.

मलाला को पाकिस्तान की हिंदू लड़कियों के बारे में बोलना चाहिए : बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन

मलाला को अपने देश की हिंदू लड़कियों के बारे में बोलना चाहिए

News Nation Bureau
| Edited By :
04 Apr 2019, 04:35:13 PM (IST)

नई दिल्ली:

बांग्लादेश (Bangladesh) की प्रसिद्ध और विवादास्पद लेखिका तसलीमा नसरीन (Taslima Nasrin) ने अपने ट्विटर अकाउंट से मलाला यूसूफ़जई (Malala Yousafzai) को ट्वीट कर नसीहत दी है. तसलीमा ने ट्वीट में कहा, 'मलाला को अपने देश की हिंदू लड़कियों के बारे में बोलना चाहिए, जिनका अपहरण, बलात्कार और इस्लाम में धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जा रहा है. विश्व नेता उसकी बात सुनते हैं. अगर वह चाहें तो पाकिस्तान की अल्पसंख्यक लड़कियों की पीड़ा को कम कर सकती है.'

यह भी पढ़ें- #MeToo Campaign: तस्लीमा भी हो चुकी हैं यौन शोषण की शिकार, NEWS NATION पर की कईं बातें

तसलीमा ने आगे कहा, मुझे आश्चर्य है कि वह इस मुद्दे पर चुप क्यों है. मलाला एक सुपर स्मार्ट लड़की बन रही हैं. वह ऑक्सफोर्ड में पढ़ती है. उसकी ड्रेस बदल रही है. वह अब सलवार के बजाय टाइट जींस पहनती है, ब्रिटिश उच्चारण के साथ अंग्रेजी बोलने की कोशिश करती है.

Malala is becoming a super- smart girl. She studies at Oxford.Her dress is changing. She now wears tight jeans instead of salwars, wears ornaments,tries to speak english with british accent. Now time for her to remove her veil& stop saying bismillahir rahmanir..before her speech.

— taslima nasreen (@taslimanasreen) April 3, 2019

यह भी पढ़ें- सोनम कपूर ने पिता अनिल कपूर के लिए कही ये बड़ी बात

तसलीमा ने आगे कहा कि अब वो वक्त आ गया है जब मलाला को उसके भाषण से पहले बिस्मिल्लाह-हिर्रहमा-निर्रहीम कहना बंद कर देना चाहिए और अपने हिजाब को हटा देना चाहिए.

#MeToo Campaign: तस्लीमा भी हो चुकी हैं यौन शोषण की शिकार, देखें VIDEO