.

अफगानिस्तान में यात्री विमान हुआ क्रैश, 110 यात्री थे सवार

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, एरियाना अफगान एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है.

27 Jan 2020, 06:39:13 PM (IST)

नई दिल्ली:

सोमवार को अफगानिस्तान में एक यात्री विमान क्रैश हो गया. पूर्वी गजनी प्रांत में सोमवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर यह हादसा हुआ. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, एरियाना अफगान एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. जिस इलाके में विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, वह तालिबान के नियंत्रण में है. फिलहाल, हादसे में मारे गए लोगों की जानकारी नहीं है.

यह भी पढ़ें- सिलेंडरों से भरे ट्रक में लगी आग, हवा में कई किलोमीटर ऊपर उड़े जानलेवा टूटे टुकड़े

विमान में सवार थे 110 लोग

अफगानिस्तान की न्यूज एजेंसी एरियाना के मुताबिक, हेरात हवाई अड्डे के कंट्रोल टॉवर के अधिकारियों का कहना है कि विमान एरियाना अफगान एयरलाइंस का था. इसमें 110 लोग सवार थे.

गजनी प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता आरिफ नूरी ने कहा, देह याक जिले में स्थानीय समयानुसार 1.10 बजे विमान हादसे का शिकार हुआ. यह इलाका तालिबान के नियंत्रण में है. दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पूरा गजनी प्रांत पहाड़ी इलाका है जो हिंदूकुश की तलछटी में बसा है. ठंड के दिनों में यहां कड़ाके की सर्दी पड़ती है और मौसम भी ज्यादातर खराब रहता है.