.

पेरिस समझौता: ट्रंप ले सकते हैं यू-टर्न, दोबारा शामिल होने की उम्मीद

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड टंप ने बुधवार को कहा कि अमेरिका वैश्विक पेरिस जलवायु समझौते में दोबारा शामिल हो सकता है। अमेरिका पिछले साल ही इस समझौते से अलग हो गया था।

IANS
| Edited By :
11 Jan 2018, 12:15:47 PM (IST)

वॉशिंगटन:

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड टंप ने बुधवार को कहा कि अमेरिका वैश्विक पेरिस जलवायु समझौते में दोबारा शामिल हो सकता है। अमेरिका पिछले साल ही इस समझौते से अलग हो गया था।

ट्रंप ने नॉर्वे में वहां की प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग के साथ संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'हम दोबारा इस समझौते में शामिल हो सकते हैं।' हालांकि, ट्रंप ने कहा कि पेरिस समझौता एक खराब समझौता है और यह अमेरिका के लिए अनुचित है।

अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने 2015 में पेरिस समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, जिसका उद्देश्य बढ़ रहे वैश्विक तापमान को दो डिग्री सेल्सियस से नीचे बनाए रखना है।

ट्रंप ने कहा, 'पेरिस समझौते से हमारी प्रतिस्पर्धी धार कम हो जाएगी और हम यह होने नहीं देंगे। मैं ऐसा होने नहीं दूंगा।'

ट्रंप के इन शब्दों से हालांकि पता चलता है कि अमेरिका पेरिस समझौते को लेकर एक साल पहले के अपने रुख पर कायम है।

और पढ़ें: अमेरिका ने जारी की नई ट्रेवल एडवाइजरी, भारत लेवेल 2 पर