logo-image

आतंकी हाफिज सईद 2 महीने और रहेगा नजरबंद, जनवरी में हुआ था कैद

जमात-उद-दावा (जेयूडी) प्रमुख और मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की नजरबंदी 2 और महीने के लिए बढ़ा दी गई है।

Updated on: 01 Aug 2017, 02:03 PM

नई दिल्ली:

जमात-उद-दावा (जेयूडी) प्रमुख और मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की नजरबंदी 2 और महीने के लिए बढ़ा दी गई है।

पंजाब सरकार ने शांति व सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों में शामिल होने को लेकर सईद तथा चार अन्य नेताओं को इसी साल 31 जनवरी को नजरबंद कर दिया था। जिसके बाद से अभी तक हाफिज सईद नजरबंद है।

पंजाब सरकार की तरफ से 28 जुलाई को जारी किये गए अधिसूचना के अनुसार, सईद को 2 और महीने के लिए नजरबंद रखा जाएगा।

अधिसूचना के मुताबिक सईद और चार अन्य (अब्दुल्ला उबैद, मलिक जफर इकबाल, अब्दुल रहमान आबिद और काजी आसिफ हुसैन) की हिरासत अवधि की मियाद 27 जुलाई को खत्म हो रही थी।

और पढ़ें: 'अय्याश' लश्कर कमांडर अबु दुजाना ढेर, महिलाओं के लिए बन गया था खतरा