.

इजरायल ने याद की भारत की दोस्ती, कहा- तेरे जैसा यार कहां...

भारत के फिलहाल कई देशों के साथ अच्छे संबंध है. इनमें से एक देश इजरायल भी है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याबू और भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के बीच दोस्ती जगजाहिर है.

News Nation Bureau
| Edited By :
02 Aug 2020, 03:33:49 PM (IST)

नई दिल्ली:

भारत के फिलहाल कई देशों के साथ अच्छे संबंध है. इनमें से एक देश इजरायल भी है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याबू और भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के बीच दोस्ती जगजाहिर है. इसी दोस्ती को सेलिब्रेट करते हुए भारत में इजरायल के दूतावास ने भारत को हैप्पी फ्रेंडशिप डे विश किया है.

इजरायल के दूतावाज ने बॉलीवुड के गाने की धुन 'तेरे जैसा यार कहां' पर एक वीडियो ट्वीटर पर पोस्ट की है और भारत को फ्रेंडशिप जे विश किया है. इस वीडियो में भारत-इजरायल की दोस्ती दिखाई गई है.इसके अलावा अमेरिका ने भी भारत को फ्रेंडशिप डे की बधाई दी है.

यह भी पढ़ें: गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया राहुल गांधी पर पलटवार, कहा- विधायकों को बंद करके रखना...

Happy #FriendshipDay. #USIndiaDosti🇺🇸🇮🇳 pic.twitter.com/do1FRoYcef

— U.S. Embassy India (@USAndIndia) August 2, 2020

यह भी पढ़ें: चीनी कंपनियां, एप के बाद अब मोदी सरकार की निगाहें इस पर, चीन को फिर लगेगा झटका

बता दें, नेतन्याहू और पीएम मोदी के बीच दोस्ती का रिश्ता काफी पुराना है. दोनों की ये दोस्ती समय-समय पर देखने को भी मिलती रहती है. नेतन्याहू और पीएम मोदी की ये दोस्ती एक बार तब देखने को मिली थी जब पीएम मोदी इजरायल दौरे पर गए थे और नेतन्याहू प्रोटोकॉल तोड़कर उनको रिसीव करने पहुंच गए थे