logo-image

मनोज तिवारी के बाद अब स्मृति ईरानी से भिड़े CM केजरीवाल, बोले- महिलाओं ने...

स्मृति ने ट्वीट किया, 'आप क्या महिलाओं को इतना सक्षम नहीं समझते कि वे स्वयं निर्धारित कर सकें कि किसे वोट देना है?

Updated on: 08 Feb 2020, 01:12 PM

नई दिल्ली:

महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर उनकी उस टिप्पणी के लिए निशाना साधा, जिसमें उन्होंने सुझाव दिया था कि महिलाएं मतदान करने को लेकर पुरुषों से चर्चा जरूर करें कि किसे वोट देना सही रहेगा. ईरानी ने ट्विटर पर इस तरह की टिप्पणी करने के उनके इरादों पर सवाल उठाया. स्मृति ने ट्वीट किया, 'आप क्या महिलाओं को इतना सक्षम नहीं समझते कि वे स्वयं निर्धारित कर सकें कि किसे वोट देना है? #MahilaVirodhiKejriwal

स्मृति ईरानी के इस ट्वीट पर सीएम केजरीवाल का जवाब भी सामने आया है. उन्होंने स्मृति ईरानी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा, 'स्मृति जी, दिल्ली की महिलाओं ने किसे वोट देना है ये तय कर लिया है और पूरी दिल्ली में इस बार अपने परिवार का वोट महिलाओं ने ही तय किया है. आखिर घर तो उन्हें ही चलाना होता है'

बता दें, इससे पहले सीएम केजरीवाल ने मनोज तिवारी के बयान पर पलटवार किया था. उन्होंने कहा था, जब से मैंने एक TV चैनल पे हनुमान चालीसा पढ़ा है, बीजेपी वाले लगातार मेरा मज़ाक़ उड़ा रहे हैं. कल मैं हनुमान मंदिर गया. आज बीजेपी नेता कह रहे हैं कि मेरे जाने से मंदिर अशुद्ध हो गया. ये कैसी राजनीति है? भगवान तो सभी के हैं. भगवान सभी को आशीर्वाद दें, भाजपा वालों को भी. सबका भला हो

इससे पहले, केजरीवाल ने कड़ी सुरक्षा के बीच राजपुरा ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी में अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. मतदान के बाद, आप के राष्ट्रीय संयोजक ने एक ट्वीट में कहा, 'सभी को जाकर अपना वोट डालना चाहिए. यह किसी भी पार्टी के लिए हो सकता है, लेकिन सभी को मतदान करना चाहिए. मैं विशेष रूप से महिलाओं से बाहर निकलने और मतदान करने का आग्रह करता हूं. कभी-कभी ऐसा होता है कि महिलाएं घर पर रहती हैं और वोट नहीं डालती हैं. किसी को भी आज घर पर नहीं होना चाहिए.'

बता दें, दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. वोटों की गिनती 11 फरवरी को होगी.