.

'प्लेबॉय' फाउंडर ह्यूग हेफनर का अमेरिका में हुआ निधन, कई दिनों से थे बीमार

बीते दिनों से बीमार चल रहे मशहूर एडल्ट मैगजीन 'प्लेब्वॉय' के संस्थापक ह्यू हेफनर का निधन हो गया। 91 वर्ष के हेफनर को 'हेफ' के नाम से भी जाना जाता है।

IANS
| Edited By :
28 Sep 2017, 11:19:31 AM (IST)

नई दिल्ली:

बीते दिनों से बीमार चल रहे मशहूर एडल्ट मैगजीन 'प्लेब्वॉय' के संस्थापक ह्यू हेफनर का निधन हो गया। 91 वर्ष के हेफनर को 'हेफ' के नाम से भी जाना जाता है।

CNN ने प्लेबॉय के हवाले से बताया कि हेफनर का बुधवार रात निधन हो गया।

हेफनर ने 1953 में 600 डॉलर के साथ प्लेबॉय शुरू की थी और जल्द ही इस मैगजीन को अरबों डॉलर के साम्राज्य के तौर पर खड़ा कर दिया था।

1970 के दशक में जब यह मैगजीन अपने स्वर्णिम दौर में थी, उस समय प्लेबॉय के टीवी शो, जैज फेस्टिवल और प्लेबॉय क्लब हुआ करते थे, जहां कॉकटेल वेट्रेस नकली खरगोश के कान लगाए ग्राहकों को आकर्षित करती थीं।

और पढ़ें: अर्जुन रामपाल के बहनोई की बढ़ी मुश्किलें, सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार

इतिहास में उनकी कंपनी प्लेब्वॉय को सबसे ज्यादा मशहूर अमेरिकी ग्लोबल ब्रैंड में गिना जाता है।

हेफनर ने सीएनएन को दिए एक साक्षात्कार में कहा था, 'मैं चाहूंगा कि मुझे ऐसे शख्स के तौर पर याद रखा जाए, जिसने सकारात्मक तरीके से दुनिया में बदलाव किया और समाज की यौैन भावना में बदलाव लेकर आया।'

उन्होंने कहा, 'मैं एक बच्चा हूं जिसने सपना देखा और इसे साकार किया।'

और पढ़ें: रूस में मधुर भंडारकर और हेमा मालिनी को किया जाएगा सम्मानित