logo-image

कांग्रेस को बड़ा झटका, संजय निरूपम बोले- चुनाव प्रचार से दूर रहूंगा, ऐसे ही रहा तो पार्टी छोड़ दूंगा

संजय निरूपम ने कहा, जो लोग राहुल गांधी से जुड़कर चल रहे थे, उनको खत्म करने की साज़िश रची जा रही है. दिल्‍ली में सोनिया गांधी के इर्द-गिर्द रहने वाले पक्षपातपूर्ण तरीके से काम कर रहे हैं.

Updated on: 04 Oct 2019, 11:56 AM

नई दिल्‍ली:

कांग्रेस (Congress) से नाराज संजय निरूपम (Sanjay Nirupam) ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा, मेरे लोकसभा (Lok Sabha Election) क्षेत्र में 6 विधानसभा क्षेत्र हैं. मैं एक टिकट अपने पसंद के उम्मीदवार के लिए चाहता था, लेकिन वो नहीं दिया गया. संजय निरूपम (Sanjay Nirupam) ने कहा, जो लोग राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से जुड़कर चल रहे थे, उनको खत्म करने की साज़िश रची जा रही है. जो सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के मातहत वहां (दिल्ली) काम कर रहे हैं, वो लोग पक्षपातपूर्ण ढंग से काम कर रहे हैं.

संजय निरूपम (Sanjay Nirupam) ने इस दौरान घोषणा की कि वे चुनाव प्रचार से खुद को दूर रखेंगे और सीधा 24 अक्टूबर को ही मिलूंगा. संजय निरूपम (Sanjay Nirupam) ने कहा, बगैर दिमाग लगाए उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए गए हैं. एक-दो जगह छोड़ दें तो हर जगह कांग्रेस (Congress) की जमानत जब्‍त होने जा रही है. संजय निरूपम ने यह भी कहा, अगर यह सिलसिला पार्टी में चलता रहा तो मैं बहुत ज़्यादा दिनों तक नही रह पाऊंगा.