.

चुनाव हारने के बाद फूट-फूटकर रोईं सोनाली फोगाट, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

हरियाणा चुनाव में सोनाली फोगाट को 27.78 फीसदी वोट मिले हैं जबकि कुलदीप को 51.7 फीसदी वोट मिले हैं.

25 Oct 2019, 03:12:30 PM (IST)

नई दिल्ली:

हरियाणा विधानसभा चुनावों के नतीजों में आदमपुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और टिक डॉक स्टार सोनाली फोगाट हार गई है. उन्हें कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नौई ने हराया. सोनाली फोगाट की हार के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो फूट-फूटकर रोती नजर आ रही है. लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं. हालांकि ये वीडियो चुनाव से पुराना है लेकिन लोग इसे ये कहते हुए शेयर कर रहे हैं कि चुनवों में हारने के बाद सोनाली फोगाट फूट-फूट कर रो रही हैं.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में मरीजों से पैसे वसूले जा रहे, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का बड़ा बयान

बता दें, हरियाणा चुनाव में सोनाली फोगाट को 27.78 फीसदी वोट मिले हैं जबकि कुलदीप को 51.7 फीसदी वोट मिले हैं.

सोनाली फोगाट टिकटॉक पर काफी फेमस है. उनके एक लाख से ज्यादा फोलोअर्स है. उनकी पॉप्यूलारिटी को देखते हुए बीजेपी ने उन्हें टिकट दिया था. लेकिन इन चुनावों में वो बुरी तरह हार गई हैं जिसके बाद अब लोग उन्ही की वीडियो से उनका दर्द बयां कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: हरियाणा (Haryana) में कांग्रेस (Congress) भी सरकार बनाने के लिए मारेगी हाथ-पांव

देखें लोगों के मजेदार ट्वीट्स

Meanwhile, in the world of TikTok!

First reaction of Sonali Phogat after her results!#IndiansWithCongress #HaryanaAssemblyPolls pic.twitter.com/D3k2km8SS4

— Sanjay विश्वकर्मा (@SanjayV_INC) October 24, 2019

BJP candidate from Adampur Sonali Phogat thanked the party for believing in her 'tik tok' videos and gave a statement post defeat#AssemblyElections2019 pic.twitter.com/1s5WMrX989

— Dr Pooja Tripathi (@Pooja_Tripathii) October 24, 2019

#TikTok video of #SonaliPhogat is being viral after She lost Election.. pic.twitter.com/UKs3u8yehF

— saurabh srivastava (@saurabhsriLive) October 24, 2019

Sonali phogat after the election results. pic.twitter.com/0RZJWXcsUE

— Khushboo (@Khush_boozing) October 25, 2019

First Reaction of BJP Candidate #SonaliPhogat after Haryana Assembly Elections Result. #HaryanaAssemblyElections2019 pic.twitter.com/sq3yQH5P2m

— Arjun Mehar (@Arjun_Mehar) October 24, 2019