.

'भूतों' के डर से ब्राजील राष्ट्रपति ने छोड़ा अपना घर: रिपोर्ट

भूतों के चलते किसी राष्ट्रपति ने घर छोड़ दिया है, ऐसा अपने आप में पहली बार सुनने को मिला।

News Nation Bureau
| Edited By :
12 Mar 2017, 02:51:05 PM (IST)

नई दिल्ली:

वैसे तो भूत-प्रेतों की कई कहानी आपने सुनी होगी। पर भूतों के चलते किसी राष्ट्रपति ने घर छोड़ दिया है, ऐसा अपने आप में पहली बार सुनने को मिला। ब्राजील के राष्ट्रपति मिशेल टेमेर अपना अधिकारिक घर छोड़ दिया।

इसे भी पढ़े: ब्राजील में बंजी जंपिंग के दौरान गई एक शख्स की जान, देखें VIDEO

 

ब्राजील के एक साप्ताहिक समाचार पत्र के अनुसार, राष्ट्रपति ने एल्वोरेडा पैलेस छोड़ दिया है और वह अपनी पत्नी और सात साल के बेटे के साथ उपराष्ट्रपति आवास में रहने चले गए हैं। आपको बता दें कि ब्राजील का राष्ट्रपति आवास को ब्राजील के वास्तुकार ऑस्कर नाइमेयर ने किया था।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक राष्ट्रपति मिशेल टेमेर ने कहा कि बुरी आत्माओं और भूतों के कारण उन्हें ब्राजील की राजधानी में स्थित अपने आधिकारिक घर को छोड़ना पड़ रहा है। टेमर ने कहा कि उन्हें यहां कुछ अजीब सा लगता है, मैं यहां सो नहीं पाता हूं, यहां पर ऊर्जा नहीं मिलती है।

ग्लोबो अखबार की एक खबर के अनुसार, मार्केला टेमर ने बुरी आत्माओं को भगाने के लिए एक पादरी को भी यहां बुलाया था लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ।