.

जनरल बाजवा ने कहा, कश्मीर, एनएसजी के मुद्दे पर चीन का कर्जदार है पाकिस्तान

बाजवा ने कहा हमारी सेना कश्मीर मुद्दे, परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह के विस्तार को लेकर चीन के तरफ से लगातार समर्थन का कर्जदार है।

News Nation Bureau
| Edited By :
02 Aug 2017, 05:34:49 AM (IST)

highlights

  • पाकिस्तानी सेना प्रमुख का बयान, चीन का कर्जदार है पाकिस्तान
  • चीन के तरफ से आयोजित समारोह में बोल रहे थे बाजवा

 

नई दिल्ली:

पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने पाकिस्तान को चीन का कर्जदार बताया है। उन्होंने कहा, 'हमारी सेना कश्मीर मुद्दे, परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह और शंघाई सहयोग संगठन के विस्तार को लेकर चीन के तरफ से लगातार समर्थन का कर्जदार है।'

बाजवा ने चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के 90वें स्थापना दिवस के लिए रावलपिंडी में आयोजित एक समारोह में कहा, 'यह परस्पर विश्वास, सम्मान, समझ और सहयोग पर आधारित संबंध हैं।'

समारोह के दौरान बाजवा ने कहा, 'चाहे वह परमाणु आपूतर्कर्तिा समूह को बढ़ाना हो, कश्मीर मुद्दा हो या शंघाई सहयोग संगठन में पाकिस्तान की पूर्ण सदस्यता का पाकिस्तान सभी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपने रुख के समर्थन के लिए चीन का कर्जदार है।'

इसे भी पढ़ेंः आतंकी हाफिज सईद 2 महीने और रहेगा नजरबंद, जनवरी में हुआ था कैद

चीनी दूतावास के तरफ से सोमवार को चीनी सेना के लिए रावलपिंडी में आयोजित समारोह में बाजवा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। बाजवा ने कहा कि द्विपक्षीय संबंधों से चीन और पाकिस्तान दोनों को लाभ हुआ है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें