.

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस सलमान ने कहा- आतंकवाद के खात्मे तक जारी रहेगी जंग

आतंकवाद को खत्म करने का आह्वान करते हुए सलमान ने कहा, 'अब इस गठबंधन के जरिए आतंकवाद को खत्म करने के लिए आज से ही संघर्ष किया जाएगा।'

News Nation Bureau
| Edited By :
27 Nov 2017, 06:13:08 AM (IST)

highlights

  • 'बीते कुछ सालों में आतंकवाद हम सभी देशों के भीतर पैर पसार चुका है। इसकी वजह आपस में समन्वय न होना है: सलमान
  • गठबंधन में शामिल 41 देशों के रक्षा मंत्रियों की यह पहली बैठक थी, इसे 'पैन-इस्लामिक यूनिफाइड फ्रंट' भी कहा जाता है
  • सुन्नी बहुसंख्यक देशों की सूची में सऊदी अरब का कट्टर प्रतिद्वंद्धी देश ईरान और सीरिया इसका हिस्सा नहीं है

नई दिल्ली:

रियाद में रविवार को इस्लामिक आतंकवाद विरोधी गठबंधन में शामिल 40 मुस्लिम देशों के अधिकारियों की बैठक के दौरान सऊदी अरब के ताकतवर क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कहा, 'दुनिया से आतंकवाद के खात्मे तक हमारी जंग जारी रहेगी।'

सऊदी अरब के रक्षा मंत्री की भी बागडोर संभाल रहे मोहम्मद बिन सलमान ने कहा, 'बीते कुछ सालों में आतंकवाद हम सभी देशों के भीतर पैर पसार चुका है। इसकी वजह आपस में समन्वय न होना है।'

आतंकवाद को खत्म करने का आह्वान करते हुए सलमान ने कहा, 'अब इस गठबंधन के जरिए आतंकवाद को खत्म करने के लिए आज से ही संघर्ष किया जाएगा।'

गौरलतब है कि गठबंधन में शामिल 41 देशों के रक्षा मंत्रियों की यह पहली बैठक थी। इस गठबंधन को 'पैन-इस्लामिक यूनिफाइड फ्रंट' भी कहा जाता है। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस सलमान के नेतृत्व में इस गठबंधन का ऐलान 2015 में किया गया था।

आतंकवाद के खिलाफ बने इस संगठन में मुस्लिम बहुलता वाले मिस्त्र, यूएई, अफगानिस्तान, बहरीन, सोमालिया, लीबिया, यमन, युगांडा, और तुर्की जैसे देशों को शामिल किया गया है।

और पढ़ें: 'पाक के न्यूक हथियारों से छिड़ सकता है परमाणु युद्ध'

सुन्नी बहुसंख्यक देशों की सूची में सऊदी अरब का कट्टर प्रतिद्वंद्धी देश ईरान और सीरिया इसका हिस्सा नहीं हैं।

बता दें सऊदी सत्ता में मोहम्मद बिन सलमान के दूसरे नंबर पर पहुंचने के साथ ही वहां की राजनीति में भी काफी बदलाव देखने को मिले हैं।

इससे पहले काले धन पर बड़ा खुलासा करते हुए सऊदी अरब के प्रिंस ने कहा था कि भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत गिरफ्तार हुए 95 फीसदी लोगों ने अपनी काली कमाई सरकार को लौटाने की पेशकश की है।

और पढ़ें: PHOTOS VIRAL: मुंबई में जहीर-सागरिका की शादी का ग्रैंड रिसेप्शन आज