. जम्मू रिजन में 43 विधानसभा सीटें हैं, जबकि कश्मीर रिजन में 47 विधानसभा सीटें हैं. प्रदेश में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा है. वहीं, बीजेपी, पीडीडी और अन्य दल अकेले चुनावी रण में उतरे हैं.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव पर एजेंसियों के एग्जिट पोल
2019 के चुनाव में हरियाणा में बीजेपी ने 90 विधानसभा सीटों में से 40 सीटों पर जीत दर्ज की थी. पार्टी 6 सीटों से बहुमत से दूर रही. कांग्रेस ने 31 सीटों पर कब्जा किया था. इनके अलावा दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने 10 सीटें जीतीं और किंगमेकर बन गई. शेष सीटें अन्य छोटी पार्टियों और निर्दलीयों ने जीतीं. बीजेपी अपने दम पर सरकार बनाने में असमर्थ थी, इसलिए उनसे जेजेपी के साथ गठबंधन कर लिया और फिर सत्ता पर काबिज हो गई.