.

NASA का Mars 2020 मिशन लॉन्च, मंगल पर हेलिकॉप्टर उड़ाने की पूरी तैयारी

फ्लोरिडा के केप कनेवरल में केनेडी स्पेस सेंटर से अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का मिशन Mars 2020 लॉन्च हो गया है.

News Nation Bureau
| Edited By :
30 Jul 2020, 06:25:12 PM (IST)

नई दिल्‍ली:

फ्लोरिडा के केप कनेवरल में केनेडी स्पेस सेंटर से अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) का मिशन Mars 2020 लॉन्च हो गया है. इस मिशन में मंगल की सतह पर Perserverance रोवर को भेजा जा रहा है. यह रोवर अपने मिशन के दौरान नासा के सतह पर पुराने जीवन की जानकारी एकत्रित करेगा. साथ ही मंगल की सतह से यह रोवर पत्थर और मिट्टी को धरती पर लेकर आएगा.

यह भी पढ़ेंःSushant Suicide Case : सुब्रमण्यम स्वामी ने फिर लिखा पीएम को पत्र, ED और NIA को जांच सौंपने की मांग की

ग्रीष्म काल 2020 का तीसरा और अंतिम अंतरिक्ष यान मंगल ग्रह पर जाने को तैयार है. नासा कार के आकार का छह पहियों वाला रोवर भेजेगा जिसका नाम ‘पर्सवीरन्स’ है, जो ग्रह से पत्थर के नमूने धरती पर लाएगा जिनका अगले एक दशक में विश्लेषण किया जाएगा. चीन और संयुक्त अरब अमीरात मानवरहित अंतरिक्षयानों को लाल ग्रह पर भेज चुके हैं. अब तक के सबसे व्यापक प्रयास में सूक्ष्मजीवों के जीवन के निशान तलाशने और भविष्य के अंतरिक्ष यात्रियों के लिए संभावनाओं की तलाश की जाएगी.

सबसे पहले यूएई के अंतरिक्षयान ‘अमल’ ने जापान से उड़ान भरी थी. इसके बाद चीन का एक रोवर और ऑर्बिटर मंगल पर भेजा गया, इस मिशन का नाम ‘तियानवेन-1’ है. प्रत्येक अंतरिक्षयान को अगले फरवरी में मंगल तक पहुंचने से पहले 48.30 करोड़ किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करनी होगी. इस अभूतपूर्व प्रयास में कई प्रक्षेपण और अंतरिक्ष यान शामिल होंगे, जिसकी लागत आठ अरब डॉलर है.

यह भी पढ़ेंः US का दावा- पिछले दो दशक में भारत-चीन अमीर हुए, लेकिन नहीं उठाना चाहते ये जिम्मेदारी 

नासा प्रशासक जिम ब्रिडेन्स्टाइन ने कहा कि हमें नहीं पता की वहां जीवन है या नहीं, लेकिन हम यह जानते हैं कि इतिहास में एक समय था जब मंगल रहने योग्य था. केवल अमेरिका मंगल तक अपना अंतरिक्षयान सफलतापूर्व पहुंचा पाया है. वह 1976 में वाइकिंग्स से शुरुआत करके आठ बार ऐसा कर चुका है. नासा के इनसाइट और क्यूरियोसिटी इस समय मंगल पर हैं. छह अन्य अंतरिक्ष यान केंद्र से ग्रह का अध्ययन कर रहे हैं। इनमें से तीन अमेरिका, दो यूरोप और एक भारत का है.